ETV Bharat / state

दोस्तों के बाहर निकालने पर युवक ने मानव तस्करी की दी झूठी सूचना, पुलिस ने किया खुलासा - FALSE REPORTS OF HUMAN TRAFFICKING

हरिद्वार में पुलिस को मानव तस्करी की गलत सूचना देना पड़ा भारी, पुलिस ने सिखाया सबक

FALSE REPORTS OF HUMAN TRAFFICKING
कॉन्सेप्ट इमेज (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 14 hours ago

हरिद्वार: न्यू ईयर के मद्देनजर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर है और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार देर रात पुलिस को रानीपुर क्षेत्र स्थित एक होटल में मानव तस्करी की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और होटल में छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान पुलिस को होटल के हॉल में दिल्ली और हरियाणा से आए 10 युवक-युवतियां शराब का सेवन करते हुए मिले. पूछताछ में पता चला कि सभी आपस में दोस्त हैं और हरिद्वार घूमने के लिए आए थे. मौज-मस्ती के दौरान शराब के नशे में उनके बीच विवाद हुआ, जिसके चलते समूह में से एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को मानव तस्करी की झूठी सूचना दे दी.

पुलिस ने युवक-युवतियों का मेडिकल परीक्षण कराकर पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया. साथ ही, मौके पर मौजूद दो फोर व्हीलर वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम (MV एक्ट) के तहत सीज कर दिया. होटल के मालिक पर भी पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया गया और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना करने की सख्त हिदायत दी गई.

पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून व्यवस्था में खलल डालने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. हरिद्वार पुलिस ने सभी होटल संचालकों और पर्यटकों को सख्त हिदायत दी है कि वे नियमों का पालन करें और नव वर्ष के दौरान किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि से बचें. रानीपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.

कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पार्टी के दौरान दोस्तों ने अपने एक साथी को बाहर निकाल दिया. नाराज होकर उसने बाहर से पुलिस को कॉल की और बताया कि होटल में देह व्यापार चल रहा है. पुलिस जब होटल में पहुंची तो सभी दोस्त शराब पीते मिले. उन्होंने बताया कि आरोपियों के साथ-साथ होटल संचालक का भी चालान किया गया है.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार: न्यू ईयर के मद्देनजर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर है और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार देर रात पुलिस को रानीपुर क्षेत्र स्थित एक होटल में मानव तस्करी की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और होटल में छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान पुलिस को होटल के हॉल में दिल्ली और हरियाणा से आए 10 युवक-युवतियां शराब का सेवन करते हुए मिले. पूछताछ में पता चला कि सभी आपस में दोस्त हैं और हरिद्वार घूमने के लिए आए थे. मौज-मस्ती के दौरान शराब के नशे में उनके बीच विवाद हुआ, जिसके चलते समूह में से एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को मानव तस्करी की झूठी सूचना दे दी.

पुलिस ने युवक-युवतियों का मेडिकल परीक्षण कराकर पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया. साथ ही, मौके पर मौजूद दो फोर व्हीलर वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम (MV एक्ट) के तहत सीज कर दिया. होटल के मालिक पर भी पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया गया और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना करने की सख्त हिदायत दी गई.

पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून व्यवस्था में खलल डालने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. हरिद्वार पुलिस ने सभी होटल संचालकों और पर्यटकों को सख्त हिदायत दी है कि वे नियमों का पालन करें और नव वर्ष के दौरान किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि से बचें. रानीपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.

कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पार्टी के दौरान दोस्तों ने अपने एक साथी को बाहर निकाल दिया. नाराज होकर उसने बाहर से पुलिस को कॉल की और बताया कि होटल में देह व्यापार चल रहा है. पुलिस जब होटल में पहुंची तो सभी दोस्त शराब पीते मिले. उन्होंने बताया कि आरोपियों के साथ-साथ होटल संचालक का भी चालान किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.