भोपाल। राज्य सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक तरीके की उद्योग नीति के स्थान पर उद्योगपतियों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग नीति और सुविधाओं पर काम कर रही है. प्रदेश में शुरू की गई रीजनल कॉन्क्लेव के तहत 20 जुलाई को जबलपुर में कॉन्क्लेव होने जा रही है. इसमें देश के 1 हजार से ज्यादा उद्योगपति शामिल होंगे. विदेशी निवेशकों को भी आमंत्रित किया गया है. सीएम ने कहा देश के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी ने जबलपुर में 50 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पिछले दिनों उद्योगपति से मुंबई में मुलाकात भी हुई थी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुताबिक जबलपुर के बाद प्रदेश में सागर, दमोह, रीवा सहित अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन किया जाएगा.
आगामी 20 जुलाई को " रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव" जबलपुर में आयोजित होने वाली है। इसके बाद ग्वालियर, दमोह-सागर, रीवा में भी आयोजन होंगे। इसके प्रस्ताव अभी से हमारे पास आने लगे हैं।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 15, 2024
35 से ज्यादा कंपनी के निवेशकों और प्रतिनिधियों से चर्चा हुई है, जिसमें निवेश के अनेक प्रस्ताव प्राप्त… pic.twitter.com/CfmQuCoIk1
यह उद्योगपति करने जा रहे निवेश
- गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स- 450 करोड़ रुपए निवेश प्रस्ताव, मालनपुर, जिला भिंड में
- रिलायंस अनिल अंबानी, 50 हजार करोड़ निवेश प्रस्ताव सिंगरौली एवं प्रदेश के अन्य जिलों में
- जेएस डब्ल्यू लिमिटेड, 17000 करोड़ रुपए निवेश प्रस्ताव बैतूल, शहडोल एवं दमोह में
- योटा डेटा सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, 500 करोड़ का निवेश प्रस्ताव इंदौर में
- एलएंडटी, 2000 करोड़ का निवेश इंदौर प्रस्ताव में
- पर्यटन क्षेत्र में ओबेराय होटल्स ग्रुप 400 करोड़ का निवेश देवास, बांधवगढ में निवेश करने की तैयारी
उज्जैन मेडिकल पार्क का होगा विस्तार
प्रदेश में निवेश लाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर मीडिया से रूबरू हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 'प्रदेश के उज्जैन में देश का सबसे बड़ा मेडिकल पार्क विकसित किया गया है. यह करीबन 1 हजार एकड़ में फैला है और अब पूरा फुल हो चुका है. इस क्षेत्र में निवेशकों की रूचि को देखते हुए इस मेडिकल पार्क का विस्तार करने की तैयारी की जा रही है. यह मेडिकल पार्क 2 होगा. इसके लिए भूमि चिन्हित की जा रही है, जिसे विकसित किया जाएगा. इसी तरह धार के टेक्सटाइल पार्क, नर्मदापुर के पॉवर एंड रिन्युअल एनर्जी पार्क, चंबल में मेगा लेदर पार्क डेवलप करने का काम किया जा रहा है. यह 161 एकड़ में फैला हुआ है.
स्टॉर्टअप के लिए अलग से चर्चा होगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में निवेश लाने के लिए अलग-अलग शहरों में रोड शो किए जा रहे हैं. इस दौरान कई स्टॉर्टअप में भी निवेश को लेकर रूचि दिखाई है. प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अलग से चर्चा की जाएगी. सीएम ने कहा कि प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर औद्योगिक सम्मेलन किए जाने का फायदा यह हुआ है कि क्षेत्र वार उद्योगपति अपने प्रस्ताव भिजवा रहे हैं.
कोयंबटूर में भी करेंगे राउंड टेबल बैठक
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई के बाद जल्द ही कोयंबटूर, अहमदाबाद आदि दूसरे बड़े शहरों में उद्योपतियों से चर्चा के लिए राउंड टेबल बैठक की जाएगी. उद्योगपतियों से सीधे वन-टू-वन चर्चा की जा रही है. पिछले दिनों मुंबई में 35 से ज्यादा उद्योगपतियों से सीधे चर्चा हुई है. इससे निवेश को लेकर आने वाली परेशानियां के बारे में भी चर्चा कर उन्हें दूर किया जा रहा है.'