गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के विभिन्न केंद्रों पर इंटर की परीक्षा दे रही छह छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परीक्षा के दौरान ही पेट दर्द, उल्टी, बेहोशी और चक्कर आने की शिकायत की. जिन्हे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, छात्राओं की तबीयत थकान और तनाव के कारण बिगड़ी थी. कुछ घंटों के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
तनाव के कारण बिगड़ी थी तबीयतः जिले के 27 केंद्रों पर बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है. ऐसे में जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रही कई छात्राओं की तबियत अचानक बिगड़ने लगी. बीमार छात्राओं को परीक्षा केंद्रों के कर्मचारियों ने तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में, डॉक्टरों ने छात्राओं की जांच की और उन्हें आवश्यक दवाएं दी गयी. डॉक्टरों के अनुसार, छात्राओं की तबीयत थकान और तनाव के कारण बिगड़ी थी. छात्राओं को कुछ घंटों के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
डॉक्टर ने दी सलाहः सदर अस्पताल के डॉक्टर विमान केशरी ने बताया की अब तक छह छात्राओं का इलाज किया गया. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं और स्वस्थ भोजन खाएं. उन्हें परीक्षा के दौरान अनावश्यक तनाव से बचने के लिए भी कहा गया है. परीक्षा का बहुत अधिक दबाव होता है, जिसके कारण उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. यह भी महत्वपूर्ण है कि छात्र परीक्षा को लेकर अनावश्यक तनाव ना लें. उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः Inter Exam से एक दिन पहले भरपूर नींद क्यों है जरूरी, लास्ट मिनट पर काम आएंगे ये टिप्स
इसे भी पढ़ेंः लेट से पहुंचने पर नहीं दे सके परीक्षा, छपरा के गंगा सिंह कॉलेज पर इंटर परीक्षार्थियों का बवाल