ETV Bharat / state

जबलपुर में 'चूहा' के खिलाफ NSA की कार्रवाई, पकड़ कर फौरन भेजा जेल, जानें पूरा मामला - NSA on Chooha

'चूहा' के आतंक से परेशान जबलपुर पुलिस ने चूहा को एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. जबलपुर पुलिस ने 'चूहा' के खिलाफ हत्या, लूट और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों में 18 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं. आपको चूहा नाम सुनकर ताज्जुब हो रहा हो तो बता दें कि ये चूहा जबलपुर का एक शातिर अपराधी है.

WHO IS CRIMINAL CHOOHA
पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था चूहा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 6:41 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 7:01 PM IST

जबलपुर: एडीशनल एसपी सोनाली दुबे ने जानकारी देते हुए बताया, '' अधारताल थाना क्षेत्र के सुहागी पटेल नगर का रहने वाला 'चूहा' उर्फ विवेक पांडे एक बेहद शातिर अपराधी है, जो आए दिन किसी ने किसी घटना को अंजाम देता रहता है. बीते दिनों चूहा ने वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक पर गोलियां चलाई थीं और कटनी में देसी शराब दुकान के मैनेजर पर चाकू अड़ाकर 3500 रु की लूट की थी. चूहा के आतंक से परेशान होकर जबलपुर पुलिस ने अब उसपर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कार्रवाई की है.

कलेक्टर ने जारी किया वॉरेंट

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर चूहा की गिरफ्तारी के लिए वॉरंट जारी किया था. यह कदम 2018 से अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले 'चूहा' के खिलाफ उठाया गया है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, "चूहा" ने जबलपुर और आसपास के इलाकों में कई गंभीर अपराध किए हैं. उसकी गिरफ्तारी से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि वह काफी समय से पुलिस और कानून से बचता आ रहा था.

Jabalpur criminal chooha Vivek Pandey
शातिर अपराधी 'चूहा' उर्फ विवेक पांडे (Etv Bharat)

पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था चूहा

चूहा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि वह बहुत चालाकी से अपने ठिकाने बदलता रहता था और पुलिस की निगाहों से बचता रहा. पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर गहन निगरानी रखी और आखिरकार उसे गिरफ्तार करने में सफल रही. गिरफ्तारी के दौरान, पुलिस ने उसकी काफी सक्रियता दिखाई और सुनिश्चित किया कि वह किसी भी प्रकार की हिंसा या भागने की कोशिश न कर सके. चूहा के खिलाफ जितने भी मामले दर्ज हैं, वे सभी बहुत ही गंभीर हैं और उनमें से कई में लोगों की जानें भी गई हैं. इसके अलावा, उसके अपराधों से शहर में दहशत का माहौल था. उसकी गिरफ्तारी से न केवल जनता को राहत मिली है, बल्कि पुलिस की साख भी बढ़ी है.

चूहा की गैंग पर भी पुलिस की नजर

चूहा को जेल भेज दिया गया है और पुलिस उसकी आपराधिक गतिविधियों के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस ने इस बात के संकेत दिए हैं कि चूहा गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई से अन्य अपराधियों को भी एक कड़ा संदेश गया है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और वे कानून से बच नहीं सकते.

जबलपुर: एडीशनल एसपी सोनाली दुबे ने जानकारी देते हुए बताया, '' अधारताल थाना क्षेत्र के सुहागी पटेल नगर का रहने वाला 'चूहा' उर्फ विवेक पांडे एक बेहद शातिर अपराधी है, जो आए दिन किसी ने किसी घटना को अंजाम देता रहता है. बीते दिनों चूहा ने वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक पर गोलियां चलाई थीं और कटनी में देसी शराब दुकान के मैनेजर पर चाकू अड़ाकर 3500 रु की लूट की थी. चूहा के आतंक से परेशान होकर जबलपुर पुलिस ने अब उसपर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कार्रवाई की है.

कलेक्टर ने जारी किया वॉरेंट

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर चूहा की गिरफ्तारी के लिए वॉरंट जारी किया था. यह कदम 2018 से अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले 'चूहा' के खिलाफ उठाया गया है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, "चूहा" ने जबलपुर और आसपास के इलाकों में कई गंभीर अपराध किए हैं. उसकी गिरफ्तारी से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि वह काफी समय से पुलिस और कानून से बचता आ रहा था.

Jabalpur criminal chooha Vivek Pandey
शातिर अपराधी 'चूहा' उर्फ विवेक पांडे (Etv Bharat)

पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था चूहा

चूहा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि वह बहुत चालाकी से अपने ठिकाने बदलता रहता था और पुलिस की निगाहों से बचता रहा. पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर गहन निगरानी रखी और आखिरकार उसे गिरफ्तार करने में सफल रही. गिरफ्तारी के दौरान, पुलिस ने उसकी काफी सक्रियता दिखाई और सुनिश्चित किया कि वह किसी भी प्रकार की हिंसा या भागने की कोशिश न कर सके. चूहा के खिलाफ जितने भी मामले दर्ज हैं, वे सभी बहुत ही गंभीर हैं और उनमें से कई में लोगों की जानें भी गई हैं. इसके अलावा, उसके अपराधों से शहर में दहशत का माहौल था. उसकी गिरफ्तारी से न केवल जनता को राहत मिली है, बल्कि पुलिस की साख भी बढ़ी है.

चूहा की गैंग पर भी पुलिस की नजर

चूहा को जेल भेज दिया गया है और पुलिस उसकी आपराधिक गतिविधियों के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस ने इस बात के संकेत दिए हैं कि चूहा गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई से अन्य अपराधियों को भी एक कड़ा संदेश गया है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और वे कानून से बच नहीं सकते.

Last Updated : Aug 23, 2024, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.