ETV Bharat / state

सोयाबीन छोड़ें धान पर 3100 रुपए MSP, गेंहू का नया रेट, किसानों का मोहन सरकार को नया प्लान - MP Wheat Paddy MSP Demand - MP WHEAT PADDY MSP DEMAND

मध्य प्रदेश में सोयाबीन के बाद किसान अब धान पर MSP बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. धान उत्पादक किसानों ने सरकार से 3100 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदे जाने की मांग की है. इसके साथ ही गेहूं और मक्का को लेकर दाम बढ़ाने की मांग रखी है. किसानों ने मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार से कहा है कि वो जल्द इस पर फैसला करें.

MP PADDY MSP DEMAND
मोहन यादव सरकार को तय करना है धान और गेहूं का नया MSP (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 6:10 PM IST

MP Wheat Paddy MSP Demand: मध्य प्रदेश में किसान सोयाबीन की फसल पर 6000 एमएसपी की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि प्रदेश सरकार के 4800 रुपए एमएसपी के प्रस्ताव की मांग को केंद्र सरकार ने सहमति दे दी है. इसके बाद भी किसान नहीं मान रहे हैं. वहीं अब किसान धान और गेहूं को लेकर प्रदेश सरकार से नई मांग शुरू कर दी है. प्रदेश में धान उत्पादक किसानों का कहना है कि 'इस बार धान की खरीदी सरकार ₹3100 प्रति क्विंटल के हिसाब से करें.

किसानों की धान गेहूं पर एमएसपी की मांग (ETV Bharat)

भारतीय किसान संघ के साथ आंदोलन करने आए किसानों का कहना है कि सरकार ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि गेहूं 2700 रुपया धान ₹3100 और मक्का ₹2500 में खरीदा जाएगा, लेकिन सरकार अपने वादे से क्यों मुकर रही है.

किसान संघ ने छेड़ा नया आंदोलन

मध्य प्रदेश में सोयाबीन पर एमएसपी की समस्या को सरकार अभी तक सुलझा नहीं पाई है कि अब जबलपुर में भारतीय किसान संघ ने एक नया आंदोलन छोड़ दिया है. इसमें भी मक्का, धान और गेहूं के लिए भी नए दाम मांग रहे हैं. भारतीय किसान संघ के नेता राघवेंद्र पटेल का कहना है कि 'बीजेपी ने जब चुनाव लड़ा था, तब उन्होंने वादा किया था कि धान और गेहूं पर किसानों को बोनस दिया जाएगा. जिस तरीके से छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में सरकार दे रही है, लेकिन सरकार ने अपना यह वादा पूरा नहीं किया है.'

1
1 (1)

धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की मांग

किसान संघ का कहना है कि 'इस बार की खरीदी में धान ₹3100 प्रति क्विंटल के दाम पर खरीदी जानी चाहिए. एमएसपी के अलावा जो रकम बच रही है. वह सरकार बोनस के रूप में दे. वहीं गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल के रेट पर खरीदा जाए. इसके साथ ही मक्का ₹2500 प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाए. यदि सरकार ऐसा नहीं करती है, तो सोयाबीन की तरह ही इन दूसरी फसलों को लेकर भी आंदोलन किया जाएगा.'

WHEAT 2700 MAIZE 2500 MSP
धान 3100 रुपए और गेहूं 2700 रुपए करने की मांग (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में बंपर सोयाबीन MSP का ऐलान, मोहन यादव देंगे 4800 रुपए प्रति क्विटल समर्थन मूल्य

मध्य प्रदेश में किसानों का सोयाबीन आंदोलन, MSP पर नहीं बन रही बात, मंदसौर कांड की दिलाई याद

किसानों का नया आरोप, बढ़ाई गई बिजली क्षमता

भारतीय किसान संघ के जबलपुर के नेता प्रहलाद सिंह पटेल ने एक नया आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 'बीते दिनों किसानों के पास उनके सिंचाई, बिजली कनेक्शन के बिल भेजे गए, जिसमें अचानक उनके बिजली कनेक्शन के क्षमता को बढ़ा दिया गया. मतलब जिसका एक हॉर्स पावर का बिजली कनेक्शन था. उसे अचानक दो हॉर्स पावर कर दिया गया. जबकि इस बारे में किसान से कोई बातचीत नहीं की गई और ना उसका बिजली कनेक्शन ही चेक किया गया. उनका दावा है कि केवल जबलपुर में 50000 किसानों के बिजली की क्षमता को बढ़ा दिया गया है. किसान नेता का कहना है कि यह किस तरह की किस हितैषी सरकार है.

