ETV Bharat / state

जबलपुर में ट्रेन बेपटरी, प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे - Jabalpur Overnight Express Derailed

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 8:35 AM IST

Updated : Sep 7, 2024, 10:09 AM IST

जबलपुर में ट्रेन एक्सीडेंट हुआ है. यहां ओवरनाइट एक्सप्रेस बेपटरी हो गई है. दो डिब्बे ट्रैक से उतर गए हैं. बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही हादसा हुआ. हालांकि किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है.

Jabalpur Overnight Express Derailed
जबलपुर में ट्रेन बेपटरी (ETV Bharat)

जबलपुर: रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ओवरनाइट एक्सप्रेस डिरेल हो गई. ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हालांकि इस दुर्घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन यात्री घबरा गए. हादसा जबलपुर रेलवे स्टेशन के बेहद करीब हुआ इसलिए रेलवे ने तुरंत सहायता भी मुहैया करवा दी. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ट्रैक को क्लियर करवा दिया जाएगा और दोबारा से परिवहन शुरू हो जाएगा.

JABALPUR TRAIN ACCIDENT
जबलपुर में ट्रेन हादसा (ETV Bharat)

ओवरनाइट एक्सप्रेस बेपटरी

जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास ओवरनाइट एक्सप्रेस जो इंदौर से चलकर जबलपुर आ रही थी, उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यह हादसा जबलपुर रेलवे स्टेशन की बिल्कुल करीब हुआ है. यह तो गनीमत थी कि ट्रेन प्लेटफार्म के पास पहुंच गई थी और बहुत धीमी थी. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि अचानक से उन्होंने एक झटके को महसूस किया और उसके तुरंत बाद ट्रेन रुक गई. लोग डर गए और लोगों ने तुरंत गाड़ी से उतरना शुरू कर दिया.

Also Read:

मालवा एक्सप्रेस से धड़ाधड़ कूदने लगे यात्री, चेन खींचा और ट्रेन को रोक दिया, निकली चिंगारी

इटारसी जंक्शन पर पटरी से उतरे दो कोच, बड़ा हादसा टला, डीआरएम ने पहुंचकर ली जानकारी

कांग्रेस ने लिखा- रील मंत्री जी, एक और छोटी से घटना हो गई, रेल मंत्रालय ने दिखा दिया आईना, अब लोग ले रहे मजे

'हादसे में कोई जनहानि नहीं'

यह हादसा जबलपुर रेलवे स्टेशन और मदन महल रेलवे स्टेशन के बीच में हुआ है. इसलिए तुरंत सहायता भी पहुंच गई. पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय भी मौके पर पहुंची और उन्होंने दुर्घटना का जायजा लिया. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि ''इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. फिलहाल जबलपुर आने वाली ट्रेनों को मदन महल स्टेशन पर ही रोक दिया गया है. जल्द ही ट्रैक को क्लियर करवाकर परिवहन शुरू किया जाएगा.''

जबलपुर: रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ओवरनाइट एक्सप्रेस डिरेल हो गई. ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हालांकि इस दुर्घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन यात्री घबरा गए. हादसा जबलपुर रेलवे स्टेशन के बेहद करीब हुआ इसलिए रेलवे ने तुरंत सहायता भी मुहैया करवा दी. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ट्रैक को क्लियर करवा दिया जाएगा और दोबारा से परिवहन शुरू हो जाएगा.

JABALPUR TRAIN ACCIDENT
जबलपुर में ट्रेन हादसा (ETV Bharat)

ओवरनाइट एक्सप्रेस बेपटरी

जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास ओवरनाइट एक्सप्रेस जो इंदौर से चलकर जबलपुर आ रही थी, उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यह हादसा जबलपुर रेलवे स्टेशन की बिल्कुल करीब हुआ है. यह तो गनीमत थी कि ट्रेन प्लेटफार्म के पास पहुंच गई थी और बहुत धीमी थी. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि अचानक से उन्होंने एक झटके को महसूस किया और उसके तुरंत बाद ट्रेन रुक गई. लोग डर गए और लोगों ने तुरंत गाड़ी से उतरना शुरू कर दिया.

Also Read:

मालवा एक्सप्रेस से धड़ाधड़ कूदने लगे यात्री, चेन खींचा और ट्रेन को रोक दिया, निकली चिंगारी

इटारसी जंक्शन पर पटरी से उतरे दो कोच, बड़ा हादसा टला, डीआरएम ने पहुंचकर ली जानकारी

कांग्रेस ने लिखा- रील मंत्री जी, एक और छोटी से घटना हो गई, रेल मंत्रालय ने दिखा दिया आईना, अब लोग ले रहे मजे

'हादसे में कोई जनहानि नहीं'

यह हादसा जबलपुर रेलवे स्टेशन और मदन महल रेलवे स्टेशन के बीच में हुआ है. इसलिए तुरंत सहायता भी पहुंच गई. पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय भी मौके पर पहुंची और उन्होंने दुर्घटना का जायजा लिया. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि ''इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. फिलहाल जबलपुर आने वाली ट्रेनों को मदन महल स्टेशन पर ही रोक दिया गया है. जल्द ही ट्रैक को क्लियर करवाकर परिवहन शुरू किया जाएगा.''

Last Updated : Sep 7, 2024, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.