जबलपुर। सड़क किनारे खड़े गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक आए दिन सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं. ताजा मामला जबलपुर का है. शहपुरा पाटन रोड पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है. जिसे जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल महिला जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.
गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर
बुधवार देर रात करीब 8 बजे शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शहपुरा पाटन रोड पर घुंसोर गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास रेवा शुगर मिल के बाहर गन्ने से भरे अज्ञात ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार पति पत्नी को टक्कर मारी. घटना में 35 वर्षीय दीघोरी निवासी पिता धर्मेंद्र कुशवाहा एवं 10 वर्षीय पुत्र ऋषव की मौके पर ही मौत हो गई. 32 वर्षीय पत्नी रोशनी कुशवाहा गंभीर रूप से घायल है. जिसे एंबुलेंस की मदद से शहपुरा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से महिला को जबलपुर रेफर कर दिया गया.
ALSO READ: |
शुगर मिल के सामने सड़क पर हादसे का डर
इस घटनास्थल पर इससे पहले भी दर्जनों हादसे हो चुके हैं. घुंसौर में रेवा मिल शुगर है. शुगर मिल के बाहर दोनों तरफ गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहता है. जिस कारण रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी होती है. वहीं हादसे का भी डर बना रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां हमेशा हादसे का डर रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि शुगर मिल फैक्ट्री द्वारा सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने की लेन बनाया जाना चाहिए.
घुंसोर रेवा शुगर मिल के बाहर अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मारी. इसमें पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. महिला गंभीर रूप से घायल है. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है.
सूर्यकांत शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक