ETV Bharat / state

16 साल पहले आवंटित भूखंड का कब्जा नहीं दिया, उपभोक्ता आयोग ने जेडीए पर लगाया हर्जाना - JAIPUR CONSUMER COMMISSION

उपभोक्ता आयोग ने 16 साल पहले आवंटित भूखंड का पट्टा व कब्जा नहीं देने को सेवादोष माना है.

IMPOSED A FINE ON JDA,  NOT GIVING POSSESSION OF THE PLOT
उपभोक्ता आयोग ने जेडीए पर लगाया हर्जाना. (ETV Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 8:18 PM IST

जयपुरः जिला उपभोक्ता आयोग, जयपुर-द्वितीय ने सीकर रोड स्थित रजत विहार योजना में परिवादी को 16 साल पहले आवंटित भूखंड का पट्‌टा व कब्जा नहीं देने को सेवा दोष करार दिया है. वहीं, जेडीए व जोन-12 उपायुक्त पर 5.21 लाख रुपए हर्जाना लगाया है. इसके साथ ही जेडीए को एक महीने में जहां खाली भूखंड हो उसका कब्जा परिवादी को देने अन्यथा जमा राशि 6,88,532 रुपए 18 प्रतिशत ब्याज सहित परिवादी को लौटाने के लिए कहा है. आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना व सदस्य हेमलता अग्रवाल ने यह आदेश नकूलेश्वर दत्त के परिवाद पर दिया.

परिवाद में अधिवक्ता शमीम ने बताया कि जेडीए ने 10 अगस्त 2007 को रजत विहार आवासीय योजना में पंजीकरण के आवेदन मांगे थे. परिवादी ने 252 वर्ग मीटर भूखंड के पंजीकरण के लिए 8 सितम्बर 2008 को दस हजार रुपए जमा करवा दिए. जिस पर जेडीए ने उसे भूखंड आवंटित कर 21 अक्टूबर 2008 को आवंटन पत्र जारी कर दिया.

पढ़ेंः Rajasthan: संयुक्त रूप से खोले लॉकर को बिना जानकारी दिए बंद करने पर केनरा बैंक पर 45 लाख रुपए का लगा हर्जाना

परिवादी ने भी अगस्त 2008 में भूखंड की राशि 6,78,532 रुपए जेडीए में जमा करवा दिए, लेकिन जेडीए ने ना तो उसे भूखंड दिया और ना उसकी जमा राशि लौटाई. इसे परिवादी ने उपभोक्ता आयोग में चुनौती दी. इस पर सुनवाई करते हुए आयोग ने जेडीए पर हर्जाना लगाया है.

जयपुरः जिला उपभोक्ता आयोग, जयपुर-द्वितीय ने सीकर रोड स्थित रजत विहार योजना में परिवादी को 16 साल पहले आवंटित भूखंड का पट्‌टा व कब्जा नहीं देने को सेवा दोष करार दिया है. वहीं, जेडीए व जोन-12 उपायुक्त पर 5.21 लाख रुपए हर्जाना लगाया है. इसके साथ ही जेडीए को एक महीने में जहां खाली भूखंड हो उसका कब्जा परिवादी को देने अन्यथा जमा राशि 6,88,532 रुपए 18 प्रतिशत ब्याज सहित परिवादी को लौटाने के लिए कहा है. आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना व सदस्य हेमलता अग्रवाल ने यह आदेश नकूलेश्वर दत्त के परिवाद पर दिया.

परिवाद में अधिवक्ता शमीम ने बताया कि जेडीए ने 10 अगस्त 2007 को रजत विहार आवासीय योजना में पंजीकरण के आवेदन मांगे थे. परिवादी ने 252 वर्ग मीटर भूखंड के पंजीकरण के लिए 8 सितम्बर 2008 को दस हजार रुपए जमा करवा दिए. जिस पर जेडीए ने उसे भूखंड आवंटित कर 21 अक्टूबर 2008 को आवंटन पत्र जारी कर दिया.

पढ़ेंः Rajasthan: संयुक्त रूप से खोले लॉकर को बिना जानकारी दिए बंद करने पर केनरा बैंक पर 45 लाख रुपए का लगा हर्जाना

परिवादी ने भी अगस्त 2008 में भूखंड की राशि 6,78,532 रुपए जेडीए में जमा करवा दिए, लेकिन जेडीए ने ना तो उसे भूखंड दिया और ना उसकी जमा राशि लौटाई. इसे परिवादी ने उपभोक्ता आयोग में चुनौती दी. इस पर सुनवाई करते हुए आयोग ने जेडीए पर हर्जाना लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.