ETV Bharat / state

यूनुस पटेल ने मीडिया के सामने बताया अक्षय कांति का सच, बोले-जेल पहुंचाकर ही लूंगा दम - YUNUS PATEL TOLD AKSHAY KANTI TRUTH

अक्षय कांति बम के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे शिकायतकर्ता यूनुस पटेल पहली बार मीडिया के सामने आए. न्यायपालिका को धन्यवाद देते हुए कहा कि अक्षय और उसके पिता को जेल पहुंचाकर ही रहूंगा.

Yunus Patel Told Truth Akshay Kanti
यूनुस पटेल ने न्यायपालिका को दिया धन्यवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 8:00 PM IST

Updated : May 12, 2024, 8:07 PM IST

यूनुस पटेल आए मीडिया के सामने (ETV Bharat)

इंदौर। इंदौर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे और भाजपा का दामन थामने वाले अक्षय कांति बम की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में उनके खिलाफ कई सालों से कानूनी लड़ाई लड़ने वाले यूनुस पटेल पहली बार मीडिया के सामने आए और पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए कहा कि अक्षय और उनके पिता को जेल पहुंच कर ही दम लूंगा.

'करोड़ों रुपये की जमीन हड़पकर पहुंचाया था जेल'

अक्षय कांति बम और उनके पिता के खिलाफ 307 के मामले में 17 साल बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस के द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया. वहीं कोर्ट में उपस्थित नहीं होने के कारण दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है. 17 सालों से अक्षय कांति बम के खिलाफ विभिन्न जगहों पर शिकायत करने वाले यूनुस पटेल गुड्डू इस पूरे मामले में अब सामने आए हैं. उनका कहना है कि "वह 17 सालों से बम परिवार परेशान हैं. पहले उनसे पारिवारिक संबंध हुआ करते थे लेकिन इसी दौरान उन्होंने छल कपट कर हमारी करोड़ों रुपये की जमीन कुछ रूपयो में हथिया ली और उसके बाद मुझ पर झूठा लूट का प्रकरण दर्ज करवाकर मुझे जेल पहुंचा दिया."

'न्यायपालिका पर मुझे पूरा विश्वास'

यूनुस पटेल ने कहा कि "पिछले कई सालों से अक्षय बम और उनके पिता कांति बम के खिलाफ विभिन्न जगहों पर शिकायतें कर रहा हूं. अब न्यायपालिका पर मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से न्यायपालिका ने मुझे सुना और उसके बाद अक्षय बम और उनके पिता कांति बम की गिरफ्तारी को लेकर वारंट जारी किया है, यह काफी अच्छा है और मुझे अब न्याय की उम्मीद है." इस दौरान यूनुस पटेल ने न्यायपालिका की कार्य प्रणाली पर संतुष्टि जाहिर करते हुए धन्यवाद भी दिया.

'अक्षय कांति और पिता को जेल पहुंचाकर लेंगे दम'

यह जानकारी सामने आ रही है कि गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अक्षय कांति बम ने इंदौर हाई कोर्ट में राहत को लेकर याचिका लगाई है. जिस पर 15 मई को सुनवाई होनी है. इस पर यूनुस पटेल का कहना है कि "वह भी हाईकोर्ट जाकर आपत्ति लेंगे और निश्चित तौर पर हाईकोर्ट हमें सुनेगा और अक्षय और उनके पिता कांति बम को जेल पहुंचाकर दम लेंगे."

ये भी पढ़ें:

अक्षय कांति ने बताया गिरफ्तारी वारंट का सच, कांग्रेस पर बोले-जहां पराक्रम न दिखा पाएं वो युद्ध कैसा

कांग्रेस को झटका देकर बीजेपी में आए अक्षय कांति बम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

'किसी बीजेपी नेता का नहीं आया फोन'

यूनुस पटेल से जब पूछा गया कि अक्षय कांति बम अब बीजेपी में शामिल हो गए तो कहीं न कहीं राजीनामे को लेकर कुछ बीजेपी नेताओं के फोन आ रहे होंगे तो उनका कहना है कि "यह हमारा व्यक्तिगत मामला है वैसे अभी तक तो किसी भी बीजेपी नेता का फोन नहीं आया और उसके लिए कोई फोन भी नहीं लगाएगा. इस दलबदलू को सभी जानते हैं."

