ETV Bharat / state

पूरे आईपीएल में सबको मिला एक इंपेक्ट प्लेयर, एलएसजी को मिले दो मौके - IPL in Lucknow

आईपीएल (IPL in Lucknow) के दौरान इंपेक्ट प्लेयर के रूप में बदलाव के मौके में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम नंबर वन बन गई है. दरअसल आईपीएल में अबतक हर टीम ने कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर एक अतिरिक्त खिलाड़ी का इस्तेमाल किया, लेकिन रविवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए दो अतिरिक्त खिलाड़ियों के इस्तेमाल का मौका मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 7:05 AM IST

लखनऊ : आईपीएल में हर टीम ने इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर एक अतिरिक्त क्रिकेटर का उपयोग किया, मगर लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए दो अतिरिक्त खिलाड़ियों के इस्तेमाल का मौका रविवार को मिला. टीम की ओर से एक कैच लेने के प्रयास में तेज गेंदबाज मोहसिन खान को सिर में चोट लगने पर नियमों के हिसाब से कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह टीम में शामिल हुए और उन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही विकेट भी लिया. इसके बाद में बल्लेबाजी के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इंपेक्ट प्लेयर का भी इस्तेमाल किया.


12वें ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नरैन के एक कैच को लपकने के प्रयास में शार्ट थर्ड मैन पर खड़े एलएसजी के मोहसिन खान अपना सिर जमीन से टकरा बैठे और चोटिल होने के बाद उनको डग आउट में वापस जाना पड़ा. जिसके बाद में नियमों के तहत कनकशन यानी कि सिर में चोट के नियम के तहत लखनऊ को अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलने का मौका मिला. युद्धवीर सिंह जैसे ही गेंदबाजी करने आए उन्होंने पहली ही गेंद पर केकेआर के ए. रघुवंशी को कैच आउट करवा दिया. गौरतलब है कि वर्ष 2023 में आईपीएल के एक मैच के दौरान मुंबई इंडियन को भी बतौर कनकशन रिप्लेसमेंट इशान किशन की जगह विष्णु विनोद को जगह मिली थी. जिसके बाद में कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर युद्धवीर सिंह एलएसजी की टीम में शामिल हो गए.


लखनऊ में पहली बार 200 पार : दो बार 199 और फिर 199 रन का स्कोर बनने के बाद पहली बार लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में किसी टीम ने 200 रन का स्कोर भी बन गया. केकेआर ने यहां 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 235 रन का स्कोर बना दिया. यहां इस सीजन के पहले मुकाबले में लखनऊ ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 199 रन का स्कोर बनाया था. जिसके बाद में एलएसजी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर की टीम ने 199 रन बनाए थे. पहली बार केकेआर ने यहां दो सौ बना कर सर्वाधिक टीम स्कोर का रिकार्ड इकाना स्टेडियम में रविवार को बनाया.



लखनऊ : आईपीएल में हर टीम ने इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर एक अतिरिक्त क्रिकेटर का उपयोग किया, मगर लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए दो अतिरिक्त खिलाड़ियों के इस्तेमाल का मौका रविवार को मिला. टीम की ओर से एक कैच लेने के प्रयास में तेज गेंदबाज मोहसिन खान को सिर में चोट लगने पर नियमों के हिसाब से कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह टीम में शामिल हुए और उन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही विकेट भी लिया. इसके बाद में बल्लेबाजी के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इंपेक्ट प्लेयर का भी इस्तेमाल किया.


12वें ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नरैन के एक कैच को लपकने के प्रयास में शार्ट थर्ड मैन पर खड़े एलएसजी के मोहसिन खान अपना सिर जमीन से टकरा बैठे और चोटिल होने के बाद उनको डग आउट में वापस जाना पड़ा. जिसके बाद में नियमों के तहत कनकशन यानी कि सिर में चोट के नियम के तहत लखनऊ को अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलने का मौका मिला. युद्धवीर सिंह जैसे ही गेंदबाजी करने आए उन्होंने पहली ही गेंद पर केकेआर के ए. रघुवंशी को कैच आउट करवा दिया. गौरतलब है कि वर्ष 2023 में आईपीएल के एक मैच के दौरान मुंबई इंडियन को भी बतौर कनकशन रिप्लेसमेंट इशान किशन की जगह विष्णु विनोद को जगह मिली थी. जिसके बाद में कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर युद्धवीर सिंह एलएसजी की टीम में शामिल हो गए.


लखनऊ में पहली बार 200 पार : दो बार 199 और फिर 199 रन का स्कोर बनने के बाद पहली बार लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में किसी टीम ने 200 रन का स्कोर भी बन गया. केकेआर ने यहां 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 235 रन का स्कोर बना दिया. यहां इस सीजन के पहले मुकाबले में लखनऊ ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 199 रन का स्कोर बनाया था. जिसके बाद में एलएसजी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर की टीम ने 199 रन बनाए थे. पहली बार केकेआर ने यहां दो सौ बना कर सर्वाधिक टीम स्कोर का रिकार्ड इकाना स्टेडियम में रविवार को बनाया.



यह भी पढ़ें : लखनऊ में आईपीएल मुकाबले होंगे, वुमेन आईपीएल मैच नहीं खेले जाएंगे

यह भी पढ़ें : लखनऊ में आईपीएल मैच आज, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मुकाबला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.