जयपुर: राजधानी जयपुर के गलता कुंड में डूबने से दो युवकों की मौत होने का मामला सामने आया है. सोमवार दोपहर को दो चचेरे भाई नहाने के लिए गलता कुंड में कूदे थे, लेकिन डूबने से दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सवाई माधोपुर निवासी सोनू कोली और राहुल कोली के रूप में हुई है. सिविल डिफेंस की टीम की मदद से दोनों मृतकों के शव बाहर निकलवाए गए हैं. दोनों के शव सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. रविवार को जयपुर के कानोता बांध में भी पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई थी.
गलता गेट थाने के सब इंस्पेक्टर गिरिराज के मुताबिक सोमवार को सूचना मिली थी कि दो युवक गलता कुंड में डूब गए हैं. सूचना मिलते ही गलता गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुलवाया गया. सिविल डिफेंस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए कुंड में दोनों युवकों की तलाश की. अथक प्रयास करते हुए दोनों युवकों के शव गलता कुंड से बाहर निकाले गए.
दोनों मृतक सवाई माधोपुर के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान सोनू कोली और राहुल कोली के रूप में हुई है. दोनों चचेरे भाई थे, जो कि कानोता थाना इलाके में मीणा पालड़ी क्षेत्र में रहते थे. पुलिस के मुताबिक दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ गलता जी आए थे. गलता जी पहुंचने पर दोनों युवकों ने जनाना कुंड में छलांग लगा दी, लेकिन कुंड में छलांग लगाने पर पानी में डूब गए. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को बाहर निकलने के लिए कहा, लेकिन देखते-देखते दोनों युवक पानी में डूबते हुए दिखाई दिए.
मौके पर मौजूद लोगों ने युवकों को डूबता हुआ देखकर शोर मचाया. लोगों ने पुलिस और सिविल डिफेंस को सूचना दी. सूचना मिलते ही गलता गेट थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस कर्मियों ने कुंड में डूबे युवकों को रेस्क्यू करने का प्रयास किया. सिविल डिफेंस की टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव बाहर निकाले. पुलिस ने दोनों युवकों के शव कुंड से निकालकर सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. दोनों के शवो का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.
बता दें कि रविवार को जयपुर के कानोता बांध में भी इसी तरह पांच युवक डूब गए थे, जिनकी मौत हो गई. सिविल डिफेंस की टीम ने रविवार देर रात तक अथक प्रयास करते हुए पांचों युवकों के शव पानी से बाहर निकाले थे. प्रशासन की ओर से भी लगातार लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की जा रही है. जयपुर में भारी बारिश होने की वजह से सभी जल स्रोतों में पानी भर गया है. पानी के बांध, कुंड और तालाबों में नहीं कूदें.