ETV Bharat / state

लुटेरे को ओडिशा से खींच लाई जबलपुर पुलिस, 40 लाख के जेवर से 2 महीने करता रहा ऐश - BHEDAGHAT LOOT ACCUSED ARRESTED

जबलपुर के भेड़ाघाट में सराफा व्यापारी से 40 लाख के जेवर लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार. 27 लाख की ज्वैलरी बरामद हो गई है.

BHEDAGHAT LOOT ACCUSED ARRESTED
27 लाख कीमत के जेवर बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2024, 9:00 PM IST

जबलपुर: भेड़ाघाट में करीब 2 महीने पहले हुई 40 लाख रुपये की लूट मामले का खुलासा हो गया है. सोने-चांदी के गहनों के लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जबलपुर पुलिस ने आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है. उसके बताए हुए स्थान से 27 लाख के जेवर भी बरामद हुए हैं. पुलिस उसको लेकर जबलपुर आई है. उसके बाकी साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

काउंटर से बैग लेकर हो गया था फरार

एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि "27 सितंबर को भेड़ाघाट थाना क्षेत्र निवासी मनोज सोनी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि दुर्गा कॉलोनी (भेड़ाघाट चौराहा) के पास पायल ज्वेलर्स नाम से उनकी शॉप है. वह 27 सितंबर की सुबह 11 बजे दुकान खोलने पहुंचे. एक शटर खोलने के बाद जेवर से भरा बैग काउंटर पर रखकर दूसरा शटर खोलने लगे, इतने में पास खड़ा अनजान व्यक्ति दौड़कर आया और ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भाग गया. मनोज ने कार से उसका सहजपुर टोल नाके तक पीछा किया, लेकिन वह आगे जाकर बाइक पर खड़े अपने साथियों के साथ भाग निकला.

काउंटर से बैग लेकर हो गया था फरार (ETV Bharat)

लुटेरों का छत्तीसगढ़ से मिला सुराग

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. मनोज सोनी की दुकान के सामने ठेला लगाने वाले सचिन पटेल ने पुलिस को बताया कि आरोपी की उम्र लगभग 35-40 साल थी और उसके पास पल्सर बाइक थी. इसी के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो पुलिस को 2 पल्सर बाइक से 4 संदिग्ध जबलपुर से मंडला की तरफ जाते दिखे. मंडला जांच करने पहुंची पुलिस छत्तीसगढ़ तक चली गई. वहां पता चला कि जिस तरह की चोरी हुई है, वैसी घटना ओडिशा में कुछ लोग अंजाम देते हैं. पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हुए ओडिशा पहुंच गई.

इंदौर में दिनदहाड़े बिल्डर के घर में घुसे नकाबपोश, पिस्टल दिखाकर लूटपाट

सराफा व्यापारी से लाखों की लूट, मोटर साइकिल से गिराया और अड़ा दिया कट्टा

आरोपी के साथ 27 लाख के गहने बरामद

ओडिशा पुलिस की मदद से जबलपुर पुलिस ने आरोपी की पहचान सुरेश दास के रूप में की. दबिश देकर उसको गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मनोज सोनी की रेकी की थी. इसके बाद घटना को अंजाम दिया. उसने चोरी का कुछ माल मंडला के पास जंगल में छुपा दिया था, कुछ माल मंडला के खिरखारी में स्थित अपने किराए के घर में रखा था और बचा हुआ जेवर लेकर ओडिशा चला गया था. पुलिस ने उसके बताए हुए स्थान से 27 लाख रुपये के सोने चांदी के गहने बरामद किए है. आरोपी ने बताया कि बाकी के जेवर बेच दिए थे और पैसा भी खत्म हो गया है.

जबलपुर: भेड़ाघाट में करीब 2 महीने पहले हुई 40 लाख रुपये की लूट मामले का खुलासा हो गया है. सोने-चांदी के गहनों के लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जबलपुर पुलिस ने आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है. उसके बताए हुए स्थान से 27 लाख के जेवर भी बरामद हुए हैं. पुलिस उसको लेकर जबलपुर आई है. उसके बाकी साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

काउंटर से बैग लेकर हो गया था फरार

एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि "27 सितंबर को भेड़ाघाट थाना क्षेत्र निवासी मनोज सोनी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि दुर्गा कॉलोनी (भेड़ाघाट चौराहा) के पास पायल ज्वेलर्स नाम से उनकी शॉप है. वह 27 सितंबर की सुबह 11 बजे दुकान खोलने पहुंचे. एक शटर खोलने के बाद जेवर से भरा बैग काउंटर पर रखकर दूसरा शटर खोलने लगे, इतने में पास खड़ा अनजान व्यक्ति दौड़कर आया और ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भाग गया. मनोज ने कार से उसका सहजपुर टोल नाके तक पीछा किया, लेकिन वह आगे जाकर बाइक पर खड़े अपने साथियों के साथ भाग निकला.

काउंटर से बैग लेकर हो गया था फरार (ETV Bharat)

लुटेरों का छत्तीसगढ़ से मिला सुराग

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. मनोज सोनी की दुकान के सामने ठेला लगाने वाले सचिन पटेल ने पुलिस को बताया कि आरोपी की उम्र लगभग 35-40 साल थी और उसके पास पल्सर बाइक थी. इसी के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो पुलिस को 2 पल्सर बाइक से 4 संदिग्ध जबलपुर से मंडला की तरफ जाते दिखे. मंडला जांच करने पहुंची पुलिस छत्तीसगढ़ तक चली गई. वहां पता चला कि जिस तरह की चोरी हुई है, वैसी घटना ओडिशा में कुछ लोग अंजाम देते हैं. पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हुए ओडिशा पहुंच गई.

इंदौर में दिनदहाड़े बिल्डर के घर में घुसे नकाबपोश, पिस्टल दिखाकर लूटपाट

सराफा व्यापारी से लाखों की लूट, मोटर साइकिल से गिराया और अड़ा दिया कट्टा

आरोपी के साथ 27 लाख के गहने बरामद

ओडिशा पुलिस की मदद से जबलपुर पुलिस ने आरोपी की पहचान सुरेश दास के रूप में की. दबिश देकर उसको गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मनोज सोनी की रेकी की थी. इसके बाद घटना को अंजाम दिया. उसने चोरी का कुछ माल मंडला के पास जंगल में छुपा दिया था, कुछ माल मंडला के खिरखारी में स्थित अपने किराए के घर में रखा था और बचा हुआ जेवर लेकर ओडिशा चला गया था. पुलिस ने उसके बताए हुए स्थान से 27 लाख रुपये के सोने चांदी के गहने बरामद किए है. आरोपी ने बताया कि बाकी के जेवर बेच दिए थे और पैसा भी खत्म हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.