जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7:00 बजने के साथ ही शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजते ही थम गई. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइन लगी. बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए पहुंचे. हालांकि, मतदान प्रक्रिया शुरू होने अब पहले मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों को अपने-अपने मतदान केंद्र में वास्तविक मतदान प्रारंभ करने के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल (दिखावटी मतदान) कराया, निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत मॉक पोल के बाद वास्तविक मतदान प्रक्रिया शुरू हुई.
मतदाताओं में उत्साह : प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों के लिए शुरू हुए मतदान के बाद अलग-अलग जगह मिल रहे रुझान के अनुसार मतदान शांति पूर्ण चल रहा है. जगतपुरा नवोदय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पोलिंग बूथ पर Etv भारत ने जब मतदाताओं से खास बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ में राष्ट्र का विकास कैसे हो यह भी जरूरी है और उसी को ध्यान में रखकर मतदान किया जाएगा. इसके साथ उन्होंने कहा कि बेरोजगारी महंगाई ये बड़े मुद्दे हैं जिनको देखकर वह मतदान किया.
मतदाताओं ने कहा कि सरकार ऐसी बने जो आम जनता की सुविधाओं का ध्यान रखेगी साथ ही किस तरह से प्रदेश का विकास हो उसको लेकर भी कम करें . बेरोजगरी, महंगाई, भ्रष्टाचार यह बड़े मुद्दे हैं, जिनका ध्यान में रखकर मतदाता मतदान कर रहे हैं. खासतौर से देश के विकास को ध्यान में रख कर वोट किया जा रहा है. देश को कौनसी पार्टी की सरकार आगे बढ़ा सकती है इसको लेकर मतदान किया.
युवाओं में जोश : पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला, बड़ी संख्या में युवाओं लोकतंत्र के इस महापर्व में भूमिका निभाने पहुंचे. युवाओं ने कहा कि रोजगार चाहिए किस तरह से सरकार रोजगार को ज्यादा बढ़ाए उसको लेकर उनका ध्यान है और उसी को ध्यान में रखकर अपना मतदान कर रहे हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने किया मतदान : लोकतंत्र के महापर्व में शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने गांधी नगर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के मतदान केंद्र 53 पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान गुप्ता ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से वोटिंग में भाग लेने की अपील की.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने डाला वोट: लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम के लिए हो रहे चुनाव में जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने भी मतदान किया. राजपुहोहित ने पहले वोटर्स के रूप में अपना मतदान किया. PHED ऑफिस गांधी नगर में प्रकाश राजपुरोहित ने वोटिंग किया . वहीं दूसरी ओर सुबह से ही बूथों पर मतदान समय से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई.
वोटिंग से पहले सुमेधानंद ने की पूजा-अर्चना : इधर सीकर में बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती ने मतदान से पहले पिपराली आश्रम में हवन और पूजा-अर्चना की. सुमेधानंद पिपराली गांव के पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.