नई दिल्ली/नोएडा: शारदीय नवरात्र के शुरू होने के साथ ही नोएडा पुलिस की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया गया है. मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत शनिवार को महिला बीट अधिकारियों द्वारा स्थानीय महिलाओं को महिला सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. महिला पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग स्कूलों, कॉलेजों, गांवों, सोसायटियों, लेबर कॉलोनियों और बाजारों में जाकर महिलाओं एवं बच्चियों को एकत्र किया. इस दौरान उनसे वार्तालाप करते हुए महिला सशक्तिकरण अभियान और महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई.
लैंगिक अपराधों से बचाव के बारे में दी गई जानकारी
शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे मिशन शक्ति 5.0, शुभ मंगल योजना के साथ ही विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम एवं उनसे बचाव के बारे में भी जागरूक किया गया. महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस कम्युनिटी प्रोग्राम के दौरान उपस्थित महिलाओं और बच्चियों को पोश एक्ट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई एवं लैंगिक अपराधों से बचाव के बारे में बताया गया. महिला सुरक्षा टीम द्वारा महिलाओं को मिशन शक्ति के पंपलेट वितरित किए गए. इसके साथ ही उनको महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930, आपातकालीन सेवा-112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181 के बारे में जानकारी दी गई.
किसी परेशानी में होने पर पहले हेल्पलाइन नंबर मिलाएं
इस अभियान के दौरान महिलाओं को समझाया गया कि वे कार्यस्थल, स्कूल, कॉलेज पर होने वाले लैंगिक अपराध या घरेलू हिंसा के अपराध को चुपचाप बर्दाश्त न करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें, जिससे त्वरित सहायता प्रदान की जा सके.
ये भी पढ़ें: जेएनयू में महिला सुरक्षा को लेकर शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर उठाए सवाल, जल्दी कार्रवाई की मांग