मेरठ : दुबई से तस्करी कर लाए गए 20 लाख के सोने के गबन मामले की छानबीन में पुलिसकर्मियों ने 8 लाख रुपये की वसूली कर ली. मामला पुलिस के आलाधिकारियों तक पहुंचा तो कार्रवाई की गई. फिलहाल लिसाड़ी गेट थाने के दरोगा महेंद्र, सिपाही विकास और ओमवीर को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही आरोपी पुलिसकर्मियों की विभागीय सहित पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. सोना लेकर फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है.
आरोप है कि मेरठ के लोहियानगर के अहमदनगर निवासी सलमान ने दुबई से करीब 20 लाख रुपये का सोना मेरठ मंगाया था. सलमान ने एयरपोर्ट पर डिलीवरी के लिए अहमद नगर निवासी समीर को भेजा था. मोटी रकम कमाने का समीर के मन में लालच आ गया. वह सोना एयरपोर्ट से लेकर फरार हो गया. इधर, सलमान ने समीर के परिवार पर दबाव बनाया.
इस मामले को लेकर दोनों परिवारों के जिम्मेदारों की बैठक भी हुई. पुलिस के मुताबिक तय हुआ कि समीर का भाई शाहिद सलमान को 9 लाख रुपये हर्जाना देगा. पंचायत में सलमान को तीन लाख रुपये दे दिए गए. बाकी के छह लाख रुपये किस्तों में देने की बात तय हुई. इसकी जानकारी लिसाड़ीगेट थाने में तैनात दरोगा महेंद्र, सिपाही विकास और ओमवीर को मुखबिर से मिल गई. आरोप है कि तीनों पुलिसकर्मी 30 अक्तूबर को शाहिद को उठाकर थाने ले आए. 31 अक्तूबर की रात दो लाख रुपये वसूल कर शाहिद को छोड़ दिया.
मंगलवार सुबह आरोपी पुलिसकर्मियों ने सलमान को उसके घर से उठाया. सलमान को थाने में बंद रखा. उसकी जमकर पिटाई का भी आरोप है. इसके बाद व्हाट्सएप कॉल पर समीर से बात कराई गई. सलमान से कहलवाया गया कि वह समीर के भाई शाहिद से छह लाख नहीं लेगा. यह रकम पुलिस के पास पहुंच गई.
इसके बाद सलमान के परिजन एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के पास पहुंचे. जब परिजनों ने पूरे प्रकरण की जानकारी दी तो सलमान को थाने से छोड़ा गया. थाने से बाहर आने पर सलमान ने शरीर पर चोट के निशान दिखाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही छह लाख वसूली का आरोप लगाया. इस मामले में जिस समीर पर तस्करी के सोने लेकर भागने का आरोप है, वह अभी फरार है. जबकि सोने का भी कुछ पता नहीं चला है. आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही सलमान की भी जांच कराई जा रही है.
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है प्रकरण की जांच सीओ से कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जो भी जांच में आएगा, उसके अनुरूप कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें : सनातन धर्म में एंट्री; मेरठ के 30 हिंदू परिवार 90 दिन बने रहे ईसाई, फिर कर ली वापसी