ETV Bharat / state

'बागी विधायकों ने BJP के लिए दी है कुर्बानी, भाजपा में मिलेगा पूरा सम्मान, टिकट देने पर फैसला करेगा हाईकमान' - Himachal Political Crisis

Jairam Thakur On Congress rebel MLAs: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के 6 बागी नेता और पूर्व विधायकों के भाजपा में शामिल होने के साफ संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा राज्यसभा चुनाव में इन विधायकों ने भाजपा के लिए कुर्बानी दी है. इन लोगों का बीजेपी में पूरा सम्मान होगा. इनके बीजेपी में आने पर टिकट देने को लेकर हाईकमान विचार करेगा.

Jairam Thakur On Congress rebel MLAs
जयराम ठाकुर का बागी विधायकों पर बयान
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 4:57 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 5:11 PM IST

जयराम ठाकुर का बागी विधायकों पर बयान

शिमला: कांग्रेस के 6 बागी जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसको लेकर स्पष्ट संकेत दिए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस के सभी छह बागियों को भाजपा में पूरा सम्मान मिलेगा. राज्यसभा चुनावों में इन विधायकों ने भाजपा के लिए बहुत बड़ी कुर्बानी दी है और अपनी विधायकी तक को दांव पर लगाया है.

6 बागी विधायकों के बीजेपी में जाने के संकेत: जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की स्थिति में उन्हें टिकट देने का फैसला पार्टी हाईकमान करेगी. हाईकमान इन बागी विधायकों को भाजपा में शामिल करने पर विचार कर रही है. जल्द ही इसको लेकर निर्णय लिया जाएगा. बागियों के भाजपा में आने से पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई परेशानी नहीं होगी.

'सीएम सुक्खू की कार्यशैली से कोई भी सुखी नहीं': जयराम ठाकुर ने कहा राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस की हार का स्पष्ट संकेत है कि सरकार के भीतर कुछ भी ठीक नहीं है और सभी लोग नाराज हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली से कोई भी सुखी नहीं है. मंत्री, कैबिनेट की बैठक से रोते हुए निकलते हैं और ऐसा प्रदेश में पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने सुक्खू को सलाह दी कि वह पहले अपनी हालत देखे और फिर भाजपा पर आरोप लगाए.

'कांग्रेस विधायकों को जलील किया गया': उन्होंने कहा कांग्रेस विधायकों ने इसलिए बगावत की, क्योंकि उनको बार-बार जलील किया गया. प्रदेश में इस समय ऐसे लोग सरकार को हांक रहे हैं जो राजनीति में कुछ भी नहीं बन पाए. मुख्यमंत्री को अपने काम का आत्मचिंतन करने की जरूरत है. उनके सरकार से कोई भी संतुष्ट नहीं है.

'कांग्रेस सरकार ने बहुमत खो दिया है': जयराम ने कहा कांग्रेस सरकार अपनी लोकप्रियता तो पहले ही खो चुकी है, अब बहुमत भी खो दिया है. ऐसे में सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार इसलिए आनन-फानन में निर्णय ले रही है, क्योंकि कांग्रेस का प्रदेश में बहुत ज्यादा भविष्य नहीं रह गया है.

'अधिकारियों को सीमा न लांघने की सलाह': जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी अपनी सीमा लांघ रहे हैं. उन्होंने कहा अधिकारी कांग्रेस सरकार के साथ अपना भविष्य न देखें और निष्पक्ष काम करें. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सीमाओं में रहकर काम करना चाहिए.

