मेरठ : जिले में अग्निशमन विभाग में यूं तो प्रवीण कुमार सिपाही के तौर पर तैनात हैं. लेकिन, इस खाकीधारी को न सिर्फ अधिकारी बल्कि उनके साथी और तमाम लोग 'चुलबुल पांडेय' के नाम से पुकारते हैं. प्रवीण कुमार अपनी ड्यूटी के साथ ही फिल्मी दुनिया से भी जुड़े हैं. मशहूर अभिनेता सनी देओल समेत सनी लियोनी और न जाने कितने ही कलाकारों के साथ प्रवीण काम कर चुके हैं. आइए आपको मिलाते हैं इस खास मेहमान से.
ड्यूटी के दौरान फिल्म में काम करने का मिला मौका : ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान में प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्हें अपनी नौकरी से बहुत प्यार है. वह कोशिश करते हैं कि अपनी नौकरी को प्राथमिकता देते हुए और अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने हुनर को भी आगे बढ़ाते रहें. प्रवीण बताते हैं कि मूलरूप से तो वे मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं. फायर डिपार्ट में उन्हें उस समय नौकरी मिली थी, जब यूपी और उत्तराखंड अलग राज्य नहीं बना था. उस वक्त वह हरिद्वार में थे और वहां सनी देओल की अर्जुन पंडित फिल्म की शूटिंग वहां होनी थी. बस यही वह समय था, जब उन्हें न सिर्फ शूटिंग वाले स्थान पर सेवा देने का मौका मिला. बल्कि, अपनी तैनाती के दौरान उनकी सनी देओल से बातचीत भी हुई. जिसके बाद उन्होंने एक छोटा सा रोल ऑफर किया, जिस पर उन्होंने मना नहीं किया. अधिकारियों की स्वीकृति के बाद शूटिंग की और फिल्म में उन्हें छोटी सी भूमिका मिल गई. इसके बाद और भी कई डायरेक्टर जब वहां शूटिंग को आते तो फायर सर्विस की तरफ से उन्हें वहां अग्निशमन विभाग की टीम के साथ जाने का मौका मिलता. कई रोल उन्हें मिले, हालांकि वे छोटे-छोटे होते थे.
सहारनपुर जिले में हुआ ट्रांसफर : प्रवीण ने बताया कि इसके बाद उनका ट्रांसफर सहारनपुर जिले के लिए हो गया. वहां से कुछ दिन के लिए छुट्टी लेकर वह मायानगरी मुंबई गए और वहां उन्होंने कई प्रोजेक्ट किए. जहां पर उन्होंने अलग-अलग कई सीरियल में काम किया, जोकि काफी चर्चित रहे हैं. इसके बाद में ट्रांसफर मेरठ हो गया. मेरठ में उन्हें कई ऐसे अच्छे लोग मिले, जिन्होंने कुछ विषयों पर शॉर्ट फिल्में बनाईं और उसके बाद अवकाश लेकर वे मुंबई गए, वहां सावधान इंडिया समेत और कई धारावाहिकों में उन्हें काम करने का अवसर मिला. अर्जुन पंडित, बंटी बबली, बाज द डेंजर समेत कई बड़ी फिल्मों में उन्हें मौका मिल चुका है. इसके अलावा वह बताते हैं कि उन्होंने सनी लियोनी के साथ वेब सीरीज गैंगस्टर की है. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भी काम किया है. प्रवीण कुमार को अब अपनी अलग पहचान भी मिल चुकी है. विभाग के अधिकारी उनकी एक्टिंग की सराहना कर चुके हैं. यही वजह है कि अलग-अलग अलग मंचों पर इन्हें सम्मानित किया जाता है. प्रवीण कुमार बताते हैं कि विभाग से मिलने वाली सैलरी के अलावा जो पैसा एक्टिंग करके उन्हें मिलता है, उसमें से अधिकांश जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने में खर्च करते हैं.
दर्शकों को काफी पसंद आ रही फिल्म : प्रवीण कहते हैं कि युवाओं से वे यही कहना चाहते हैं कि पहले खुद को एक मुकाम पर ले जाएं और फिर अपने एक्टिंग के शौक को पूरा करने के लिए प्रयत्न करेंगे तो अच्छा रहेगा. चुनौतियां तो जीवन में सभी के सामने हैं लेकिन उन्हें स्वीकारते हुए आगे बढ़ने से मंजिल जरूर मिलती है. प्रवीण ने बताया कि उन्होंने कभी कोई नशा जीवन में नहीं किया. आगे बढ़ने के लिए अथक प्रयास करने ही होंगे. आत्ममूल्यांकन अवश्य हर दिन करें. जो भी करना चाहते हैं, उसे पाने के लिए खूब मेहनत और ईमानदारी से कोशिश करेंगे तो सफलता मिलेगी ही. बीते दिनों ही उनकी कोविड के दौरान के हालातों को लेकर एक फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. उन्होंने बताया कि फ़िल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. वह बताते हैं कि परिवार के सदस्यों के सहयोग के साथ साथ उन्हें उनके अधिकारी सहयोग करते हैं, तभी आज उनकी एक अभिनेता के तौर पर भी पहचान बनी है.
यह भी पढ़ें : संभल में भीषण अग्निकांड : भयंकर लपटों में नष्ट हो गया 15 लाख का सामान, सामने आईं लाइव तस्वीरें
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 2 दिनों से कुल्लू के जंगलों में धधक रही आग, अब तक करोड़ों की वन संपदा खाक