जबलपुर। पुस्तक विक्रेता एनसीईआरटी की फर्जी पुस्तकें बेच रहे हैं. जबलपुर में एनसीईआरटी के अधिकारियों ने दो पुस्तक विक्रेताओं विनय पुस्तक सदन और सेंट्रल बुक डिपो के खिलाफ थाने में शिकायत की. दोनों ही पुस्तक विक्रेताओं के पास फर्जी आईएसबीएन नंबर के साथ 20 हजार से अधिक पुस्तकों का जखीरा बरामद हुआ है. इन किताबों को भी अधिक दामों में बेचा जा रहा था.
एनसीईआरटी के अफसरों ने पुलिस के साथ मारा छापा
जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया "जबलपुर में एनसीईआरटी की पुस्तकों का फर्जीवाड़ा चल रहा था. एनसीईआरटी की पुस्तकों की डुप्लीकेट किताबें बनाकर बेची जा रही हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब एनसीईआरटी के दो अधिकारी जबलपुर पहुंचे. एनसीईआरटी के दिल्ली के व्यापार प्रबंधन भूपेंद्र सिंह और दीपक जायसवाल जबलपुर आए और इन्होंने पुस्तकों की जांच की. इन पुस्तकों में फर्जी आईएसबीएन नंबर डाला गया था. दोनों अधिकारियों की शिकायत पर जबलपुर के दो पुस्तक विक्रेता विनय पुस्तक सदन और सेंट्रल बुक डिपो के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है."
ये खबरें भी पढ़ें... NCERT की डुप्लीकेट किताबों के मामले में सख्ती, भोपाल कलेक्टर से जवाब तलब |
एनसीईआरटी की डुप्लीकेट किताबें, फर्जी आईएसबीएन नंबर
दोनों ही अधिकारियों ने नौवीं क्लास की पुस्तक इन दोनों स्टोर से खरीदी थीं, जो पूरी तरह एनसीईआरटी की डुप्लीकेट बुक थीं. इसमें फर्जी आईएसबीएन नंबर लगाया गया था. इसके साथ ही पुस्तकों को कई गुना ज्यादा मूल्य अंकित था. इसी को आधार बनाकर दोनों अधिकारियों के साथ पुलिस ने जब छापा मारा तो फर्जी पुस्तकों का बड़ा जखीरा मिला. पुलिस की कार्रवाई से पुस्तक विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.