ETV Bharat / state

होली पर सेलिब्रिटीज की तरह हो जाएं तैयार, मार्केट में आ गए स्टाइलिश कपड़े, भीड़ से बनाएंगे आपको अलग - designing clothes on holi - DESIGNING CLOTHES ON HOLI

JABALPUR HOLI PARTY OUTFITS: 25 मार्च को देश भर में होली का त्योहार मनाया जाएगा. होली को लेकर खरीदारी भी जोर-शोर से चल रही है. भीड़ से अलग दिखने के लिए लोग स्टाइलिश कपड़ों का चयन कर रहे हैं. जबलपुर में होली के कपड़ों का नया कलेक्शन आया है. जहां बाजारों में हैप्पी होली, बुरा न मानो होली है लिखी हुई टी-शर्ट और कुर्ती मौजूद हैं.

DESIGNING CLOTHES ON HOLI
जबलपुर में होली पर बिक रहे स्टाइलिश कपड़े
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 11:22 AM IST

जबलपुर में होली पर बिक रहे स्टाइलिश कपड़े

जबलपुर। होली के रंग में बाजार रंग गया है. पिचकारियों और रंग की दुकानों के साथ ही विशेष कपड़ों की दुकानें सजकर तैयार हैं. कभी होली ही एकमात्र ऐसा त्यौहार थी जिसमें लोग फटे पुराने कपड़े पहनकर होली मनाते थे. लेकिन अब होली के दिन के लिए भी विशेष कपड़े तैयार किए जाते हैं और बदलते चलन में इन कपड़ों का उपयोग बढ़ता जा रहा है. जबलपुर में ऐसे ही स्टाइलिश कपड़ों से मार्केट सज गया है. लोग 'हैप्पी होली, बुरा न मानो होली है' लिखी हुई टी-शर्ट और कुर्ती खरीद रहे हैं.

JABALPUR HOLI PARTY OUTFITS
हैप्पी होली लिखी हुई शर्ट बाजार में मौजूद

होली में पुराने कपड़े पहने जाते थे

होली एकमात्र त्यौहार ऐसा था जिसमें लोग नए कपड़े नहीं पहना करते थे बल्कि इस त्यौहार को मनाने के लिए रिटायर कपड़ों को रखा जाता था. जिन कपड़ों को खूब पहनने के बाद अलग किया जाता है, उन्हें होली के दिन के लिए सुरक्षित रखा जाता था और लोग उन्हीं पुराने कपड़ों को पहनकर होली मनाते थे. या यूं कहें अभी भी बहुत से लोग इसी परंपरा को निभा रहे हैं.

हैप्पी होली वाली शर्ट

लेकिन सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने परंपरागत तरीके से होली मनाने की बजाय होली के लिए विशेष कपड़े पहनने का चालान बना लिया और अब इसका फायदा बाजार ने उठाया. अब बाजार में होली के दिन के लिए खास कपड़े तैयार किए हैं, इनमें सफेद टी-शर्ट तैयार की गई है, जिन पर 'हैप्पी होली', 'बुरा ना मानो होली है' जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं. वहीं महिलाओं के लिए भी विशेष कुर्ते तैयार किए गए हैं जिसमें होली के दिन के हिसाब से प्रिंट बनाए गए हैं.

DESIGNING CLOTHES ON HOLI
होली पर सेलिब्रिटीज की तरह हो जाएं तैयार

होली पर भीड़ से अलग दिखना चाहते हैं लोग

जबलपुर के गडा बाजार में रमेश सिंह ठाकुर ने होली के दिन के लिए पिचकारी बेचने की बजाय ऐसी ही टी शर्टन की दुकान सजा ली. रमेश सिंह ठाकुर का कहना है कि ''बीते कुछ सालों से इन कपड़ों की मांग बढ़ गई थी, इसलिए उन्होंने होली के ठीक पहले होली से जुड़े हुए कपड़ों की दुकान खोली.'' जबलपुर के संजीवनी नगर में रहने वाली नीतू धुर्वे बाजार में होली के दिन के लिए कपड़े खरीदने पहुंची हैं. उनका कहना है कि ''आजकल बच्चे पुराने कपड़ों में होली नहीं खेलना चाहते इसलिए उनके लिए बहोली के दिन के लिए तैयार की गई शर्ट खरीद कर ले जा रही हैं. उनका खुद का मानना है की होली को भी नए कपड़ों में ही बनना चाहिए वह खुद के लिए भी कुर्ता खरीद रही हैं.''

Also Read:

होलिका दहन के समय भूल कर ना करें 5 काम, बनेंगे बिगड़े काम और शुरु होगा लाभ का काल - Holika Dahan Puja Muhurat

होली पर साल का पहला चंद्रग्रहण, सैकड़ों साल बाद ऐसा संयोग, पढ़िए क्या पड़ेगा प्रभाव

होली के पहले घर जाने का सफर होगा आसान, रेलवे इन रूटों पर चलाने जा रही स्पेशल ट्रेनें

2000 तक की पिचकरिया बाजार में मौजूद

वहीं, होली के त्यौहार के मध्य नजर बाजार में छोटी बड़ी कई पिचकरिया भी आई हैं. इनमें ₹50 से लेकर ₹2000 तक की पिचकरिया बाजार में बिक रही हैं. भले ही लोग कहते हैं कि रंगों के मामले में रासायनिक रंगों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए लेकिन इसके बाद भी बाजार में बड़े पैमाने पर होली में रासायनिक रंगों का ही प्रयोग होता है. उनके नुकसान भी होते हैं लेकिन होली का मजा नुकसान उठाकर भी लेना चाहते हैं.

