ETV Bharat / state

जबलपुर में अबतक 38.11 प्रतिशत मतदान, बूथ के अंदर फोटो लेने पर पीठासीन अधिकारी निलंबित - jabalpur lok sabha constituency - JABALPUR LOK SABHA CONSTITUENCY

Jabalpur Lok Sabha Seat Voting: वोटिंग शुरू होने से लेकर वोटिंग की समाप्ति तक जुड़ें हमारे साथ और पाएं अपने क्षेत्र में वोटिंग की हर पल की जानकारी. इस लिंक को आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ भी शेयर कर लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बन सकते हैं.

Jabalpur Lok Sabha Seat Voting
जबलपुर में वोटिंग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 2:24 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 1:56 PM IST

जबलपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग के साथ आज जबलपुर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक यहां 38.11 प्रतिशत मतदान हो चुका है. यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी की ओर से आशीष दुबे और कांग्रेस की ओर से दिनेश यादव लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र से मतदान करने पहुंचे. खास बात यह है कि दोनों ही उम्मीदवार पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

Jabalpur Lok Sabha Seat Voting
जबलपुर में वोटिंग

जबलपुर में अबतक क्या-क्या हुआ?

  • वोटिंग शुरू होते ही वार्ड-94 लाजपत राय वार्ड में ईवीएम खराब हो गई, जिसे तुरंत बदला गया है.
  • जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सपरिवार वोट डाला.
  • भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे ने ग्वारिघाट में पूजा की और फिर वोट डालने पहुंचे.
  • कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव भी परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे.
  • पूर्व महापौर प्रभात साहू ने सपरिवार वोट डाला.
  • राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने किया मतदान.
  • सुबह 11.30 बजे तक 27.41 प्रतिशत मतदान.
  • कटंगी के नांदी मतदान केंद्र में ईवीएम में आई खराबी.
  • पोलिंग बूथ के अंदर का फोटो शेयर करने पर पीठासीन अधिकारी निलंबित.

200 पार भी नहीं जाएगी भाजपा : विवेक तन्खा

जबलपुर के आर्य कन्या शाला बूथ पर वोट डालने पहुंचे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने मतदान के बाद बीजेपी के 400 पार के नारे पर कहा कि भाजपा 200 पार भी नहीं जाने वाली. इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने कहा कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है.

वोट डालने पहुंचे जबलपुर कलेक्टर
Jabalpur Lok Sabha Seat Voting
जबलपुर कलेक्टर सपरिवार वोट डालने पहुंचे

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना मतदान शुरू होते ही शासकीय महाकौशल कला व वाणिज्य महाविद्यालय में बने मतदान केंद्र पहुंचे और सपरिवार मतदान किया. कलेक्टर की 85 वर्षीय मां गंगादेवी सक्सेना ने भी कतार में लगकर मतदान किया. इस दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना की पत्नी रचना सक्सेना ने भी मतदान किया.

एक घंटे का बफर टाइम

मध्यप्रदेश के जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल, छिंदवाड़ा और बालाघाट में पहले चरण में मतदान हो रहे है. सुबह 7 बजे से इन सभी सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. इसके साथ ही लाइन में लगे वोटरों के लिए अतिरिक्त एक घंटे का बफर टाइम रखा जाएगा. वोटिंग वाले दिन लोकसभा क्षेत्र के सभी स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे, साथ ही प्राइवेट दफ्तरों में वोटिंग के लिए अवकाश या हाफ-डे दिया जाएगा.

जबलपुर लोकसभा में इतने वोटर्स

इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के मुताबिक जबलपुर में लगभग 19 लाख वोटर्स हैं, जो 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जबलपुर में कुल 2139 मतदान केंद्रों में से 15 मतदान केंद्र अति संवेदनशील और 482 केंद्र संवेदनशील माने गए हैं. यहां प्रशासन द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

जबलपुर लोकसभा से ये हैं बीजेपी के प्रत्याशी
Jabalpur Lok Sabha Seat Voting
आशीष दुबे

जबलपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने ढाई दशक से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाले आशीष दुबे पर भरोसा जताया है. आशीष दुबे ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से 2001 में लॉ की पढ़ाई पूरी की थी और तभी से राजनीति में सक्रिय हैं. उनका परिवार भी राजनीति में सक्रिय रहा है. वे भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण के संगठन अध्यक्ष भी रहे हैं और खुद खेती-किसानी भी करते हैं. 54 वर्षीय आशीष दुबे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

जबलपुर लोकसभा से ये हैं कांग्रेस के प्रत्याशी
Jabalpur Lok Sabha Seat Voting
जबलपुर में वोटिंग

जबलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने दिनेश यादव पर भरोसा जताया है. यादव भी लंबे अरसे से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. 59 वर्षीय यादव बीकॉम ग्रेजुएट हैं और वकालत की पढ़ाई भी कर चुके हैं. वे 11 सालों तक जबलपुर कांग्रेस के अध्यक्ष और जबलपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं. इससे पहले दिनेश यादव जबलपुर महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं पर उन्हें बीजेपी के प्रभात साहू से हार मिली थी.

