ETV Bharat / state

जबलपुर में लोकायुक्त रेड, सिर्फ फीस से कुछ नहीं होता, RDVV से डिग्री निकलवाने प्यून ने मांगे 1500 रु - Bribe for Degree RDVV

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 10:45 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 12:40 PM IST

जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में डिग्री निकलवाने के नाम पर भृत्त द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. यहां प्यून ने डिग्री निकलवाने के एवज में 1500 रु की रिश्वत एक युवक से मांगी थी, जिसकी शिकायत युवक ने लोकायुक्त पुलिस को की. इसके बाद आरडीवीवी में पदस्थ भृत्त को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया.

BRIBE FOR DEGREE RDVV
RDVV से डिग्री निकलवाने प्यून ने मांगे 1500 रु (Etv Bharat)

जबलपुर: शहर के केसरवानी कॉलेज से 2017 में यशवंत पटेरिया की बहन ने बीकॉम किया और शादी के बाद वे राजस्थान शिफ्ट हो गईं, जब उन्हें किसी सिलसिले में बीकॉम की डिग्री की जरूरत पड़ी तो उनके भाई ने जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया. यशवंत ने तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए अपनी बहन की डिग्री निकलवाने के लिए फीस भी जमा की लेकिन इसके बाद यशवंत के पास राजेंद्र कुशवाहा नाम के एक आदमी का फोन आया, जिसमें उसने कहा कि यदि उन्हें विश्वविद्यालय से डिग्री निकलवानी है तो 1500 रु खर्च करने होंगे.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

सिर्फ फीस जमा करने से कुछ नहीं होगा

शिकायतकर्ता यशवंत ने बताया कि उन्हें विभाग में पदस्थ भृत्त राजेंद्र कुशवाहा का फोन आया था, जिसने कहा कि केवल फीस जमा करने से डिग्री नहीं मिलेगी. इसके बाद यशवंत ने राजेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की तो पता लगा कि राजेंद्र कुशवाहा यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग में भृत्त (प्यून) है और 1500 रु में डिग्री का सौदा तय हुआ. इसी बीच यशवंत ने हिम्मत दिखाते हुए लोकायुक्त पुलिस को इस बात की सूचना दे दी. लोकायुक्त पुलिस ने राजेंद्र कुशवाहा को 1500 रु रिश्वत लेते ही रंगे हाथों पकड़ लिया.

Read more -

इंडिगो फ्लाइट में बम मिलने की खबर निकली अफवाह, जबलपुर से हैदराबाद के लिए भरी उड़ी थी उड़ान

आगे खुलेंगे कई राज?

लोकायुक्त पुलिस इस मामले में अब यह जांच कर रही है कि यह पहला मामला है या इसके पहले भी राजेंद्र कुशवाहा इसी तरह से बेरोजगार छात्र-छात्राओं को लूटता रहा है. इस मामले में जानकारी देते हुए जबलपुर लोकायुक्त की एडिशनल एसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया, 'शिकायतकर्ता यशवंत की शिकायत पर रानी दुर्गवती विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में पदस्थ भृत्त को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है, आगे भी जांच की जा रही है. ''

जबलपुर: शहर के केसरवानी कॉलेज से 2017 में यशवंत पटेरिया की बहन ने बीकॉम किया और शादी के बाद वे राजस्थान शिफ्ट हो गईं, जब उन्हें किसी सिलसिले में बीकॉम की डिग्री की जरूरत पड़ी तो उनके भाई ने जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया. यशवंत ने तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए अपनी बहन की डिग्री निकलवाने के लिए फीस भी जमा की लेकिन इसके बाद यशवंत के पास राजेंद्र कुशवाहा नाम के एक आदमी का फोन आया, जिसमें उसने कहा कि यदि उन्हें विश्वविद्यालय से डिग्री निकलवानी है तो 1500 रु खर्च करने होंगे.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

सिर्फ फीस जमा करने से कुछ नहीं होगा

शिकायतकर्ता यशवंत ने बताया कि उन्हें विभाग में पदस्थ भृत्त राजेंद्र कुशवाहा का फोन आया था, जिसने कहा कि केवल फीस जमा करने से डिग्री नहीं मिलेगी. इसके बाद यशवंत ने राजेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की तो पता लगा कि राजेंद्र कुशवाहा यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग में भृत्त (प्यून) है और 1500 रु में डिग्री का सौदा तय हुआ. इसी बीच यशवंत ने हिम्मत दिखाते हुए लोकायुक्त पुलिस को इस बात की सूचना दे दी. लोकायुक्त पुलिस ने राजेंद्र कुशवाहा को 1500 रु रिश्वत लेते ही रंगे हाथों पकड़ लिया.

Read more -

इंडिगो फ्लाइट में बम मिलने की खबर निकली अफवाह, जबलपुर से हैदराबाद के लिए भरी उड़ी थी उड़ान

आगे खुलेंगे कई राज?

लोकायुक्त पुलिस इस मामले में अब यह जांच कर रही है कि यह पहला मामला है या इसके पहले भी राजेंद्र कुशवाहा इसी तरह से बेरोजगार छात्र-छात्राओं को लूटता रहा है. इस मामले में जानकारी देते हुए जबलपुर लोकायुक्त की एडिशनल एसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया, 'शिकायतकर्ता यशवंत की शिकायत पर रानी दुर्गवती विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में पदस्थ भृत्त को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है, आगे भी जांच की जा रही है. ''

Last Updated : Sep 6, 2024, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.