ETV Bharat / state

जाम से निजात दिलाएगा ITMS, सिगनल तोड़ने पर कटेगा ऑटोमैटिक चालान, जानें क्या है ये तकनीक - ITMS developed in Ghaziabad

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

ITMS developed in Ghaziabad: गाजियाबाद में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा. इसके तहत जिले में 41 सिग्नल्स (चौराहों और तिराहों) पर आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे. जिससे जिले में सिग्नल तोड़कर चौराहा पार करने वाली वाहनों का ऑटोमेटिक चालान कटेगा.

86 करोड़ से विकसित हो रहा ITMS
86 करोड़ से विकसित हो रहा ITMS (Etv Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में जाम की विकराल समस्या रहती है. वाहन चालकों को अक्सर जाम में खड़े होकर अपना कीमती वक्त जाया करना पड़ता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को 757 करोड़ की 111 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. सीएम योगी द्वारा इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम योजना का भी शिलान्यास किया गया. गाजियाबाद नगर निगम ने ITMS विकसित किया है. ITMS की लांच होने के बाद गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था कई गुना बेहतर हो जाएगी.

मौजूदा समय में गाजियाबाद में तकरीबन आठ लाख से अधिक वाहन पंजीकृत है. कई इलाकों में जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. विशेष कर ऑफिस टाइम के समय सुबह और शाम में कई इलाकों में जाम की समस्या होती है. ITMS के लॉन्च होने के बाद गाजियाबाद में लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. ITMS योजना योजना लंबे समय से रुकी थी. मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास के बाद अब योजना पर नगर निगम ने काम करने की कवायद शुरू कर दी है.

86 करोड़ से विकसित हो रहा ITMS (etv bharat)

"ITMS योजना काफी समय से रुकी हुई थी. टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है. फिलहाल टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है. टेक्निकल बिड खोली जा चुकी है. अब योजना का मूल्यांकन किया जा रहा है. जो अंतिम चरण में हैं. कुछ दिन में फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी. कॉन्ट्रैक्ट फाइनल होने के बाद धरातल पर काम दिखने लगेगा. कुल 86 करोड़ रुपए की लागत से योजना को धरातल पर उतारा जाएगा."- विक्रमादित्य मलिक, नगर आयुक्त नगर निगम

ITMS रखेगा वाहन चालकों पर नजर: यह सिस्टम गाजियाबाद शहर की जाम की समस्या को खत्म करने के साथ-साथ यातायात नियम का उलंघन करने वाले वाहन चालकों पर पैनी नजर रखेगा. बता दें, गाजियाबाद के 41 सिग्नल्स (चौराहों और तिराहों) पर आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे. यातायात पुलिस द्वारा नगर निगम को 41 सिग्नल्स की सूची उपलब्ध कराई गई है. ITMS तकनीकी रूप से बहुत मजबूत होगा.

अंधेरे में भी देख सकेंगे ये कैमरे: ITMS में रेड लाइट डिटेक्शन सिस्टम (RLVD) होगा जो कि सिग्नल तोड़कर चौराहा पार करने वाली वाहनों का ऑटोमेटिक चालान करेगा. इसमें ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) टेक्नोलॉजी होगी. इसमें लगने वाले कमरे हाई रेजोल्यूशन और नाइट विजन के होंगे, जो 360 डिग्री रोटेट करेंगे.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में जाम की विकराल समस्या रहती है. वाहन चालकों को अक्सर जाम में खड़े होकर अपना कीमती वक्त जाया करना पड़ता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को 757 करोड़ की 111 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. सीएम योगी द्वारा इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम योजना का भी शिलान्यास किया गया. गाजियाबाद नगर निगम ने ITMS विकसित किया है. ITMS की लांच होने के बाद गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था कई गुना बेहतर हो जाएगी.

मौजूदा समय में गाजियाबाद में तकरीबन आठ लाख से अधिक वाहन पंजीकृत है. कई इलाकों में जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. विशेष कर ऑफिस टाइम के समय सुबह और शाम में कई इलाकों में जाम की समस्या होती है. ITMS के लॉन्च होने के बाद गाजियाबाद में लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. ITMS योजना योजना लंबे समय से रुकी थी. मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास के बाद अब योजना पर नगर निगम ने काम करने की कवायद शुरू कर दी है.

86 करोड़ से विकसित हो रहा ITMS (etv bharat)

"ITMS योजना काफी समय से रुकी हुई थी. टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है. फिलहाल टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है. टेक्निकल बिड खोली जा चुकी है. अब योजना का मूल्यांकन किया जा रहा है. जो अंतिम चरण में हैं. कुछ दिन में फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी. कॉन्ट्रैक्ट फाइनल होने के बाद धरातल पर काम दिखने लगेगा. कुल 86 करोड़ रुपए की लागत से योजना को धरातल पर उतारा जाएगा."- विक्रमादित्य मलिक, नगर आयुक्त नगर निगम

ITMS रखेगा वाहन चालकों पर नजर: यह सिस्टम गाजियाबाद शहर की जाम की समस्या को खत्म करने के साथ-साथ यातायात नियम का उलंघन करने वाले वाहन चालकों पर पैनी नजर रखेगा. बता दें, गाजियाबाद के 41 सिग्नल्स (चौराहों और तिराहों) पर आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे. यातायात पुलिस द्वारा नगर निगम को 41 सिग्नल्स की सूची उपलब्ध कराई गई है. ITMS तकनीकी रूप से बहुत मजबूत होगा.

अंधेरे में भी देख सकेंगे ये कैमरे: ITMS में रेड लाइट डिटेक्शन सिस्टम (RLVD) होगा जो कि सिग्नल तोड़कर चौराहा पार करने वाली वाहनों का ऑटोमेटिक चालान करेगा. इसमें ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) टेक्नोलॉजी होगी. इसमें लगने वाले कमरे हाई रेजोल्यूशन और नाइट विजन के होंगे, जो 360 डिग्री रोटेट करेंगे.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.