'मौजूदा विधायकों को लोकसभा का टिकट नहीं': जयराम ठाकुर ने कहा वर्तमान हालात में कांग्रेस और भाजपा कोई भी पार्टी अपने मौजूदा विधायकों को लोकसभा का टिकट देने की स्थिति में नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के बहुत से कार्यकर्ता सक्षम हैं. वह अपना काम बखूबी कर रहे हैं. टिकट आवंटन में भाजपा कांग्रेस से आगे है और जल्द ही शेष दो सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. भाजपा राज्य की सभी चारों लोकसभा सीटें जीतने के साथ ही सभी छह सीटों पर उपचुनाव भी जीतेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में उपचुनाव बिगाड़ेंगे सियासी समीकरण! लोकसभा चुनाव में सिटिंग MLA पर दांव खेलने से बच रही BJP-कांग्रेस

जयराम ठाकुर का बागी विधायकों पर बयान

शिमला: कांग्रेस के 6 बागी जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसको लेकर स्पष्ट संकेत दिए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस के सभी छह बागियों को भाजपा में पूरा सम्मान मिलेगा. राज्यसभा चुनावों में इन विधायकों ने भाजपा के लिए बहुत बड़ी कुर्बानी दी है और अपनी विधायकी तक को दांव पर लगाया है.

6 बागी विधायकों के बीजेपी में जाने के संकेत: जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की स्थिति में उन्हें टिकट देने का फैसला पार्टी हाईकमान करेगी. हाईकमान इन बागी विधायकों को भाजपा में शामिल करने पर विचार कर रही है. जल्द ही इसको लेकर निर्णय लिया जाएगा. बागियों के भाजपा में आने से पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई परेशानी नहीं होगी.

'सीएम सुक्खू की कार्यशैली से कोई भी सुखी नहीं': जयराम ठाकुर ने कहा राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस की हार का स्पष्ट संकेत है कि सरकार के भीतर कुछ भी ठीक नहीं है और सभी लोग नाराज हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली से कोई भी सुखी नहीं है. मंत्री, कैबिनेट की बैठक से रोते हुए निकलते हैं और ऐसा प्रदेश में पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने सुक्खू को सलाह दी कि वह पहले अपनी हालत देखे और फिर भाजपा पर आरोप लगाए.

'कांग्रेस विधायकों को जलील किया गया': उन्होंने कहा कांग्रेस विधायकों ने इसलिए बगावत की, क्योंकि उनको बार-बार जलील किया गया. प्रदेश में इस समय ऐसे लोग सरकार को हांक रहे हैं जो राजनीति में कुछ भी नहीं बन पाए. मुख्यमंत्री को अपने काम का आत्मचिंतन करने की जरूरत है. उनके सरकार से कोई भी संतुष्ट नहीं है.

'कांग्रेस सरकार ने बहुमत खो दिया है': जयराम ने कहा कांग्रेस सरकार अपनी लोकप्रियता तो पहले ही खो चुकी है, अब बहुमत भी खो दिया है. ऐसे में सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार इसलिए आनन-फानन में निर्णय ले रही है, क्योंकि कांग्रेस का प्रदेश में बहुत ज्यादा भविष्य नहीं रह गया है.

'अधिकारियों को सीमा न लांघने की सलाह': जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी अपनी सीमा लांघ रहे हैं. उन्होंने कहा अधिकारी कांग्रेस सरकार के साथ अपना भविष्य न देखें और निष्पक्ष काम करें. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सीमाओं में रहकर काम करना चाहिए.

'मौजूदा विधायकों को लोकसभा का टिकट नहीं': जयराम ठाकुर ने कहा वर्तमान हालात में कांग्रेस और भाजपा कोई भी पार्टी अपने मौजूदा विधायकों को लोकसभा का टिकट देने की स्थिति में नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के बहुत से कार्यकर्ता सक्षम हैं. वह अपना काम बखूबी कर रहे हैं. टिकट आवंटन में भाजपा कांग्रेस से आगे है और जल्द ही शेष दो सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. भाजपा राज्य की सभी चारों लोकसभा सीटें जीतने के साथ ही सभी छह सीटों पर उपचुनाव भी जीतेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में उपचुनाव बिगाड़ेंगे सियासी समीकरण! लोकसभा चुनाव में सिटिंग MLA पर दांव खेलने से बच रही BJP-कांग्रेस

Last Updated : Mar 19, 2024, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.