जैसलमेर. जिले के भणियाणा के पत्रकार हीरालाल मेगवाल के साथ गत दिनों बोलेरो कैंपर सवार बदमाशों द्वारा मुकदमा वापस लेने की धमकी देकर लोहे के सरियों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर घटना के मुख्य साजिशकर्ता व उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है.
जैसलमेर. जिले की मेड़वा-उचपदरा रोड पर बाइक से जा रहे जैसलमेर के भणियाणा के पत्रकार हीरालाल मेगवाल के साथ हुई मामपीट मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि गत दिनों बोलेरो कैंपर सवार बदमाशों द्वारा मुकदमा वापस लेने की धमकी देकर लोहे के सरियों से हीरलाल के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर घटना के मुख्य साजिशकर्ता 42 वर्षीय हरिसिंह चारण पुत्र सुजान दान निवासी मेडवा एवं रेकी करने और घटना में शामिल आरोपी 23 वर्षीय धाकड़ उर्फ सागर खान पुत्र बरकत खान निवासी झलारिया थाना भणियाणा जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें: बसेड़ी में हुई लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, वारदात करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 12 मई की रात सीएचसी भणियाणा में पीड़ित शख्स हीरालाल ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि रात करीब 8:00 बजे वह अपनी बाइक पर मेडवा से अपने गांव उचपदरा जा रहा था. रास्ते में एक बोलेरो कैंपर गाड़ी में आए 25 से 30 साल के चार-पांच अज्ञात युवकों ने उसे रुकवाया और हरिसिंह पुत्र सूजान दान चारण वाला मुकदमा वापस लेने की धमकी दी. बदमाशों ने लोहे के सरिए से उसके साथ गंभीर तरीके से मारपीट की जिससे उसके सिर हाथ व पैर में गंभीर चोट आईं. इसके बाद आरोपी उसे मरा समझ कर अपनी गाड़ी लेकर भाग गए. यह मारपीट हरिसिंह ने अपने रिश्तेदारों के साथ षडयंत्र रचकर करवाई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के निर्देशन एवं सीओ भवानी सिंह के नेतृत्व में गठित एसएचओ भणियाणा देवाराम एसएचओ फलसुण्ड ओमप्रकाश एवं सीओ कार्यालय के हेड कांस्टेबल कमल सिंह की टीम द्वारा मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं एवं डीसीआरबी के हेड कांस्टेबल भीमराव सिंह की तकनीकी सहायता से घटना का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी चौधरी ने बताया कि घटना के मुख्य साजिशकर्ता हरिसिंह को पुलिस ने जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. वहीं पीड़ित शख्स की रेकी कर घटना के समय आरोपियों के साथ देने के आरोपी धाकड़ उर्फ सागर खान को भी गिरफ्तार किया गया है.