जबलपुर में होली पर बिक रहे स्टाइलिश कपड़े

जबलपुर। होली के रंग में बाजार रंग गया है. पिचकारियों और रंग की दुकानों के साथ ही विशेष कपड़ों की दुकानें सजकर तैयार हैं. कभी होली ही एकमात्र ऐसा त्यौहार थी जिसमें लोग फटे पुराने कपड़े पहनकर होली मनाते थे. लेकिन अब होली के दिन के लिए भी विशेष कपड़े तैयार किए जाते हैं और बदलते चलन में इन कपड़ों का उपयोग बढ़ता जा रहा है. जबलपुर में ऐसे ही स्टाइलिश कपड़ों से मार्केट सज गया है. लोग 'हैप्पी होली, बुरा न मानो होली है' लिखी हुई टी-शर्ट और कुर्ती खरीद रहे हैं.

JABALPUR HOLI PARTY OUTFITS
हैप्पी होली लिखी हुई शर्ट बाजार में मौजूद

होली में पुराने कपड़े पहने जाते थे

होली एकमात्र त्यौहार ऐसा था जिसमें लोग नए कपड़े नहीं पहना करते थे बल्कि इस त्यौहार को मनाने के लिए रिटायर कपड़ों को रखा जाता था. जिन कपड़ों को खूब पहनने के बाद अलग किया जाता है, उन्हें होली के दिन के लिए सुरक्षित रखा जाता था और लोग उन्हीं पुराने कपड़ों को पहनकर होली मनाते थे. या यूं कहें अभी भी बहुत से लोग इसी परंपरा को निभा रहे हैं.

हैप्पी होली वाली शर्ट

लेकिन सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने परंपरागत तरीके से होली मनाने की बजाय होली के लिए विशेष कपड़े पहनने का चालान बना लिया और अब इसका फायदा बाजार ने उठाया. अब बाजार में होली के दिन के लिए खास कपड़े तैयार किए हैं, इनमें सफेद टी-शर्ट तैयार की गई है, जिन पर 'हैप्पी होली', 'बुरा ना मानो होली है' जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं. वहीं महिलाओं के लिए भी विशेष कुर्ते तैयार किए गए हैं जिसमें होली के दिन के हिसाब से प्रिंट बनाए गए हैं.

DESIGNING CLOTHES ON HOLI
होली पर सेलिब्रिटीज की तरह हो जाएं तैयार

होली पर भीड़ से अलग दिखना चाहते हैं लोग

जबलपुर के गडा बाजार में रमेश सिंह ठाकुर ने होली के दिन के लिए पिचकारी बेचने की बजाय ऐसी ही टी शर्टन की दुकान सजा ली. रमेश सिंह ठाकुर का कहना है कि ''बीते कुछ सालों से इन कपड़ों की मांग बढ़ गई थी, इसलिए उन्होंने होली के ठीक पहले होली से जुड़े हुए कपड़ों की दुकान खोली.'' जबलपुर के संजीवनी नगर में रहने वाली नीतू धुर्वे बाजार में होली के दिन के लिए कपड़े खरीदने पहुंची हैं. उनका कहना है कि ''आजकल बच्चे पुराने कपड़ों में होली नहीं खेलना चाहते इसलिए उनके लिए बहोली के दिन के लिए तैयार की गई शर्ट खरीद कर ले जा रही हैं. उनका खुद का मानना है की होली को भी नए कपड़ों में ही बनना चाहिए वह खुद के लिए भी कुर्ता खरीद रही हैं.''

Also Read:

होलिका दहन के समय भूल कर ना करें 5 काम, बनेंगे बिगड़े काम और शुरु होगा लाभ का काल - Holika Dahan Puja Muhurat

होली पर साल का पहला चंद्रग्रहण, सैकड़ों साल बाद ऐसा संयोग, पढ़िए क्या पड़ेगा प्रभाव

होली के पहले घर जाने का सफर होगा आसान, रेलवे इन रूटों पर चलाने जा रही स्पेशल ट्रेनें

2000 तक की पिचकरिया बाजार में मौजूद

वहीं, होली के त्यौहार के मध्य नजर बाजार में छोटी बड़ी कई पिचकरिया भी आई हैं. इनमें ₹50 से लेकर ₹2000 तक की पिचकरिया बाजार में बिक रही हैं. भले ही लोग कहते हैं कि रंगों के मामले में रासायनिक रंगों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए लेकिन इसके बाद भी बाजार में बड़े पैमाने पर होली में रासायनिक रंगों का ही प्रयोग होता है. उनके नुकसान भी होते हैं लेकिन होली का मजा नुकसान उठाकर भी लेना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.