जयपुर : हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर पर सोमवार को निलंबन की कार्रवाई हो सकती है. डीएलबी की ओर से दिए गए नोटिस का जवाब देने का समय खत्म होने के बाद अब यूडीएच मंत्री ने सोमवार को मुनेश गुर्जर की ओर से दिए गए जवाब को देखकर कार्रवाई करने की बात कही है. साथ यह भी स्पष्ट कर दिया कि उन्हें निलंबित किया जाएगा और फिर कार्यवाहक महापौर बनाई जाएगी, जो हेरिटेज नगर निगम की कमान संभालेगी.
हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को बुधवार शाम डीएलबी उपनिदेशक विनोद पुरोहित ने नोटिस जारी किया था. जिसमें मुनेश गुर्जर को तीन दिन में पक्ष रखने को कहा गया था. हालांकि उनका जवाब आने पर भी निलंबन तय माना जा रहा है. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस संबंध में कहा कि मेयर मुनेश गुर्जर को दिए नोटिस की अवधि खत्म हो चुकी है. आज रविवार है, सोमवार को मुनेश गुर्जर की ओर से जो भी जवाब आया है, उसे देखा जाएगा और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के तौर पर उन्हें निलंबित किया जाएगा.
बनाया जाएगा कार्यवाहक मेयर : खर्रा ने कहा कि 19 सितंबर को एसीबी ने भी मुनेश गुर्जर को कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया हुआ है. ऐसे में आगे की न्यायिक कार्रवाई न्यायालय की ओर से होगी और प्रशासनिक कार्रवाई सरकार करेगी. खर्रा ने कहा कि हालांकि इसके बाद हेरिटेज निगम को संभालने के लिए कार्यवाहक मेयर बनाया जाएगा, लेकिन यह फिलहाल तय नहीं हुआ है कि किस पार्षद को कार्यवाहक मेयर का काम सौंपा जाएगा. निलंबन के बाद सभी पार्षदों से बात करके योग्य पार्षद को यह कार्यभार दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : मेयर मुनेश गुर्जर को नोटिस, 3 दिन में जवाब नहीं दिया तो लिया जाएगा एक्शन - Munesh Gurjar Row
क्या निगम में खिलेगा 'कमल' ? : बता दें कि हेरिटेज निगम में 100 पार्षद हैं. इनमें कांग्रेस के 46 और 9 निर्दलीय पार्षदों के साथ कांग्रेस का बोर्ड है. जबकि बीजेपी के पास 42 पार्षद और 2 निर्दलीय पार्षद हैं. मुनेश गुर्जर के बर्खास्त होते ही पार्षद 99 रह जाएंगे और बोर्ड बनाने के लिए 50 पार्षद की जरूरत होगी. फिलहाल कांग्रेस के कई पार्षद मुनेश गुर्जर के खिलाफ खड़े हैं और बीजेपी के संपर्क में भी हैं. ऐसे में कार्यवाहक महापौर बनने के बाद यदि मेयर पद पर चुनाव होता है, तो हेरिटेज निगम में बीजेपी का कमल भी खिल सकता है. हालांकि इस बीच बीजेपी की कपिला कुमावत, ललिता जायसवाल, कुसुम यादव और बरखा सैनी के नाम को लेकर चर्चाएं चल रही हैं.