MP Wheat Paddy MSP Demand: मध्य प्रदेश में किसान सोयाबीन की फसल पर 6000 एमएसपी की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि प्रदेश सरकार के 4800 रुपए एमएसपी के प्रस्ताव की मांग को केंद्र सरकार ने सहमति दे दी है. इसके बाद भी किसान नहीं मान रहे हैं. वहीं अब किसान धान और गेहूं को लेकर प्रदेश सरकार से नई मांग शुरू कर दी है. प्रदेश में धान उत्पादक किसानों का कहना है कि 'इस बार धान की खरीदी सरकार ₹3100 प्रति क्विंटल के हिसाब से करें.

किसानों की धान गेहूं पर एमएसपी की मांग (ETV Bharat)

भारतीय किसान संघ के साथ आंदोलन करने आए किसानों का कहना है कि सरकार ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि गेहूं 2700 रुपया धान ₹3100 और मक्का ₹2500 में खरीदा जाएगा, लेकिन सरकार अपने वादे से क्यों मुकर रही है.

किसान संघ ने छेड़ा नया आंदोलन

मध्य प्रदेश में सोयाबीन पर एमएसपी की समस्या को सरकार अभी तक सुलझा नहीं पाई है कि अब जबलपुर में भारतीय किसान संघ ने एक नया आंदोलन छोड़ दिया है. इसमें भी मक्का, धान और गेहूं के लिए भी नए दाम मांग रहे हैं. भारतीय किसान संघ के नेता राघवेंद्र पटेल का कहना है कि 'बीजेपी ने जब चुनाव लड़ा था, तब उन्होंने वादा किया था कि धान और गेहूं पर किसानों को बोनस दिया जाएगा. जिस तरीके से छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में सरकार दे रही है, लेकिन सरकार ने अपना यह वादा पूरा नहीं किया है.'

1
1 (1)

धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की मांग

किसान संघ का कहना है कि 'इस बार की खरीदी में धान ₹3100 प्रति क्विंटल के दाम पर खरीदी जानी चाहिए. एमएसपी के अलावा जो रकम बच रही है. वह सरकार बोनस के रूप में दे. वहीं गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल के रेट पर खरीदा जाए. इसके साथ ही मक्का ₹2500 प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाए. यदि सरकार ऐसा नहीं करती है, तो सोयाबीन की तरह ही इन दूसरी फसलों को लेकर भी आंदोलन किया जाएगा.'

WHEAT 2700 MAIZE 2500 MSP
धान 3100 रुपए और गेहूं 2700 रुपए करने की मांग (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में बंपर सोयाबीन MSP का ऐलान, मोहन यादव देंगे 4800 रुपए प्रति क्विटल समर्थन मूल्य

मध्य प्रदेश में किसानों का सोयाबीन आंदोलन, MSP पर नहीं बन रही बात, मंदसौर कांड की दिलाई याद

किसानों का नया आरोप, बढ़ाई गई बिजली क्षमता

भारतीय किसान संघ के जबलपुर के नेता प्रहलाद सिंह पटेल ने एक नया आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 'बीते दिनों किसानों के पास उनके सिंचाई, बिजली कनेक्शन के बिल भेजे गए, जिसमें अचानक उनके बिजली कनेक्शन के क्षमता को बढ़ा दिया गया. मतलब जिसका एक हॉर्स पावर का बिजली कनेक्शन था. उसे अचानक दो हॉर्स पावर कर दिया गया. जबकि इस बारे में किसान से कोई बातचीत नहीं की गई और ना उसका बिजली कनेक्शन ही चेक किया गया. उनका दावा है कि केवल जबलपुर में 50000 किसानों के बिजली की क्षमता को बढ़ा दिया गया है. किसान नेता का कहना है कि यह किस तरह की किस हितैषी सरकार है.

Last Updated : Sep 16, 2024, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.