ETV Bharat / state

राजा की हत्या करने वाले छह अपराधियों को जमशेदपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, लेडिस कॉर्नर में घुसकर मार दी थी गोली - Raja Murder Case

Jamshedpur Police arrested six criminals. जमशेदपुर पुलिस ने राजा हत्याकांड में शामिल आधा दर्जन अपराधियों को धर दबोचा है. अपराधियों ने दो फरवरी को मानगो में एक लेडिस कॉर्नर में घुसकर राजा नामक शख्स की हत्या कर दी थी.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-February-2024/jh-eas-02-mango-hatyakand-grifatar-rc-jh10004_05022024190839_0502f_1707140319_838.jpg
Jamshedpur Police
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2024, 9:11 PM IST

जमशेदपुरः राजा हत्याकांड में जमशेदपुर पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त स्कूटी, बाइक, छह मोबइल और खोखा बरामद किया है. दरअसल, तीन दिन पहले मानगो के पोस्ट ऑफिस रोड में एक लेडीज कॉर्नर में घुस कर अपराधियों ने गोली मार एक युवक की हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान राजा के रूप में की गई थी. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.


हत्याकांड के बाद राजा के पिता ने दर्ज कराई थी प्राथमिकः इस हत्याकांड में मृतक राजा के पिता राम प्रवेश सिंह ने धारा-302/120बी/34 भादवि और 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें बलविंदर सिंह सिद्ध उर्फ बलविंदर सिंह उर्फ गोलु ,अभिषेक कुमार सिंह उर्फ लाड, आकाश कुमार उर्फ बाबा बच्चा, सुनील कुमार ठाकुर, इन्द्रजीत सिंह उर्फ इन्दर, मोलाय संतरा उर्फ मलाई संतरा को नामजद अभियुक्त बनाया था.

दो फरवरी को राजा की हुई थी हत्याः बता दें कि 2 फरवरी 2024 को मानगो के बैकुंठनगर रोड नबंर तीन के रहने वाले राजा सिंह की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर दी थी. अपराधियो ने इस घटना को अंजाम मानगो के पोस्ट ऑफिस रोड में एक लेडीज कॉर्नर में दिया था. क्योंकि जब अपराधी राजा का पीछा कर रहे थे, तब राजा अपनी जान बचाने के उद्देश्य से लेडिस कॉर्नर में घुसकर छुप गया था, लेकिन अपराधियों की नजर उसपर पड़ गई और अपराधियों ने लेडिस कॉर्नर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें-

जमशेदपुरः राजा हत्याकांड में जमशेदपुर पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त स्कूटी, बाइक, छह मोबइल और खोखा बरामद किया है. दरअसल, तीन दिन पहले मानगो के पोस्ट ऑफिस रोड में एक लेडीज कॉर्नर में घुस कर अपराधियों ने गोली मार एक युवक की हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान राजा के रूप में की गई थी. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.


हत्याकांड के बाद राजा के पिता ने दर्ज कराई थी प्राथमिकः इस हत्याकांड में मृतक राजा के पिता राम प्रवेश सिंह ने धारा-302/120बी/34 भादवि और 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें बलविंदर सिंह सिद्ध उर्फ बलविंदर सिंह उर्फ गोलु ,अभिषेक कुमार सिंह उर्फ लाड, आकाश कुमार उर्फ बाबा बच्चा, सुनील कुमार ठाकुर, इन्द्रजीत सिंह उर्फ इन्दर, मोलाय संतरा उर्फ मलाई संतरा को नामजद अभियुक्त बनाया था.

दो फरवरी को राजा की हुई थी हत्याः बता दें कि 2 फरवरी 2024 को मानगो के बैकुंठनगर रोड नबंर तीन के रहने वाले राजा सिंह की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर दी थी. अपराधियो ने इस घटना को अंजाम मानगो के पोस्ट ऑफिस रोड में एक लेडीज कॉर्नर में दिया था. क्योंकि जब अपराधी राजा का पीछा कर रहे थे, तब राजा अपनी जान बचाने के उद्देश्य से लेडिस कॉर्नर में घुसकर छुप गया था, लेकिन अपराधियों की नजर उसपर पड़ गई और अपराधियों ने लेडिस कॉर्नर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें-

जमशेदपुर में दिनदहाड़े गोलीबारी, लेडिज कॉर्नर में घुसकर युवक को मारी गोली

सिदगोड़ा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, वारदात के बाद आरोपी फरार

जमशेदपुर में चाकूबाजी, अपराधियों ने युवक पर चाकू से किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.