इंदौर. अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya ram mandir) के दर्शन के लिए जाने की इच्छा रखने वाले इंदौरवासियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस (Indigo) ने इंदौर से वाराणसी और वाराणसी से इंदौर के लिए सीधा उड़ान शुरू कर दी है. इसे लेकर इंडिगो ने अपना शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
ऐसा रहेगा इंदौर-वाराणसी फ्लाइट का शेड्यूल
इंडिगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह डेली फ्लाइट 31 मार्च से शुरू हो रही है जो इंदौर से सुबह 8:25 पर रवाना होकर 10:40 पर वाराणसी पहुंचेगी. वहीं वाराणसी से इंदौर के लिए फ्लाइट रात 8:05 पर उड़ान भरकर 10:15 बजे रात इंदौर पहुंचेगी. मध्य प्रदेश टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के मुताबिक देशभर से श्रद्धालु अयोध्या के भगवान राम मंदिर दर्शन के लिए जाना चाहते हैं. इनमें बड़ी संख्या इंदौर के श्रद्धालुओं की है.
Read more - इंदौर रेलवे स्टेशन देगा एयरपोर्ट को मात, 7 मंजिला नए टर्मिनल में होगी 26 लिफ्ट 17 एस्केलेटर |
इंडिगो को इस फ्लाइट से होगा ज्यादा फायदा
हाल ही में इंदौर से नागरिक उड्डयन मंत्रालय से सीधी फ्लाइट की मांग भी की गई थी. इसी बीच इंडिगो एयरलाइंस ने सबसे पहले इंदौर से वाराणसी के लिए आखिरकार अपना शेड्यूल जारी कर दिया है. जाहिर है 31 मार्च से शुरू होने वाली इंदौर वाराणसी एयर फ्लाइट के लिए बुकिंग भी जल्दी शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मुताबिक फिलहाल इंदौर वाराणसी का रूट भी काफी व्यस्ततम रहने वाला है, जो इंडिगो एयरलाइंस के लिए फायदे का सौदा है. इधर इंदौर में भी श्रद्धालुओं ने इस फ्लाइट के शुरू होने पर खासी खुशी जताई है.