सोलन: हाल ही में हिमाचल की राजनीति में चर्चा में रही बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज लंबी छुट्टी के बाद जल्द ही अपना कार्यभार संभाल सकती हैं. आईपीएस अधिकारी ने बीते कल सोमवार को शिमला में निगम बिहार स्थित पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट की है. आईपीएस अधिकारी मंगलवार को भी शिमला में ही थीं.
बीते 6 नवंबर को पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज शिमला गई थीं जिसके बाद वह उसी दिन बद्दी लौटकर वहां से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी अपने घर लौट आई थीं. इस दौरान उन्होंने अपने बद्दी स्थित आवास को भी खाली कर दिया था. इसके बाद उन्होंने चार बार अपनी छुट्टी बढ़ाई थी.
वहीं, अब इल्मा अफरोज ने शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट की है लेकिन अभी यह कह पाना मुश्किल है कि वह कब ड्यूटी ज्वाइन करेंगी. बता दें कि एसपी इल्मा अफरोज के छुट्टी पर जाने के बाद सरकार ने एचपीएस अधिकारी विनोद धीमान को कार्यकारी पुलिस अधीक्षक लगाया था लेकिन अब इल्मा अफरोज के पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने के बाद कब ड्यूटी ज्वाइन करती हैं यह देखने लायक होगा.
फिलहाल क्यों सुर्खियों में थीं इल्मा अफरोज ?
गौरतलब है कि नवंबर के पहले हफ्ते में ही अचानक छुट्टी पर जाने के कारण वो सुर्खियों में आ गई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक स्थानीय विधायक की पत्नी की गाड़ी का चालान काट दिया था जिसका इस्तेमाल खनन गतिविधियों में हो रहा था. जिसकी शिकायत होने के बाद वो छुट्टी पर चली गईं. 7 नवंबर को शिमला में प्रदेशभर के डीसी और एसपी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद इल्मा अफरोज छुट्टी पर चली गई थीं.
एसपी की छुट्टी पर हिमाचल सरकार की सफाई
बद्दी एसपी इल्मा अफरोज के अचानक से छुट्टी पर जाने से सरकार चारों तरफ से सवालों से घिर गई थी. इस पर सरकारी प्रवक्ता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि छुट्टी पर जाने से पहले इल्मा अफरोज अपनी माता के साथ मुख्यमंत्री के साथ शिमला में मिली थीं. उन्होंने अपनी मां की तबियत ठीक नहीं होने का हवाला देकर छुट्टी पर जाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: Ilma Afroz: कुंदरकी से ऑक्सफ़ोर्ड, न्यूयार्क और फिर IPS का सफर, अचानक अवकाश पर जाने के बाद सुर्खियों में ये अफसर