ETV Bharat / state

जबलपुर-रायपुर NH पर भिड़े दो ट्रक, टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर - jabalpur road accident

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 6:36 AM IST

Updated : Jul 14, 2024, 6:46 AM IST

जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर दो ट्रक आपस में भिड़ गए. टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई. आग में जलने से एक ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए.

JABALPUR ROAD ACCIDENT
जबलपुर में दो ट्रक आपस में भिड़े (Etv Bharat)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया. जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर शारदा मंदिर के पास शनिवार देर रात करीब 12 बजे दो ट्रक आपस में टकरा गए. हादसा इतना भयाभय था कि दोनों ट्रकों में आग लग गई. देखते ही देखते दोनों ट्रक धू-धूकर जलने लगे. हाइवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया और लोग अपने अपने वाहनों से उतरकर भागने लगे. ट्रकों से उठ रही आग की लपटों को देख मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल वाहन और बरेला पुलिस को दी.

जबलपुर में दो ट्रकों में लगी आग (Etv Bharat)

आपस में भिड़े ट्रक, लगी आग
सूचना पर पहुंची बरेला पुलिस ने दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाते हुए ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इसमें जलने से एक ट्रक ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. तो वहीं तीन अन्य ड्राइवर व कंडक्टर घायल हो गए. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल रैफर किया, जहां तीनों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. लेकिन अभी तक घायलों और मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. यह ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर कहां के रहने वाले हैं और गाड़ी में लोड करके क्या लेकर कहां जा रहे थे. पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर ट्रक मालिकों से संपर्क कर रही है.

Also Read:

ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, खुशियों में शरीक होने गए थे बेटी की ससुराल - Gwalior road accident

एक्सीडेंट देख कांप जाएगी रूह, उज्जैन में बस और बाइक सवार की टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत - Ujjain Bus And Bike Collided

नर्मदापुरम में बेकाबू कार सड़क से उतरी, तेज झटके के साथ पेड़ से टकराई, 5 लोगों की मौत - narmadapuram road accident

जलने से एक ड्राइवर की मौत
वहीं, पूरे मामले में घटना की पुष्टि करते हुए गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि ''जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर शारदा मंदिर के पास दो ट्रक आपस में टकरा गए. टकराने के कारण दोनों ट्रकों में आग लग गई. आग की लपटें में जलने से एक ड्राइवर की मौत हो गई है तो वही तीन अन्य घायल हैं. फिलहाल घायलों को मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटना कैसे हुई है इसका कारण अभी अज्ञात है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं जो पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.''

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया. जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर शारदा मंदिर के पास शनिवार देर रात करीब 12 बजे दो ट्रक आपस में टकरा गए. हादसा इतना भयाभय था कि दोनों ट्रकों में आग लग गई. देखते ही देखते दोनों ट्रक धू-धूकर जलने लगे. हाइवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया और लोग अपने अपने वाहनों से उतरकर भागने लगे. ट्रकों से उठ रही आग की लपटों को देख मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल वाहन और बरेला पुलिस को दी.

जबलपुर में दो ट्रकों में लगी आग (Etv Bharat)

आपस में भिड़े ट्रक, लगी आग
सूचना पर पहुंची बरेला पुलिस ने दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाते हुए ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इसमें जलने से एक ट्रक ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. तो वहीं तीन अन्य ड्राइवर व कंडक्टर घायल हो गए. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल रैफर किया, जहां तीनों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. लेकिन अभी तक घायलों और मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. यह ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर कहां के रहने वाले हैं और गाड़ी में लोड करके क्या लेकर कहां जा रहे थे. पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर ट्रक मालिकों से संपर्क कर रही है.

Also Read:

ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, खुशियों में शरीक होने गए थे बेटी की ससुराल - Gwalior road accident

एक्सीडेंट देख कांप जाएगी रूह, उज्जैन में बस और बाइक सवार की टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत - Ujjain Bus And Bike Collided

नर्मदापुरम में बेकाबू कार सड़क से उतरी, तेज झटके के साथ पेड़ से टकराई, 5 लोगों की मौत - narmadapuram road accident

जलने से एक ड्राइवर की मौत
वहीं, पूरे मामले में घटना की पुष्टि करते हुए गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि ''जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर शारदा मंदिर के पास दो ट्रक आपस में टकरा गए. टकराने के कारण दोनों ट्रकों में आग लग गई. आग की लपटें में जलने से एक ड्राइवर की मौत हो गई है तो वही तीन अन्य घायल हैं. फिलहाल घायलों को मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटना कैसे हुई है इसका कारण अभी अज्ञात है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं जो पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.''

Last Updated : Jul 14, 2024, 6:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.