ETV Bharat / state

पिता की आत्मा की शांति के लिए अकेले बनारस पहुंची 12 साल की बेटी, फिर बीजेपी विधायक ने कर दिया कमाल - JABALPUR Girl Run Away From Home - JABALPUR GIRL RUN AWAY FROM HOME

जबलपुर के माढोताल थाना क्षेत्र की एक 12 वर्ष की लड़की पिता की आत्मा की शांति के लिए अकेले बनारस चली गई. परेशान परिजनों ने पुलिस व जबलपुर उत्तर मध्य विधायक को जानकारी दी. लड़की के वाराणसी में होने का पता चलने पर विधायक ने अपने परिचितों को वहां भेजकर लड़की को उनके साथ घर भेजा.

JABALPUR FATHER SOUL REST IN PEACE
पिता की आत्मा की शांति के लिए बिना बताए बनारस गई महज 12 साल की लड़की (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 10:14 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां पिता की आत्मा को शांति मिले इसलिए एक 12 साल की एक नाबालिग बेटी अपने घर से भाग कर भगवान विश्वनाथ के दर्शन के लिए चली गई. गनीमत तो यह थी कि जबलपुर के उत्तर मध्य विधायक अभिलाष पांडे के परिचित बनारस में थे. इस वजह से लड़की को सुरक्षित वापस लाने का रास्ता साफ हो पाया. लड़की के घर वाले उसे लेने के लिए बनारस गए हुए हैं.

पिता की आत्मा की शांति के लिए बिना बताए बनारस गई 12 साल की लड़की (Etv Bharat)

अकेले जबलपुर से बनारस गई 12 साल की लड़की

दरअसल, जबलपुर के माढोताल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 12 वर्ष की लड़की रविवार से अपने घर से लापता थी. पीड़ित परिवार ने माढोताल पुलिस थाने में लड़की की गुमशुदगी की सूचना दी. लड़की के गुम होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जांच पड़ताल शुरू की. साथ ही पुलिस ने लड़की के मोबाइल को ट्रैस कराया. जिससे पता लगा कि वह जबलपुर से बनारस गई हुई है. इसके बाद पीड़ित परिवार भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में जबलपुर उत्तर मध्य से विधायक अभिलाष पांडे के पास पीड़ित परिवार पहुंचा.

पंडित ने दी थी बनारस जाने की सलाह

विधायक को जब इस बात की जानकारी हुई कि लड़की बनारस में है, तो उन्होंने तुरंत भारतीय जनता पार्टी के बनारस के एक पदाधिकारी को लड़की के पास भेजा. फिर लड़की से फोन पर बातचीत की. लड़की ने बताया कि अचानक उसके पास बहुत से लोग पहुंच गए हैं और वह कुशल है, लेकिन इस लड़की के बनारस जाने की कहानी की शुरूआत, इस बात से हुई थी कि बीते दिनों इसके पिता का निधन हो गया था. किसी पंडित ने परिवार को बताया था कि मृतक की आत्मा की शांति के लिए आपको अलग-अलग ज्योतिर्लिंगों पर जाकर उनके दर्शन करने होंगे.

ये भी पढ़ें:

पेड़ पर लटके थे 3 कंकाल, सतना में मैहर मंदिर के पीछे का मंजर देख श्रद्धालुओं के उड़े होश

विवाहिता से धर्म छिपाकर 10 साल तक किया दुष्कर्म, खुलासा होने पर महिला को जान से मारने की कोशिश

विधायक ने की पीड़ित परिवार की मदद

परिवार ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन तो किए थे, लेकिन लड़की का मन नहीं मान रहा था और वह जिद किए हुई थी कि वह काशी जाकर भगवान विश्वनाथ के दर्शन करेगी. इसके बाद वह रविवार को बिना बताए बनारस की ट्रेन पड़कर बनारस के लिए रवाना हो गई. यह तो गनीमत थी कि सही समय पर उसकी जानकारी लग गई और वह सुरक्षित हाथों में पहुंच गई. लड़की को वापस लाने के लिए जबलपुर से उनके परिवार के लोग बनारस के लिए रवाना हो गए हैं.

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां पिता की आत्मा को शांति मिले इसलिए एक 12 साल की एक नाबालिग बेटी अपने घर से भाग कर भगवान विश्वनाथ के दर्शन के लिए चली गई. गनीमत तो यह थी कि जबलपुर के उत्तर मध्य विधायक अभिलाष पांडे के परिचित बनारस में थे. इस वजह से लड़की को सुरक्षित वापस लाने का रास्ता साफ हो पाया. लड़की के घर वाले उसे लेने के लिए बनारस गए हुए हैं.

पिता की आत्मा की शांति के लिए बिना बताए बनारस गई 12 साल की लड़की (Etv Bharat)

अकेले जबलपुर से बनारस गई 12 साल की लड़की

दरअसल, जबलपुर के माढोताल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 12 वर्ष की लड़की रविवार से अपने घर से लापता थी. पीड़ित परिवार ने माढोताल पुलिस थाने में लड़की की गुमशुदगी की सूचना दी. लड़की के गुम होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जांच पड़ताल शुरू की. साथ ही पुलिस ने लड़की के मोबाइल को ट्रैस कराया. जिससे पता लगा कि वह जबलपुर से बनारस गई हुई है. इसके बाद पीड़ित परिवार भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में जबलपुर उत्तर मध्य से विधायक अभिलाष पांडे के पास पीड़ित परिवार पहुंचा.

पंडित ने दी थी बनारस जाने की सलाह

विधायक को जब इस बात की जानकारी हुई कि लड़की बनारस में है, तो उन्होंने तुरंत भारतीय जनता पार्टी के बनारस के एक पदाधिकारी को लड़की के पास भेजा. फिर लड़की से फोन पर बातचीत की. लड़की ने बताया कि अचानक उसके पास बहुत से लोग पहुंच गए हैं और वह कुशल है, लेकिन इस लड़की के बनारस जाने की कहानी की शुरूआत, इस बात से हुई थी कि बीते दिनों इसके पिता का निधन हो गया था. किसी पंडित ने परिवार को बताया था कि मृतक की आत्मा की शांति के लिए आपको अलग-अलग ज्योतिर्लिंगों पर जाकर उनके दर्शन करने होंगे.

ये भी पढ़ें:

पेड़ पर लटके थे 3 कंकाल, सतना में मैहर मंदिर के पीछे का मंजर देख श्रद्धालुओं के उड़े होश

विवाहिता से धर्म छिपाकर 10 साल तक किया दुष्कर्म, खुलासा होने पर महिला को जान से मारने की कोशिश

विधायक ने की पीड़ित परिवार की मदद

परिवार ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन तो किए थे, लेकिन लड़की का मन नहीं मान रहा था और वह जिद किए हुई थी कि वह काशी जाकर भगवान विश्वनाथ के दर्शन करेगी. इसके बाद वह रविवार को बिना बताए बनारस की ट्रेन पड़कर बनारस के लिए रवाना हो गई. यह तो गनीमत थी कि सही समय पर उसकी जानकारी लग गई और वह सुरक्षित हाथों में पहुंच गई. लड़की को वापस लाने के लिए जबलपुर से उनके परिवार के लोग बनारस के लिए रवाना हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.