ETV Bharat / state

आईआरसीटीसी लाया है महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और महेश्वर दर्शन का खास ऑफर, बस करना होगा यह काम - IRCTC Tour Packages

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 7:16 PM IST

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC Air Tour Packages) ने महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और महेश्वर दर्शन के लिए विशेष हवाई टूर पैकेज प्लान किया है. टूर पैकेज में तीन सितारा होटल में खान-पान और ठहरने की व्यवस्था होगी.

अजीत कुमार सिन्हा, रीजनल मैनेजर, आईआरसीटीसी
अजीत कुमार सिन्हा, रीजनल मैनेजर, आईआरसीटीसी (Photo Credit: ETV Bharat)

लखनऊ : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की डिमांड पर लखनऊ से महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ महेश्वर के दर्शन और मांडू भ्रमण के लिए पांच रात और छह दिन का हवाई पैकेज लांच कर रहा है. यह हवाई पैकेज 20 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा.






आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से इंदौर जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था होगी. यात्रा के दौरान इंदौर और उज्जैन में होटल स्टे के साथ इंदौर में खजराना गणेश मंदिर, लालबाग महल, (उज्जैन) में महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, राम घाट (स्वयं और सीधे भुगतान पर), (महेश्वर) में महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्या माता राजगद्दी, राजेश्वरी मंदिर, (नर्मदा नदी पर नौका विहार का आनंद लें) रॉयल घाट पर आरती (स्वयं और सीधे भुगतान पर) और (मांडू) में रानी रूपमती मंडप, जहाजमहल, हिंडोलामहल, इको-पॉइंट, नीलकंठ मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा.




रीजनल मैनेजर अजीत कुमार के मुताबिक एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 46 हजार 900 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 36 हजार 500 रुपये, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 34 हजार 400 रुपये है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 30 हजार 200 रुपये (बेड सहित) और 19 हजार 200 रुपये (बिना बेड के) होगा. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. यात्रा की बुकिंग गोमतीनगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com/Code=NLA97 पर ऑनलाइन कराई जा सकती है. पैकेज की जानकारी लखनऊ में 8287930911/8287930902/7988676189, कानपुर में 8287930927 नंबरों पर संपर्क कर ली जा सकती है.

लखनऊ : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की डिमांड पर लखनऊ से महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ महेश्वर के दर्शन और मांडू भ्रमण के लिए पांच रात और छह दिन का हवाई पैकेज लांच कर रहा है. यह हवाई पैकेज 20 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा.






आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से इंदौर जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था होगी. यात्रा के दौरान इंदौर और उज्जैन में होटल स्टे के साथ इंदौर में खजराना गणेश मंदिर, लालबाग महल, (उज्जैन) में महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, राम घाट (स्वयं और सीधे भुगतान पर), (महेश्वर) में महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्या माता राजगद्दी, राजेश्वरी मंदिर, (नर्मदा नदी पर नौका विहार का आनंद लें) रॉयल घाट पर आरती (स्वयं और सीधे भुगतान पर) और (मांडू) में रानी रूपमती मंडप, जहाजमहल, हिंडोलामहल, इको-पॉइंट, नीलकंठ मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा.




रीजनल मैनेजर अजीत कुमार के मुताबिक एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 46 हजार 900 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 36 हजार 500 रुपये, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 34 हजार 400 रुपये है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 30 हजार 200 रुपये (बेड सहित) और 19 हजार 200 रुपये (बिना बेड के) होगा. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. यात्रा की बुकिंग गोमतीनगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com/Code=NLA97 पर ऑनलाइन कराई जा सकती है. पैकेज की जानकारी लखनऊ में 8287930911/8287930902/7988676189, कानपुर में 8287930927 नंबरों पर संपर्क कर ली जा सकती है.

यह भी पढ़ें : IRCTC Tour Packages: रेलवे के साथ करें अरुणाचल प्रदेश की सैर, जानें कितने रुपये करने होंगे खर्च

यह भी पढ़ें : आईआरसीटीसी ने गोवा के लिए लांच किया हवाई यात्रा पैकेज, तीन सितारा होटल में रहने खाने की व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.