जयपुर: भारत में स्टोन इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए कार्यरत संगठन ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम की ओर से किशनगढ़ में दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. 9 से 10 जनवरी को मार्बल एसोसिएशन के सभागार में आयोजित इस सेमिनार में इटली और ईरान के स्टोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ख्यात विशेषज्ञ और देशभर के 500 से अधिक डेलीगेट्स भाग लेंगे.
लघु उद्योग भारती राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष नटवरलाल अजमेरा ने बताया कि ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम (GSTF) की ये सेमिनार अंतरराष्ट्रीय स्टोन टेक्नोलॉजी और डायमेंशनल स्टोन सेक्टर में नवीनतम प्रगति और अभिनव रुझानों पर केंद्रित है. यह डायमेंशनल स्टोन के उपयोगकर्ताओं और उत्पादकों के साथ-साथ प्रौद्योगिकी और मशीनरी आपूर्तिकर्ताओं, आर्किटेक्ट्स, इंजीनियर्स, बिल्डर्स और अन्य हितधारकों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है, ताकि वे सभी प्रतिभागियों के लाभ के लिए सहयोग और अपने ज्ञान को साझा कर सकें.
वहीं, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक ने बताया कि इस सेमिनार में स्टोन क्षेत्र के विशेषज्ञों और प्रतिष्ठित उद्यमियों द्वारा ऑडियो-विजुअल प्रजेंटेशन्स के माध्यम से प्रासंगिक विषयों को शामिल किया जाएगा तो वहीं विपणन, पत्थर के अनुप्रयोग, वास्तुकला उपयोग, अपशिष्ट और पत्थर के स्लरी के उपयोग के नए रुझानों से संबंधित कुछ अन्य क्षेत्रों पर भी फोकस किया जाएगा.
उत्पादों की प्रदर्शनी : सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स और रीको द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के साथ सह-आयोजक के रूप में उद्योग जगत के लीडर्स नई तकनीकी, टिकाऊ प्रथाओं और नवाचारों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आएंगे, जो पत्थर उद्योग के भविष्य को आकार दे रहे हैं. इस कार्यक्रम में स्टोन इण्डस्ट्री से जुड़े 25 से अधिक स्टोन प्रोसेसिंग में उपयोगी विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी. इस सेमिनार का उद्घाटन के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी करेंगे.