चंडीगढ़: शहर में पहला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का जिम्नेशियम हॉल बनने जा रहा है. खेल विभाग ने मनीमाजरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हॉल निर्माण के लिए नए सलाहकार की टीम नियुक्त कर दी है. मनीमाजरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खाली जमीन का उपयोग कर जिम्नेशियम हॉल बनाने का प्रस्ताव खेल विभाग की ओर से चंडीगढ़ प्रशासन को भेजा गया था, जिसकी मंजूरी मिल गई है.
अधिकारियों के अनुसार सलाहकार की रिपोर्ट के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. इस परिसर से जहां आसपास के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा, वहीं नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए भी यह स्टेडियम मददगार साबित होगा.
निर्माण कार्य शुरू : पूर्व सांसद किरण खेर की ओर से उद्घाटन किए गए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पहले कुश्ती और स्विमिंग के इंडोर सुविधा शुरू की गई थी. इसके बाद बची हुई जमीन पर बैडमिंटन कोर्ट बॉस्केटबाल, वॉलीबाल, और 300 मीटर के एथलीट ट्रैक्स बनाने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन अब इसे बदलते हुए शहर का पहला इंटरनेशनल जिम्नेशियम हॉल बनाने का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
पंजाब यूनिवर्सिटी में भी है एक हॉल : अब तक चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में ही जिम्नेशियम हॉल की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन मनीमाजरा में यह दूसरा बड़ा जिम्नेशियम हॉल बनाया जाने वाला है. जहां नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने जारी किए नोटिस, 50 घरों का आबंटन रद्द
इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़ प्रशासन ने इंजीनियरिंग विभाग के कई कर्मचारियों को दिया पदोन्नति का तोहफा