ETV Bharat / state

होटल मैनेजर की पिटाई कर दहशत फैलाने की कोशिश, अब पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते आए नजर आरोपी - Jabalpur Accused Procession - JABALPUR ACCUSED PROCESSION

जबलपुर में बीच सड़क पर होटल मैनेजर की पिटाई करने वाले बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला. जिसमें आरोपी "अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है" कहते नजर आ रहे हैं. वहीं, अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

JABALPUR ACCUSED PROCESSION
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 10:23 AM IST

जबलपुर: बीच सड़क पर युवक की पिटाई करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद जबलपुर पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला. आरोपी रास्ते पर यह कहते नजर कि 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है.' बता दें कि एक वीडियो सामने आया था जिसमें करीब 7-8 बदमाश एक युवक की पिटाई करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दहशत फैलाने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस (ETV Bharat)

होटल मैनेजर की कर दी थी पिटाई

इस मामले की जांच करते हुए बताया गया कि घटना सूपाताल रामायण मंदिर के पास की है. यहां एक होटल मैनेजर ने आरोपी सोनू तिवारी से उसकी आईडी की मांग की थी. जिसके जवाब में सोनू ने अपने साथियों को बुलाकर मैनेजर की बीच सड़क पर बेल्ट और लात-जूतों से पिटाई कर दी. इसके बाद बदमाशों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मुख्य आरोपी सोनू तिवारी भी शामिल है. वहीं वीडियो में दिख रहे अन्य आरोपी फरार हैं, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों का गढ़ा पुलिस ने जुलूस निकाला. जिसमें आरोपी "अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है" कहते नजर आए.

ये भी पढ़ें:

दहशत फैलाने की कोशिश, जबलपुर में बीच सड़क पर युवक की पिटाई, हैरान कर देगा यह वीडियो

श्योपुर में मंदिर के पुजारी व बेटे को दबंगों ने पीटा, राजीनामा करने का दबाव, ये है विवाद की जड़

बीएनएस तहत मामला दर्ज किया गया

इस मामले को लेकर गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि "आरोपी सोनू तिवारी किसी व्यक्ति को लेकर होटल में रुकने के लिए पहुंचा था. जब मैनेजर ने आईडी कार्ड मांगा तो वह नाराज हो गया. जिसके बाद वह अन्य साथियों के साथ मैनेजर के साथ मारपीट करने के लिए होटल पहुंचा, तो मैनेजर मंदिर की तरफ बचने के लिए भागा. लेकिन आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और लात जूते, बेल्टों से बेरहमी से मारपीट की. वहीं इनका एक अन्य साथी घटना का वीडियो बनाता रहा. जिसे संज्ञान लेते हुए तत्काल 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और बीएनएस तहत मामला दर्ज किया है."

जबलपुर: बीच सड़क पर युवक की पिटाई करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद जबलपुर पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला. आरोपी रास्ते पर यह कहते नजर कि 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है.' बता दें कि एक वीडियो सामने आया था जिसमें करीब 7-8 बदमाश एक युवक की पिटाई करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दहशत फैलाने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस (ETV Bharat)

होटल मैनेजर की कर दी थी पिटाई

इस मामले की जांच करते हुए बताया गया कि घटना सूपाताल रामायण मंदिर के पास की है. यहां एक होटल मैनेजर ने आरोपी सोनू तिवारी से उसकी आईडी की मांग की थी. जिसके जवाब में सोनू ने अपने साथियों को बुलाकर मैनेजर की बीच सड़क पर बेल्ट और लात-जूतों से पिटाई कर दी. इसके बाद बदमाशों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मुख्य आरोपी सोनू तिवारी भी शामिल है. वहीं वीडियो में दिख रहे अन्य आरोपी फरार हैं, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों का गढ़ा पुलिस ने जुलूस निकाला. जिसमें आरोपी "अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है" कहते नजर आए.

ये भी पढ़ें:

दहशत फैलाने की कोशिश, जबलपुर में बीच सड़क पर युवक की पिटाई, हैरान कर देगा यह वीडियो

श्योपुर में मंदिर के पुजारी व बेटे को दबंगों ने पीटा, राजीनामा करने का दबाव, ये है विवाद की जड़

बीएनएस तहत मामला दर्ज किया गया

इस मामले को लेकर गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि "आरोपी सोनू तिवारी किसी व्यक्ति को लेकर होटल में रुकने के लिए पहुंचा था. जब मैनेजर ने आईडी कार्ड मांगा तो वह नाराज हो गया. जिसके बाद वह अन्य साथियों के साथ मैनेजर के साथ मारपीट करने के लिए होटल पहुंचा, तो मैनेजर मंदिर की तरफ बचने के लिए भागा. लेकिन आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और लात जूते, बेल्टों से बेरहमी से मारपीट की. वहीं इनका एक अन्य साथी घटना का वीडियो बनाता रहा. जिसे संज्ञान लेते हुए तत्काल 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और बीएनएस तहत मामला दर्ज किया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.