ETV Bharat / state

मुंगेर के गांव में घुस आया खूनी गीदड़, 10 से ज्यादा लोगों को काटकर किया लहूलुहान, दहशत में जी रहे लोग - Jackal Attack In Munger

Munger Jackal Attack: बिहार के मुंगेर में गीदड़ का आंतक देखने को मिला है. मुंगेर के खड़गपुर में गीदड़ ने कई लोगों को काटकर घायल कर दिया है. करीब 5 से 6 लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर में गीदड़ का आतंक
मुंगेर में गीदड़ का आतंक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 8:41 AM IST

मुंगेर में गीदड़ का आतंक (ETV Bharat)

मुंगेरः यूपी के बहराइच में भेड़िया के आतंक के बाद बिहार के खड़गपुर में सियार का आतंक देखा गया. गीदड़ ने करीब 10 से 15 लोगों पर हमला किया है. 5 लोगों की स्थिति नाजूक बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ की तराई में बसा दरियापुर मंदिर टोला की है.

गीदड़ के हमले में कई घायलः गांव की वृद्ध महिला दुर्गा देवी, सुनीता देवी तथा वृद्ध जोलहा मुर्मू, युवक शेखर कुमार और अजय हादसा गंभीर रूप से जख्मी है. इन लोगों को गीदड़ ने कई जगह काटकर घायल कर दिया है. सभी घायलों को परिजनों के सहयोग से खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया. गीदड़ की दहशत से कई ग्रामीणों की नींद उड़ गई है.

"करीब 10 से 15 लोगों को गीदड़ ने काट लिया है. 5 लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए हैं. मेरी मौसी को चार से पांच जगह काट लिया है. एक को काटता है और फिर भाग जाता है. फिर दोबारा काटने के लिए आता है. पूरे गांव में तबाही मचाए हुए है. वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी है." - राजेश पासवान, ग्रामीण

मुंगेर में गीदड़ का आतंक
मुंगेर में गीदड़ का आतंक (ETV Bharat)

बच्चे नहीं जा रहे स्कूलः गीदड़ के आतंक से बच्चों को स्कूल जानें व घर से निकलने के बाद डर सता रहा हैं. गीदड़ की दहशत में ग्रामीण रातजाग कर रहे हैं. हमले से बचने के लिए लोग लाठियां लेकर घर से निकल रहे हैं. लोगों ने बताया कि गीदड़ को आसपास के क्षेत्र में ढूंढा गया लेकिन वह जंगल की तरफ भाग जाता है. जिस वजह से अब गांव के लोगों में दहशत का माहौल है कि वह फिर से वापस लौटकर हमला ना करे.

गीदड़ को पकड़ने की मांगः ग्रामीणों की मानें तो गीदड़ के हमले में घायलों की संख्या 10 से ज्यादा है. कई लोग मामूली तौर पर घायल हुए हैं, जिसका इलाज गांव में ही चल रहा. इलाज कर रहे डॉक्टर अजीत ने बताया की गीदड़ के हमले में घायल चार मरीज अस्पताल आए हैं. गीदड़ ने दो बार काटा है. डॉक्टर के अनुसार सभी को इंजेक्शन दिया गया है. लोगों ने वन विभाग के गीदड़ को पकड़ने की मांग की है.

मुंगेर में गीदड़ का आतंक
मुंगेर में गीदड़ का आतंक (ETV Bharat)

"4 से 5 लोग अस्पताल आए हैं, जिन्हें गीदड़ ने काटकर घायल कर दिया है. सभी को इंजेक्शन दिया गया है. इलाज किया जा रहा है. लोग बता रहे हैं कि गांव में गीदड़ घुस आया है. कई लोगों पर हमला किया है." - डॉ अजीत, चिकित्सक

यह भी पढ़ेंः

मुंगेर में गीदड़ का आतंक (ETV Bharat)

मुंगेरः यूपी के बहराइच में भेड़िया के आतंक के बाद बिहार के खड़गपुर में सियार का आतंक देखा गया. गीदड़ ने करीब 10 से 15 लोगों पर हमला किया है. 5 लोगों की स्थिति नाजूक बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ की तराई में बसा दरियापुर मंदिर टोला की है.

गीदड़ के हमले में कई घायलः गांव की वृद्ध महिला दुर्गा देवी, सुनीता देवी तथा वृद्ध जोलहा मुर्मू, युवक शेखर कुमार और अजय हादसा गंभीर रूप से जख्मी है. इन लोगों को गीदड़ ने कई जगह काटकर घायल कर दिया है. सभी घायलों को परिजनों के सहयोग से खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया. गीदड़ की दहशत से कई ग्रामीणों की नींद उड़ गई है.

"करीब 10 से 15 लोगों को गीदड़ ने काट लिया है. 5 लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए हैं. मेरी मौसी को चार से पांच जगह काट लिया है. एक को काटता है और फिर भाग जाता है. फिर दोबारा काटने के लिए आता है. पूरे गांव में तबाही मचाए हुए है. वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी है." - राजेश पासवान, ग्रामीण

मुंगेर में गीदड़ का आतंक
मुंगेर में गीदड़ का आतंक (ETV Bharat)

बच्चे नहीं जा रहे स्कूलः गीदड़ के आतंक से बच्चों को स्कूल जानें व घर से निकलने के बाद डर सता रहा हैं. गीदड़ की दहशत में ग्रामीण रातजाग कर रहे हैं. हमले से बचने के लिए लोग लाठियां लेकर घर से निकल रहे हैं. लोगों ने बताया कि गीदड़ को आसपास के क्षेत्र में ढूंढा गया लेकिन वह जंगल की तरफ भाग जाता है. जिस वजह से अब गांव के लोगों में दहशत का माहौल है कि वह फिर से वापस लौटकर हमला ना करे.

गीदड़ को पकड़ने की मांगः ग्रामीणों की मानें तो गीदड़ के हमले में घायलों की संख्या 10 से ज्यादा है. कई लोग मामूली तौर पर घायल हुए हैं, जिसका इलाज गांव में ही चल रहा. इलाज कर रहे डॉक्टर अजीत ने बताया की गीदड़ के हमले में घायल चार मरीज अस्पताल आए हैं. गीदड़ ने दो बार काटा है. डॉक्टर के अनुसार सभी को इंजेक्शन दिया गया है. लोगों ने वन विभाग के गीदड़ को पकड़ने की मांग की है.

मुंगेर में गीदड़ का आतंक
मुंगेर में गीदड़ का आतंक (ETV Bharat)

"4 से 5 लोग अस्पताल आए हैं, जिन्हें गीदड़ ने काटकर घायल कर दिया है. सभी को इंजेक्शन दिया गया है. इलाज किया जा रहा है. लोग बता रहे हैं कि गांव में गीदड़ घुस आया है. कई लोगों पर हमला किया है." - डॉ अजीत, चिकित्सक

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.