जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र में स्थित कार्यालय में टाटा स्टील के यूसीआईएल जुस्को में कार्यरत एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि वर्क लोड के करण आत्महत्या कर रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
जमशेदपुर के टाटा स्टील यूआईएसएल में कार्यरत 54 वर्षीय ओम प्रकाश नाम के एक कर्मचारी ने गोलमुरी स्थित कार्यालय में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि कार्यालय के अन्य कर्मचारोयों को जब इसकी जानकारी मिली तो तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी. इधर, यह घटना की खबर आग की तरह फैल गई. सूचना मिलने पर यूनियन के नेता और यूसीआईएल के कई अधिकारी घटना स्थल पहुंचे. पुलिस जांच के दौरान मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने अधिक काम का प्रेशर होने के कारण यह कदम उठाने का जिक्र किया गया.
बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले पूर्व कार्यालय में मौजूद बाकी कर्मचारियों को उन्होंने किसी बहाने बाहर भेज दिया था. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में गोलमुरी थाना के पुलिस अधिकारी बिनोद ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. मृतक की जेब से लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने मौत का कारण वर्क लोड बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: लातेहार में राइफल सफाई के दौरान मिस फायर से जवान की मौत, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: गोड्डा एसपी ऑफिस में पोस्टेड महिला पुलिसकर्मी की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस