जयपुर. राजनामी जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने अज्ञात महिला की हत्या की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को करधनी थाना पुलिस ने आसाराम स्वामी और राहुल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी थी.
आरोपी वेश्यावृत्ति का कारोबार करते थे. 2022 में भी एक युवती की हत्या कर दी थी. इस संबंध में कालवाड़ थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ था. इसके मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुनील कुमार और मनीषा उर्फ कनक को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक 2 जून को करधनी थाना इलाके में सात नंबर बस स्टैंड से मंगलम सिटी की तरफ जाने वाले रोड के पास अज्ञात महिला का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ था. चेहरे को धारदार हथियार से कुचल दिया गया था, ताकि महिला की पहचान नहीं हो सके. शरीर के कई भागों पर चोट के निशान मिले थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. घटनास्थल पर मिले गाड़ी के टायर के निशान और फुटप्रिंट के साक्ष्य जुटाए गए. मृतक महिला की शिनाख्त के लिए सभी जिलों में गुमशुदा महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई गई. इसके बाद महिला की पहचान करके आरोपियों की तलाश की गई.
पढ़ें : गला दबाकर महिला की हत्या, कमरे में पड़ा मिला शव - Murder Of Woman
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले गए. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से गुजरने वाली गाड़ियों का डाटा एकत्रित किया. सभी गाड़ियों की एंट्री और एग्जिट एवरेज समय निकाला गया, जिसक एवरेज समय से ज्यादा समय लगा, उनमें से एक गाड़ी की पहचान सुनिश्चित की गई. संदिग्ध गाड़ी का पीछा करके गाड़ी के नंबर प्लेट सही नहीं होने के कारण मालिक का पता लगाना मुश्किल हो गया. पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से गाड़ी का पीछा करते हुए संदिग्ध स्थान पर पहुंचकर डाटा एकत्रित किया. तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई.
पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी आसाराम स्वामी और राहुल अग्रवाल को डिटेल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी. आरोपी महिलाओं से वेश्यावृत्ति का काम करवाते थे. मृतक महिला से भी आरोपी वेश्यावृत्ति का काम करवा रहे थे. आरोपियों ने मृतक महिला से वेश्यावृति करवाने से पहले शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी. इस बात पर महिला ने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए महिला की डेड बॉडी को गाड़ी से कुचलकर संदिग्ध घटनास्थल पर पटक दिया और फरार हो गए. पुलिस ने गाड़ी के टायर के निशान और अन्य फुटप्रिंट साक्ष्य के तौर पर एकत्रित किए. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि मृतक महिला को वेश्यावृत्ति करवाने के लिए बुलवाया गया था. शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की गई. विरोध करने पर मारपीट करके उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद चेहरे पर धारदार हथियार से वार करके चेहरे को कुचलकर फेंक दिया था.
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि कालवाड़ इलाके में भी 2 साल पहले इसी तरह एक युवती की हत्या की थी. उस समय आरोपी आसाराम और राहुल के साथ सुनील कुमार और मनीषा उर्फ कनक ने भी सहयोग किया था. उस समय भी युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया गया था. मना करने पर आसाराम, राहुल और सुनील कुमार ने जबरदस्ती गैंगरेप करके हत्या कर दी थी. आरोपी राहुल और मनीषा सगे भाई-बहन हैं. मनीषा के सामने ही तीनों आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप करके हत्या की थी और चेहरा बिगाड़कर कालवाड़ इलाके में सुनसान जगह पर फेंक दिया था.