शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पीटरहॉफ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई. इसके अलावा रस्साकशी जैसे अनेक कार्यक्रमों द्वारा महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा, 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. लेकिन शिवरात्रि के चलते इसे आज मनाया जा रहा है. आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. महिलाएं आज पायलट के रूप में सेवाएं दे रही हैं. इसके अलावा गृहणी, अधिकारी और हर क्षेत्र में महिला अपना योगदान दे रही है.
उन्होंने कहा सृष्टि में लाने वाली और उसके बाद पालन पोषण करने वाली माता बहनों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाएं शर्मनाक है. जहां पर नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं. यहां पर भी महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को स्टॉल के माध्यम से दर्शाया गया है. जो महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है. महिलाओं के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार ने उन्हें हर माह 1500 रुपए देने का फैसला लिया है और इसे दिया जा रहा है, जो महिलाओं के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.
गौरतबल है कि हिमाचल में महिला दिवस बड़े स्तर पर मनाया जाता है. वर्तमान सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई कदम उठाए हैं. वहीं, लड़कियों की शिक्षा के लिए भी योजनाए बनाई है. महिलाओं को अपराध से बचाने के लिए लिए कड़े कानून बने हैं. पुलिस भी सादे लिबास और खाकी में महिलाओं की सुरक्षा कर रही है.
ये भी पढ़ें: इस सीजन से यूनिवर्सल कार्टन में बिकेगा सेब, बागवानी मंत्री ने किया ऐलान, जल्द जारी होगी एसओपी