मंडी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है. इसके साथ ही हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाने वाली भाजपा पहली पार्टी बन गई है. हरियाणा में मिली जीत का जश्न हिमाचल में भी भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने मनाया. मंडी में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी को मिली जीत पर खुशी जाहिर की और लोगों को जलेबियां बांटी. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार हुई जीत के लिए जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी. जयराम ठाकुर ने कहा, "पड़ोसी राज्य ने हिमाचल के दर्द को समझा और कांग्रेस की झूठी गारंटियों को नकारते हुए भाजपा की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई. अब पूरा देश कांग्रेस की झूठी गारंटियों को भांप चुका है और समझ चुका है कि यह चुनावी प्रलोभनों के सिवाय और कुछ भी नहीं".
जयराम ठाकुर ने कहा, "पड़ोसी राज्य हरियाणा में चुनावों के समय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का जलेबी की फैक्ट्री लगाने का ब्यान काफी सखियों में रहा. राहुल गांधी ने हरियाणा के चुनावों में जलेबी की फैक्ट्री का बहुत जिक्र किया था. इसलिए इस बार जश्न में जलेबी बांटना ही बेहतर समझा".
जयराम ठाकुर ने कहा, "हरियाणा में एग्जिट पोल के माध्यम से ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही थी मानो यहां कांग्रेस की ही सरकार आने वाली है. मीडिया भी कांग्रेस की सरकार बनाने का पुरजोर तरीके से दावा कर रही थी. लेकिन यह सारे एग्जिट पोल हरियाणा की जनता ने धराशायी कर दिए. हरियाणा के अलावा जम्मू कश्मीर में भी पार्टी ने बेहतरीन परफॉर्म किया है. वहां पर जो भी परिणाम आए हैं, उसका श्रेय संगठन की मेहनत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जाता है".
ये भी पढ़ें: हरियाणा में काम नहीं आई कांग्रेस की गारंटियां, हिमाचल में 10 गारंटियां पूरे करने का वादा कर सत्ता में आई थी पार्टी