ETV Bharat / state

पूर्णिया में इंटर के छात्र ने किया सुसाइड, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका - पूर्णिया न्यूज

Suicide In Purnea: पूर्णिया में एक इंटरमीडिएट के छात्र ने अपनी जान दे दी है. छात्र के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इधर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पूर्णिया में इंटर के छात्र ने किया सुसाइड, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
पूर्णिया में इंटर के छात्र ने किया सुसाइड, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 12:09 PM IST

पूर्णिया: जिले के सहायक थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित इंजीनियरिंग लॉज में एक युवक के खुदकुशी का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान डगरूआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी मुशफिक के रूप में हुई है. पिछले तीन वर्षों से वह लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

पूर्णिया में छात्र ने किया सुसाइड: मृतक के परिजन को आशंका है कि उसकी हत्या कर खुदकुशी का रूप दिया गया है. स्थानीय के बीच यह भी चर्चा है कि कहीं एक फूल दो माली के चक्कर में यह घटना तो नहीं घटी है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा ने बताया कि मुशफिक पिछले तीन वर्षों से लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

"पढ़ाई का खर्चा समय पर उसे दिया जाता था. 2 दिन पूर्व भी 2 हजार रुपए पढ़ाई के लिए मंगवाया था. कल देर रात पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि उसने खुदकुशी कर ली है."- मोहम्मद रिजवान, मृतक के चाचा

परिजनों को हत्या की आशंका: घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन लॉज पहुंचे तो अपने भतीजे को फंदे से लटका देखा. लेकिन उसके पैर जमीन पर सटे हुए थे. परिजन को आशंका है कि किसी ने हत्या कर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की है. वहीं घटनास्थल पर से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है.

शव के पास से मिला सुसाइड नोट: सुसाइड नोट पर लिखा हुआ है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में है और खुदकुशी कर रहा है. पुलिस को फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. तभी पता चल पाएगा कि यह खुदकुशी है या फिर हत्या का मामला है. फिलहाल स्थानीय थाने की पुलिस शव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है.

"जानकारी मिली है कि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस जब छात्र के रूम में पहुंची तो शव फंदे से झूल रहा था."- ओमप्रकाश यादव, सिपाही

पढ़ें- नवगछिया स्टेशन पर असम के व्यक्ति ने किया सुसाइड का प्रयास, सिपाही की सूझबूझ से बची जान

पूर्णिया: जिले के सहायक थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित इंजीनियरिंग लॉज में एक युवक के खुदकुशी का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान डगरूआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी मुशफिक के रूप में हुई है. पिछले तीन वर्षों से वह लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

पूर्णिया में छात्र ने किया सुसाइड: मृतक के परिजन को आशंका है कि उसकी हत्या कर खुदकुशी का रूप दिया गया है. स्थानीय के बीच यह भी चर्चा है कि कहीं एक फूल दो माली के चक्कर में यह घटना तो नहीं घटी है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा ने बताया कि मुशफिक पिछले तीन वर्षों से लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

"पढ़ाई का खर्चा समय पर उसे दिया जाता था. 2 दिन पूर्व भी 2 हजार रुपए पढ़ाई के लिए मंगवाया था. कल देर रात पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि उसने खुदकुशी कर ली है."- मोहम्मद रिजवान, मृतक के चाचा

परिजनों को हत्या की आशंका: घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन लॉज पहुंचे तो अपने भतीजे को फंदे से लटका देखा. लेकिन उसके पैर जमीन पर सटे हुए थे. परिजन को आशंका है कि किसी ने हत्या कर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की है. वहीं घटनास्थल पर से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है.

शव के पास से मिला सुसाइड नोट: सुसाइड नोट पर लिखा हुआ है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में है और खुदकुशी कर रहा है. पुलिस को फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. तभी पता चल पाएगा कि यह खुदकुशी है या फिर हत्या का मामला है. फिलहाल स्थानीय थाने की पुलिस शव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है.

"जानकारी मिली है कि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस जब छात्र के रूम में पहुंची तो शव फंदे से झूल रहा था."- ओमप्रकाश यादव, सिपाही

पढ़ें- नवगछिया स्टेशन पर असम के व्यक्ति ने किया सुसाइड का प्रयास, सिपाही की सूझबूझ से बची जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.