भोपाल। अगर आप सार्वजनिक भविष्य निधि पीपीएफ (PPF) व राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली एनपीएस (NPS) में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. पीपीएफ, एनपीएस के अलावा सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वालों को 31 मार्च तक निवेश करना होगा. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपके एकाउंट को फ्रीज किया जाएगा. इन योजनाओं के तहत निर्धारित कम से कम वार्षिक निवेश की शर्त को देखते हुए ये काम करना आवश्यक है. क्योंकि इन खातों को सक्रिय रहना चाहिए.
पीपीएफ व सुकन्या समृद्धि स्कीम के लिए न्यूनतम 500 रुपये
गौरतलब है कि पीपीएफ खाते कि लिए कम से कम 500 रुपए निर्धारित राशि है. जबकि सुकन्या समृद्धि स्कीम के लिए भी 500 रुपये ही निर्धारित राशि है. वहीं, एनपीएस में कम से कम एक हजार रुपये सालभर में जमा करना जरूरी है. खाताधारकों को सलाह दी गई है कि अपना खाता फ्रीज होने से बचाने के लिए 31 मार्च से पहले ये राशि जमा करें. समय रहते अगर आपने ये राशि जमा कर दी तो आपका खाता चलता रहेगा. अगर तय समय पर राशि निवेश करेंगे तो इन योजनाओं के तहत मिलने वाला रिटर्न खासा होगा.
ये खबरें भी पढ़ें... मध्यप्रदेश पर गर्व! सुकन्या समृद्धि में खुले 23 लाख खाते, देश में पहले स्थान पर एमपी |
पीपीएफ में लांग टर्म के बाद निश्चित रिटर्न
बता दें कि पीपीएफ आम लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है. लांग टर्म निवेश व निश्चित रिटर्न पाने के लिए यह बेहतर विकल्प माना जाता है. वहीं, सुकन्या समृद्धि स्कीम लड़कियों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. इसमें कर लाभ तो मिलता ही है, साथ ही चक्रवृद्धि ब्याज भी मिलता है. वहीं, एनपीएस को रिटायरमेंट के बाद निश्चित राशि मिलने का बेहतर विकल्प माना गया है. जानकारों का कहना है कि लंबे समय तक निवेश करके अपना वित्तीय प्रबंधन करके भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है.