यूनुस पटेल आए मीडिया के सामने (ETV Bharat)

इंदौर। इंदौर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे और भाजपा का दामन थामने वाले अक्षय कांति बम की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में उनके खिलाफ कई सालों से कानूनी लड़ाई लड़ने वाले यूनुस पटेल पहली बार मीडिया के सामने आए और पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए कहा कि अक्षय और उनके पिता को जेल पहुंच कर ही दम लूंगा.

'करोड़ों रुपये की जमीन हड़पकर पहुंचाया था जेल'

अक्षय कांति बम और उनके पिता के खिलाफ 307 के मामले में 17 साल बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस के द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया. वहीं कोर्ट में उपस्थित नहीं होने के कारण दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है. 17 सालों से अक्षय कांति बम के खिलाफ विभिन्न जगहों पर शिकायत करने वाले यूनुस पटेल गुड्डू इस पूरे मामले में अब सामने आए हैं. उनका कहना है कि "वह 17 सालों से बम परिवार परेशान हैं. पहले उनसे पारिवारिक संबंध हुआ करते थे लेकिन इसी दौरान उन्होंने छल कपट कर हमारी करोड़ों रुपये की जमीन कुछ रूपयो में हथिया ली और उसके बाद मुझ पर झूठा लूट का प्रकरण दर्ज करवाकर मुझे जेल पहुंचा दिया."

'न्यायपालिका पर मुझे पूरा विश्वास'

यूनुस पटेल ने कहा कि "पिछले कई सालों से अक्षय बम और उनके पिता कांति बम के खिलाफ विभिन्न जगहों पर शिकायतें कर रहा हूं. अब न्यायपालिका पर मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से न्यायपालिका ने मुझे सुना और उसके बाद अक्षय बम और उनके पिता कांति बम की गिरफ्तारी को लेकर वारंट जारी किया है, यह काफी अच्छा है और मुझे अब न्याय की उम्मीद है." इस दौरान यूनुस पटेल ने न्यायपालिका की कार्य प्रणाली पर संतुष्टि जाहिर करते हुए धन्यवाद भी दिया.

'अक्षय कांति और पिता को जेल पहुंचाकर लेंगे दम'

यह जानकारी सामने आ रही है कि गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अक्षय कांति बम ने इंदौर हाई कोर्ट में राहत को लेकर याचिका लगाई है. जिस पर 15 मई को सुनवाई होनी है. इस पर यूनुस पटेल का कहना है कि "वह भी हाईकोर्ट जाकर आपत्ति लेंगे और निश्चित तौर पर हाईकोर्ट हमें सुनेगा और अक्षय और उनके पिता कांति बम को जेल पहुंचाकर दम लेंगे."

ये भी पढ़ें:

अक्षय कांति ने बताया गिरफ्तारी वारंट का सच, कांग्रेस पर बोले-जहां पराक्रम न दिखा पाएं वो युद्ध कैसा

कांग्रेस को झटका देकर बीजेपी में आए अक्षय कांति बम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

'किसी बीजेपी नेता का नहीं आया फोन'

यूनुस पटेल से जब पूछा गया कि अक्षय कांति बम अब बीजेपी में शामिल हो गए तो कहीं न कहीं राजीनामे को लेकर कुछ बीजेपी नेताओं के फोन आ रहे होंगे तो उनका कहना है कि "यह हमारा व्यक्तिगत मामला है वैसे अभी तक तो किसी भी बीजेपी नेता का फोन नहीं आया और उसके लिए कोई फोन भी नहीं लगाएगा. इस दलबदलू को सभी जानते हैं."

Last Updated : May 12, 2024, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.