नवादा: शुक्रवार को जिले में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में लोग श्रद्धा के साथ शामिल हुए. 10वीं योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम नगर के आर्य समाज मंदिर के प्रांगण मे आयोजित हुआ. इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने शिरकत करते हुए योग दिवस को सार्थक बनाया.
सांसद विवेक ठाकुर ने किया योगा: यह योग शिविर नवादा सांसद विवेक ठाकुर द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा नेताओं समेत जिले के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. योग दिवस में जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गीता रानी ,डॉ.विमल प्रसाद ,सुधीर सिंह सहित शहर के कई गण्यमान्य नागरिक व आमलोग शामिल हुए. सुबह 06:00 बजे भारत माता की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन कर सांसद विवेक ठाकुर ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.
"करें योग रहें निरोग. भारता का प्रभुत्व पिछले 10 सालों में काफी बढ़ा है, इसमें योग का बहुत बड़ा योगदान है. योग का लोहा पूरी दुनिया ने माना है. इससे भारत का प्रचार प्रसार हो रहा है. पीएम मोदी व्यस्त होने के बावजूद रोज योग करते हैं."- विवेक ठाकुर ,सांसद
लोगों से योगा करने की सांसद ने की अपील: सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि योग करने से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. खड़े होकर किये जाने वाले योग ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन एवं त्रिकोणासन एवं बैठकर किये जाने वाले योग दण्डासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्द्धउष्ट्रासन, शशकासन, वक्रासन आदि योग के बारे में उन्होंने बताया.
'योग से भारत को दुनिया में मिली अलग पहचान': सांसद विवेक ठाकुर ने कहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग के अनेक लाभों के बारे में दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. यह उस प्राचीन भारतीय प्रथा को मान्यता देने का दिन है, जो मानसिक और शारीरिक कल्याण पर केंद्रित है. योग शारीरिक व्यायाम से कहीं आगे जाता है. इसमें मानसिक और आध्यात्मिक पहलुओं को सम्मिलित किया गया है.