जैसलमेर. भारत पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में ईआरटी के एक कमांडो के सिर पर गोली लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें जैसलमेर से जोधपुर के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्बुलेंस के जरिए ले जाया गया है.
जोधपुर रेफर किया गया : पुलिस के अनुसार जोधपुर से जैसलमेर आने के दौरान जैसलमेर से करीब 20 किलोमीटर पहले बस में कमांडो को गोली लगी थी, जो सिर के आर-पार हो गई थी. इसके बाद बेहद गम्भीर हालात में कमांडो को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर चिकित्सालय लाया गया. यहां उपचार के बाद कमांडो की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित ईआरटी के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली.
पढ़ें. बजरी माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी घायल
4 यूनिट खून चढ़ाया गया है : घायल कमांडो दिनेश कुमार पुत्र मालाराम सांचौर जिले के चितलवाना तहसील के निवासी बताए जा रहे हैं. दिनेश कुमार पुलिस की ईआरटी स्पेशल फोर्स में तैनात हैं. पुलिस कमांडो को तुरंत जोधपुर अस्पताल पहुंचाने के लिए जैसलमेर से जोधपुर के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और एम्बुलेंस के जरिए ले जाया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक चौधरी खुद भी जोधपुर के लिए रवाना हुए हैं. इससे पहले जवाहिर अस्पताल में उपचार के दौरान घायल कमांडो को 4 यूनिट खून चढ़ाया गया है. 1 यूनिट खून चढ़ाते हुए एम्बुलेंस से ले जाया जा रहा है. इसके साथ ही 2 यूनिट खून अलग से एम्बुलेंस में रखा गया है.
बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति के 13 और 14 जून को प्रस्तावित दो दिवसीय दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के मद्देनजर जोधपुर से एक बस में 10 ईआरटी के कमांडो को जैसलमेर ले जाया जा रहा था. इस दौरान बस में कामांडो को गोली लग गई. हालांकि, अब तक गोली लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.