ETV Bharat / state

'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अवकाश घोषित करे सुक्खू सरकार, देश के लिए यह हर्ष और गर्व का विषय' - Jairam Thakur on Ram Mandir

Ram Mandir Pran Pratistha: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. ऐसे में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार से इस दिन अवकाश घोषित करने की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार से की मांग
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 5:26 PM IST

जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार से की मांग

मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार से 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हिमाचल में भी अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा 22 जनवरी का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है. इस दिन को लेकर सभी में खासा उत्साह और गर्व है. लोग इस आयोजन को अपने स्तर पर बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहते हैं. प्रदेश के सभी मंदिरों में और लोग अपने घरों पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन करने जा रहे हैं.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर आज मंडी दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में साफ-सफाई की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में जयराम ने कहा 22 जनवरी का दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. इसको लेकर पूरे देश की जनता में खासा उत्साह है. इस आयोजन को लोग अपने स्तर पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहते हैं. इस दिन प्रदेश के सभी मंदिरों में और लोग अपने घरों पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी को अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है. प्रदेश सरकार को चाहिए कि वे लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित करे तो यह बेहतर होगा.

इस मौके पर जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा जब उनकी सरकार थी तो, उन्होंने भी प्रदेश के विकास के लिए कर्ज लिया, लेकिन आज कांग्रेस सरकार जो कर्ज ले रही है, उसे खर्च कहां कर रही है, इसका कोई अता-पता नहीं है. प्रदेश में विकास के काम हो नहीं रहे हैं. नौबत यहां तक आ गई है कि कर्मचारियों को अपनी सैलरी के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है.

जयराम ठाकुर ने कहा मौजूदा सरकार ने प्रदेश के इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मात्र 13 महीनों में 14 हजार करोड़ का ऋण लिया जा चुका है. यह किसी को भी मालूम नहीं कि लिए गए ऋण की राशि को कहां पर खर्चा गया है.

ये भी पढ़ें: 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हिमाचल में की सरकारी छुट्टी की मांग

जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार से की मांग

मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार से 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हिमाचल में भी अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा 22 जनवरी का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है. इस दिन को लेकर सभी में खासा उत्साह और गर्व है. लोग इस आयोजन को अपने स्तर पर बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहते हैं. प्रदेश के सभी मंदिरों में और लोग अपने घरों पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन करने जा रहे हैं.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर आज मंडी दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में साफ-सफाई की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में जयराम ने कहा 22 जनवरी का दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. इसको लेकर पूरे देश की जनता में खासा उत्साह है. इस आयोजन को लोग अपने स्तर पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहते हैं. इस दिन प्रदेश के सभी मंदिरों में और लोग अपने घरों पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी को अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है. प्रदेश सरकार को चाहिए कि वे लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित करे तो यह बेहतर होगा.

इस मौके पर जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा जब उनकी सरकार थी तो, उन्होंने भी प्रदेश के विकास के लिए कर्ज लिया, लेकिन आज कांग्रेस सरकार जो कर्ज ले रही है, उसे खर्च कहां कर रही है, इसका कोई अता-पता नहीं है. प्रदेश में विकास के काम हो नहीं रहे हैं. नौबत यहां तक आ गई है कि कर्मचारियों को अपनी सैलरी के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है.

जयराम ठाकुर ने कहा मौजूदा सरकार ने प्रदेश के इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मात्र 13 महीनों में 14 हजार करोड़ का ऋण लिया जा चुका है. यह किसी को भी मालूम नहीं कि लिए गए ऋण की राशि को कहां पर खर्चा गया है.

ये भी पढ़ें: 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हिमाचल में की सरकारी छुट्टी की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.