लखनऊ: इन दिनों अफसरशाही में ट्रांसफर और प्रमोशन का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में योगी सरकार ने एक बार फिर से आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. दो जिले फतेहपुर और कुशीनगर के पुलिस कप्तान भी बदले गए है. फतेहपुर में धवल जायसवाल और कुशीनगर में संतोष कुमार मिश्रा की तैनाती हुई है. इसी क्रम में 11 एएसपी और दो डिप्टी एसपी का भी ट्रांसफर हुआ है.
38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के सेनानायक को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में सेनानायक पद पर ट्रांसफर किया गया है. पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण और सुरक्षा), लखनऊ संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पद पर तैनाती दी गई है. पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना मुख्यालय) लखनऊ, अभिषेक यादव को पुलिस अक्षीक्षक रेलवे, प्रयागराज के पद पर तैनाती दी गई है.
इसी तरह पुलिस अधीक्षक फतेहपुर उदय शंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण और सुरक्षा), लखनऊ के पद पर भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल को एसपी फतेहपुर के पद पर तैनाती गई है. पुलिस उपायुक्त, गाजियाबाद शुभम पटेल को पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना मुख्यालय) लखनऊ भेजा गया है. पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के सेनानायक पद पर भेजा गया है. विवेक चंद्र यादव को अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज बनाया गया है. बता दें कि बीते दिनों भी योगी सरकार ने कई आईपीएस अफसरों के अलावा आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया था.
इसी क्रम में योगी सरकार ने 11 एडिशनल एसपी और दो डिप्टी एसपी के भी तबादले किए हैं. अजय कुमार को एएसपी कन्नौज, अशोक कुमार सिंह को एडीसीपी लखनऊ, बलरामाचारी दुबे को एएसपी सुरक्षा अयोध्या, अल्का धर्मराज को एएसपी अभिसूचना क्षेत्रीय मेरठ, दिनेश यादव 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, कुमार रणविजय सिंह मुरादाबाद, अखिलेश भदौरिया फिरोजाबाद, शिवराम यादव पीटीएस मेरठ, श्रीपाल यादव अभिसूचना मुख्यालय, शशि शेखर सिंह एटीएस और सुशील कुमार सिंह को संतकबीरनगर भेजा गया है. जबकि डिप्टी एसपी चंद्रपाल शर्मा को LIU मुरादाबाद और उमेश्वर प्रभात सिंह को गोंडा में तैनाती दी गई है.