ETV Bharat / state

प्रहलाद पटेल का महाभारत उदाहरण, पंचायत कर्मियों को बताया अर्जुन के धनुर्धर होने का रहस्य - Prahlad Patel Cleanliness Message

ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने पंचायत के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे लिए काम नहीं हमारा स्वभाव होना चाहिए. इसे आदत में डालना चाहिए. इसके लिए उन्होंने महाभारत का एक उदाहरण देकर भी समझाया.

PRAHLAD PATEL CLEANLINESS MESSAGE
प्रहलाद पटेल ने दिया स्वच्छता का संदेश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 4:44 PM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने पंचायतों को यह लक्ष्य दिया है कि अगले 1 साल में इस इलाके की हर पंचायत इंदौर से ज्यादा साफ सुथरी होनी चाहिए. प्रहलाद पटेल ने पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों से यह अपील की है कि स्वच्छता को काम ना बनाएं बल्कि यह हमारी आदत होनी चाहिए. हमारे स्वभाव में स्वच्छ रहने का भाव होना चाहिए. प्रहलाद पटेल ने महाभारत का उदाहरण देकर पंचायत कर्मियों को नसीहत दी.

'स्वच्छता हमारे लिए काम नहीं स्वभाव होना चाहिए'

मध्य प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने जबलपुर के मानस भवन में पंचायत के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि "स्वच्छता हमारे लिए काम नहीं हमारा स्वभाव होना चाहिए. सरकार की हर घर नल योजना के तहत 55 लीटर पानी प्रति व्यक्ति देने का लक्ष्य लगभग पूरा होता जा रहा है. यह 55 लीटर साफ पानी इस्तेमाल के बाद 55 लीटर गंदे पानी में बदलता है. इसका उचित निस्तारण जरूरी है, नहीं तो यही गंदगी का कारण बन सकता है."

प्रहलाद पटेल ने दिया महाभारत का उदाहरण (ETV Bharat)

'हर पंचायत एक साल में होना चाहिए साफ सुथरी'

प्रहलाद पटेल का कहना है कि "इंदौर जब देश का सबसे स्वच्छ शहर बना तो इसमें इंदौर के हर आदमी ने अपनी भूमिका निभाई. इसलिए यदि हमें अपने गांव को साफ करना है तो हमें भी अपनी भूमिकाएं तय करनी होंगी. केवल एक-दूसरे पर दोष रोपण करके हम अपने गांव को कभी साफ नहीं कर पाएंगे." उन्होंने पंचायतों को यह लक्ष्य दिया है कि अगले 1 साल में इस इलाके की हर पंचायत इंदौर से ज्यादा साफ सुथरी होनी चाहिए.

Jabalpur Panchayat representative conference
जबलपुर के मानस भवन में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन (ETV Bharat)

पंचायतकर्मियों को दिया महाभारत का उदाहरण

मंत्री प्रहलाद पटेल ने पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों को महाभारत का उदाहरण देते हुए समझाया कि "भीम को अंधेरे में खाने की आदत थी, जब अर्जुन ने उनसे पूछा कि अंधेरे में कोई कैसे खा सकता है तब भीम ने कहा यदि अभ्यास सही हो तो अंधेरे में खाया जा सकता है. यही बात अर्जुन को घर कर गई और उसके बाद अर्जुन ने आंख बंद करके भी तीर चलाने का अभ्यास शुरू किया जिसके बाद ही वे बड़े धनुर्धर बने." मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि "यदि बड़े लक्ष्य प्राप्त करने हैं तो हमें बड़े संकल्प लेने होंगे और उन पर निरंतर कायम रहना होगा. यह मामला केवल सफाई नहीं बल्कि गांव के संपूर्ण विकास से जुड़ा हुआ है."

ये भी पढ़ें:

मंडला CRPF कैंपस में क्यों झाड़ू लगाने पहुंचीं मंत्री संपतिया उइके, जानिए वजह

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से सटे ग्रामीण इलाके 'बीमार', मंत्री तुलसी सिलावट पर भड़के रहवासी

बच्चों से भी की स्वच्छता की अपील

प्रहलाद पटेल का कहना है कि वे गांधीजी के स्वच्छता के सिद्धांत का अपने जीवन में भी पालन करते हैं और खुद कभी गंदगी नहीं करते. यदि कोई दूसरा करता है तो उसे भी खत्म करते हैं. प्रहलाद पटेल ने बच्चों से भी अपील की है कि वे अपने जीवन में स्वच्छता को लेकर कभी दूसरों पर निर्भर ना रहें.

जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने पंचायतों को यह लक्ष्य दिया है कि अगले 1 साल में इस इलाके की हर पंचायत इंदौर से ज्यादा साफ सुथरी होनी चाहिए. प्रहलाद पटेल ने पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों से यह अपील की है कि स्वच्छता को काम ना बनाएं बल्कि यह हमारी आदत होनी चाहिए. हमारे स्वभाव में स्वच्छ रहने का भाव होना चाहिए. प्रहलाद पटेल ने महाभारत का उदाहरण देकर पंचायत कर्मियों को नसीहत दी.

'स्वच्छता हमारे लिए काम नहीं स्वभाव होना चाहिए'

मध्य प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने जबलपुर के मानस भवन में पंचायत के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि "स्वच्छता हमारे लिए काम नहीं हमारा स्वभाव होना चाहिए. सरकार की हर घर नल योजना के तहत 55 लीटर पानी प्रति व्यक्ति देने का लक्ष्य लगभग पूरा होता जा रहा है. यह 55 लीटर साफ पानी इस्तेमाल के बाद 55 लीटर गंदे पानी में बदलता है. इसका उचित निस्तारण जरूरी है, नहीं तो यही गंदगी का कारण बन सकता है."

प्रहलाद पटेल ने दिया महाभारत का उदाहरण (ETV Bharat)

'हर पंचायत एक साल में होना चाहिए साफ सुथरी'

प्रहलाद पटेल का कहना है कि "इंदौर जब देश का सबसे स्वच्छ शहर बना तो इसमें इंदौर के हर आदमी ने अपनी भूमिका निभाई. इसलिए यदि हमें अपने गांव को साफ करना है तो हमें भी अपनी भूमिकाएं तय करनी होंगी. केवल एक-दूसरे पर दोष रोपण करके हम अपने गांव को कभी साफ नहीं कर पाएंगे." उन्होंने पंचायतों को यह लक्ष्य दिया है कि अगले 1 साल में इस इलाके की हर पंचायत इंदौर से ज्यादा साफ सुथरी होनी चाहिए.

Jabalpur Panchayat representative conference
जबलपुर के मानस भवन में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन (ETV Bharat)

पंचायतकर्मियों को दिया महाभारत का उदाहरण

मंत्री प्रहलाद पटेल ने पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों को महाभारत का उदाहरण देते हुए समझाया कि "भीम को अंधेरे में खाने की आदत थी, जब अर्जुन ने उनसे पूछा कि अंधेरे में कोई कैसे खा सकता है तब भीम ने कहा यदि अभ्यास सही हो तो अंधेरे में खाया जा सकता है. यही बात अर्जुन को घर कर गई और उसके बाद अर्जुन ने आंख बंद करके भी तीर चलाने का अभ्यास शुरू किया जिसके बाद ही वे बड़े धनुर्धर बने." मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि "यदि बड़े लक्ष्य प्राप्त करने हैं तो हमें बड़े संकल्प लेने होंगे और उन पर निरंतर कायम रहना होगा. यह मामला केवल सफाई नहीं बल्कि गांव के संपूर्ण विकास से जुड़ा हुआ है."

ये भी पढ़ें:

मंडला CRPF कैंपस में क्यों झाड़ू लगाने पहुंचीं मंत्री संपतिया उइके, जानिए वजह

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से सटे ग्रामीण इलाके 'बीमार', मंत्री तुलसी सिलावट पर भड़के रहवासी

बच्चों से भी की स्वच्छता की अपील

प्रहलाद पटेल का कहना है कि वे गांधीजी के स्वच्छता के सिद्धांत का अपने जीवन में भी पालन करते हैं और खुद कभी गंदगी नहीं करते. यदि कोई दूसरा करता है तो उसे भी खत्म करते हैं. प्रहलाद पटेल ने बच्चों से भी अपील की है कि वे अपने जीवन में स्वच्छता को लेकर कभी दूसरों पर निर्भर ना रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.