कब आएंगे लोकसभा चुनावों के नतीजे?

इस बार पूरे देश में लोकसभा चुनाव 4 चरणों में हो रहे हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग के बाद, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को वोटिंग होगी. वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के वोट काउंट के साथ नतीजे घोषित किए जाएंगे.

जबलपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग के साथ आज जबलपुर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक यहां 38.11 प्रतिशत मतदान हो चुका है. यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी की ओर से आशीष दुबे और कांग्रेस की ओर से दिनेश यादव लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र से मतदान करने पहुंचे. खास बात यह है कि दोनों ही उम्मीदवार पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

Jabalpur Lok Sabha Seat Voting
जबलपुर में वोटिंग

जबलपुर में अबतक क्या-क्या हुआ?

  • वोटिंग शुरू होते ही वार्ड-94 लाजपत राय वार्ड में ईवीएम खराब हो गई, जिसे तुरंत बदला गया है.
  • जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सपरिवार वोट डाला.
  • भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे ने ग्वारिघाट में पूजा की और फिर वोट डालने पहुंचे.
  • कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव भी परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे.
  • पूर्व महापौर प्रभात साहू ने सपरिवार वोट डाला.
  • राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने किया मतदान.
  • सुबह 11.30 बजे तक 27.41 प्रतिशत मतदान.
  • कटंगी के नांदी मतदान केंद्र में ईवीएम में आई खराबी.
  • पोलिंग बूथ के अंदर का फोटो शेयर करने पर पीठासीन अधिकारी निलंबित.

200 पार भी नहीं जाएगी भाजपा : विवेक तन्खा

जबलपुर के आर्य कन्या शाला बूथ पर वोट डालने पहुंचे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने मतदान के बाद बीजेपी के 400 पार के नारे पर कहा कि भाजपा 200 पार भी नहीं जाने वाली. इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने कहा कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है.

वोट डालने पहुंचे जबलपुर कलेक्टर
Jabalpur Lok Sabha Seat Voting
जबलपुर कलेक्टर सपरिवार वोट डालने पहुंचे

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना मतदान शुरू होते ही शासकीय महाकौशल कला व वाणिज्य महाविद्यालय में बने मतदान केंद्र पहुंचे और सपरिवार मतदान किया. कलेक्टर की 85 वर्षीय मां गंगादेवी सक्सेना ने भी कतार में लगकर मतदान किया. इस दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना की पत्नी रचना सक्सेना ने भी मतदान किया.

एक घंटे का बफर टाइम

मध्यप्रदेश के जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल, छिंदवाड़ा और बालाघाट में पहले चरण में मतदान हो रहे है. सुबह 7 बजे से इन सभी सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. इसके साथ ही लाइन में लगे वोटरों के लिए अतिरिक्त एक घंटे का बफर टाइम रखा जाएगा. वोटिंग वाले दिन लोकसभा क्षेत्र के सभी स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे, साथ ही प्राइवेट दफ्तरों में वोटिंग के लिए अवकाश या हाफ-डे दिया जाएगा.

जबलपुर लोकसभा में इतने वोटर्स

इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के मुताबिक जबलपुर में लगभग 19 लाख वोटर्स हैं, जो 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जबलपुर में कुल 2139 मतदान केंद्रों में से 15 मतदान केंद्र अति संवेदनशील और 482 केंद्र संवेदनशील माने गए हैं. यहां प्रशासन द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

जबलपुर लोकसभा से ये हैं बीजेपी के प्रत्याशी
Jabalpur Lok Sabha Seat Voting
आशीष दुबे

जबलपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने ढाई दशक से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाले आशीष दुबे पर भरोसा जताया है. आशीष दुबे ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से 2001 में लॉ की पढ़ाई पूरी की थी और तभी से राजनीति में सक्रिय हैं. उनका परिवार भी राजनीति में सक्रिय रहा है. वे भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण के संगठन अध्यक्ष भी रहे हैं और खुद खेती-किसानी भी करते हैं. 54 वर्षीय आशीष दुबे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

जबलपुर लोकसभा से ये हैं कांग्रेस के प्रत्याशी
Jabalpur Lok Sabha Seat Voting
जबलपुर में वोटिंग

जबलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने दिनेश यादव पर भरोसा जताया है. यादव भी लंबे अरसे से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. 59 वर्षीय यादव बीकॉम ग्रेजुएट हैं और वकालत की पढ़ाई भी कर चुके हैं. वे 11 सालों तक जबलपुर कांग्रेस के अध्यक्ष और जबलपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं. इससे पहले दिनेश यादव जबलपुर महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं पर उन्हें बीजेपी के प्रभात साहू से हार मिली थी.

कब आएंगे लोकसभा चुनावों के नतीजे?

इस बार पूरे देश में लोकसभा चुनाव 4 चरणों में हो रहे हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग के बाद, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को वोटिंग होगी. वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के वोट काउंट के साथ नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Last Updated : Apr 19, 2024, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.