ETV Bharat / state

सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट, मांग बढ़ने से गेहूं के भाव में उछाल - Jaipur Mandi - JAIPUR MANDI

Jaipur Mandi Rate, राजस्थान के जयपुर मंडी में मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. जबकि मांग बढ़ने से गेहूं के भाव में उछाल देखा गया. यहां हाल-ए-जयपुर मंडी...

Jaipur Mandi
Jaipur Mandi
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 4:29 PM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर सराफा बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली. मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमतों में 1400 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 73600 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 1400 रुपए की गिरावट देखने को मिली और 22 कैरेट सोने के दाम 68700 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है और चांदी में 200 रुपए की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद चांदी के दाम 82400 रुपए प्रति किलो रहे.

मांग बढ़ने से गेहूं मजबूत : मांग कम होने से जयपुर मंडी में चना मिल डिलीवरी 350 रुपए क्विंटल और लुढ़क गया. हालांकि, दाल-दलहन पूर्व स्तर पर रहा. वहीं, आवक बढ़ने से सरसों मिल डिलीवरी 25 रुपए क्विंटल नरम हो गई. इससे सरसों कच्ची घाणी तेल भी 100 रुपए क्विंटल सस्ता हो गया. कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल 50 तथा कोटा सोया रिफाइंड तेल 100 रुपए क्विंटल टूट गया. बीकानेर मूंगफली तेल के भाव 100 रुपए क्विंटल कमजोर हो गए. मांग बढ़ने से गेहूं में 50 रुपए क्विंटल की मजबूती रही. सामान्य कारोबार से चीनी के भाव स्थिर रहे.

पढ़ें : बढ़त के बाद सोने-चांदी में गिरावट, सरसों की कीमतों में कमी - Jaipur Mandi Bhav

अनाज - गेहूं मिल डिलीवरी : 2450-2460, मक्का लाल : 2400-2500, बाजरा : 2200-2300, ज्वार पीली : 2900-3000, जौ लूज : 1800-2000 रुपए प्रति क्विंटल.

गुड़-चीनी - चीनी : 4000-4280, गुड़ : 4000-4350 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड.

दाल-दलहन - मूंग मिल डिलीवरी : 8500-9000, मोठ : 6500-7000, चौला : 9000-9500, उड़द : 9000-9500, चना जयपुर लाइन : 6150-6350, मूंग मोगर : 10000-10700, मूंग छिलका : 9500-10500, उड़द मोगर : 11000-13000, अरहर दाल : 13000-15000, चना दाल मीडियम : 6800-6900, चना दाल बोल्ड : 7000-7300 रुपए प्रति क्विंटल.

तेल-तिलहन - सरसों मिल डिलीवरी : 5350-5355, सरसों कच्ची घाणी तेल : 10000, कांडला पोर्ट पाम ऑयल : 9300, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड : 9300, कोटा सोया रिफाइंड : 9700, मूंगफली तेल बीकानेर : 15020 रुपए प्रति क्विंटल.

ग्वार व ग्वारगम - ग्वार जयपुर लाइन : 5405-5500, ग्वारगम जोधपुर : 11000 रुपए प्रति क्विंटल.

पेट्रोल-डीजल स्थिर : वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. जयपुर में पेट्रोल की कीमत 104.88 प्रति लीटर तो वहीं डीजल की कीमत 90.36 रुपये प्रति लीटर है.

जयपुर. राजस्थान के जयपुर सराफा बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली. मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमतों में 1400 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 73600 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 1400 रुपए की गिरावट देखने को मिली और 22 कैरेट सोने के दाम 68700 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है और चांदी में 200 रुपए की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद चांदी के दाम 82400 रुपए प्रति किलो रहे.

मांग बढ़ने से गेहूं मजबूत : मांग कम होने से जयपुर मंडी में चना मिल डिलीवरी 350 रुपए क्विंटल और लुढ़क गया. हालांकि, दाल-दलहन पूर्व स्तर पर रहा. वहीं, आवक बढ़ने से सरसों मिल डिलीवरी 25 रुपए क्विंटल नरम हो गई. इससे सरसों कच्ची घाणी तेल भी 100 रुपए क्विंटल सस्ता हो गया. कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल 50 तथा कोटा सोया रिफाइंड तेल 100 रुपए क्विंटल टूट गया. बीकानेर मूंगफली तेल के भाव 100 रुपए क्विंटल कमजोर हो गए. मांग बढ़ने से गेहूं में 50 रुपए क्विंटल की मजबूती रही. सामान्य कारोबार से चीनी के भाव स्थिर रहे.

पढ़ें : बढ़त के बाद सोने-चांदी में गिरावट, सरसों की कीमतों में कमी - Jaipur Mandi Bhav

अनाज - गेहूं मिल डिलीवरी : 2450-2460, मक्का लाल : 2400-2500, बाजरा : 2200-2300, ज्वार पीली : 2900-3000, जौ लूज : 1800-2000 रुपए प्रति क्विंटल.

गुड़-चीनी - चीनी : 4000-4280, गुड़ : 4000-4350 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड.

दाल-दलहन - मूंग मिल डिलीवरी : 8500-9000, मोठ : 6500-7000, चौला : 9000-9500, उड़द : 9000-9500, चना जयपुर लाइन : 6150-6350, मूंग मोगर : 10000-10700, मूंग छिलका : 9500-10500, उड़द मोगर : 11000-13000, अरहर दाल : 13000-15000, चना दाल मीडियम : 6800-6900, चना दाल बोल्ड : 7000-7300 रुपए प्रति क्विंटल.

तेल-तिलहन - सरसों मिल डिलीवरी : 5350-5355, सरसों कच्ची घाणी तेल : 10000, कांडला पोर्ट पाम ऑयल : 9300, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड : 9300, कोटा सोया रिफाइंड : 9700, मूंगफली तेल बीकानेर : 15020 रुपए प्रति क्विंटल.

ग्वार व ग्वारगम - ग्वार जयपुर लाइन : 5405-5500, ग्वारगम जोधपुर : 11000 रुपए प्रति क्विंटल.

पेट्रोल-डीजल स्थिर : वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. जयपुर में पेट्रोल की कीमत 104.88 प्रति लीटर तो वहीं डीजल की कीमत 90.36 रुपये प्रति लीटर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.