जबलपुर। जिले की डेयरडेविल्स टीम 12 फरवरी के दिन दो नए विश्व कीर्तिमान बनाने जा रही है. यह कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में जबलपुर के कोबरा मैदान में बनाए जाएंगे. जबलपुर के वन सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र के जवानों की यह टीम इसके पहले 30 विश्व कीर्तिमान बना चुकी है. इस बार यह अपने ही एक पुराने कीर्तिमान को तोड़ रहे हैं. एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे.
डेयरडेविल्स टीम जबलपुर
जबलपुर की वन सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र के जांबाज जवानों की एक डेयरडेविल्स टीम है. डेयरडेविल्स टीम की शुरुआत 1935 से हुई थी. इसके बाद इस टीम में जवान आते रहे और जाते रहे, लेकिन डेयरडेविल्स टीम ने कभी अपना काम नहीं रोका. बीते 89 सालों में डेयरडेविल्स टीम ने अब तक 30 से ज्यादा विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं. यह ऐसे हैरतअंगेज स्टंट करते हैं, जिनको देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक छोटी सी गलती जवानों की जान तक ले सकती है.
600 ट्यूबलाइट तोड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे
जबलपुर के कोबरा मैदान में डेयरडेविल्स टीम के जवान 12 फरवरी को एक अनोखा रिकार्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. टीम के सदस्य सुशील कुमार ने बताया कि इसके तहत एक बाइक सवार सेना का जवान तेजी से बाइक दौड़ाकर और एक रैंप से जंप करके एक साथ 600 ट्यूबलाइट तोड़ेगा. इसके पहले भी डेयरडेविल्स टीम की अलग-अलग एक्टिविटी में यह एक्टिविटी शामिल थी, लेकिन अभी तक इसमें बहुत कम मात्रा में ट्यूबलाइट फोड़े जाते थे. इस बार डेयरडेविल्स टीम एक साथ 600 ट्यूबलाइट तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी.
लेटर पर खड़े होकर 12 घंटे मोटरसाइकिल चलाना
एक दूसरे वर्ल्ड रिकॉर्ड में डेयरडेविल टीम का एक जवान बुलेट के ऊपर एक 12 फीट ऊंची लैडर लगाएगा. इस लेटर पर खड़े होकर वह बाइक चलाएगा और ऐसे यह जवान 12 घंटे तक चलेगा. इसके पहले डेयरडेविल्स टीम के ही एक जवान ने 9 घंटे तक मोटरसाइकिल चला कर एक विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था, लेकिन इस बार डेयरडेविल्स टीम अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर इसे लगभग 12 घंटे तक ले जाने की तैयारी कर रही है. यह बेहद खतरनाक स्टंट होता है और इसे केवल सेना की जवान ही कर सकते हैं, क्योंकि इसमें अत्यधिक प्रशिक्षण की जरूरत होती है. धैर्य के साथ 12 घंटे तक बाइक पर खड़े रहना पड़ता है. बाइक एक बड़े घेरे में घूमती रहती है और इस तरीके से यह इवेंट पूरा होता है.
यहां पढ़ें... |
डेयरडेविल्स टीम के कर्तव्य बड़े रोचक होते हैं. इनको सामान्य तौर पर गणतंत्र दिवस परेड पर लोगों ने जरूर देखा होगा, जिसमें बहुत सारी मोटरसाइकिलों पर बहुत सारे लोग एक पिरामिड बनाकर खड़े होते हैं. जवानों में जोश बनाए रखने के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं. सेना के उत्साही नौजवान जब ऐसे रोमांचक करतब करते हैं, तो इन्हें देखकर सामान्य आदमी भी उत्साहित हो जाता है. दूसरे सेना के जवानों में भी उत्साह का संचार होता है.