इंदौर: हर कार्यक्रम में अपने खास अंदाज और नाच गाने के लिए चर्चित कैलाश विजयवर्गीय आज पहली बार वाल्मीकि समाज के आराध्य देव वीर गोगादेव जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में छड़ी निशान के साथ घूमते नजर आए. स्थानीय नरसिंह वाटिका में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वाल्मीकि समाज के आराध्य देव वीर गोगादेव का पूजन किया. इस दौरान विजयवर्गीय के साथ राज्यसभा सांसद व वाल्मीकि पीठ के पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज भी मौजूद थे.
हिंदू समाज की एकता का दिया संदेश
गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब विजयवर्गीय ने वाल्मीकि समाज के पारंपरिक कार्यक्रम में इस तरह हिस्सा लिया है. दरअसल, विजयवर्गीय ने बीते कुछ दिन पहले ही वीर गोगादेव के मुगलों से संघर्ष में योगदान का उल्लेख किया था. कैलाश विजयवर्गीय ने बता की गोगादेव ने हिंदू समाज को संगठित होने का संदेश दिया था. गुरुवार को गोगादेव के जन्मोत्सव कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सम्मिलित हुए.
आज वाल्मीकि समाज के आराध्य देव, श्रद्धा एवं विश्वास के प्रतीक श्री वीर गोगा देव जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में इंदौर में आयोजित छड़ी (निशान) पूजन में सहभागिता कर स्वजनों से भेंट की।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) August 22, 2024
शौर्य की प्रतिमूर्ति श्री गोगा जी महाराज का संपूर्ण जीवन सेवा की मिसाल है। सर्वधर्म… pic.twitter.com/w7wsDeIf1d
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया पूजन
वाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित गोगादेव जन्मोत्सव कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय बाकायदा छड़ी निशान को भी थामा और झूमते हुए उसका पूजन भी किया. इस दौरान विजयवर्गीय ने गोगादेव महाराज को शौर्य के प्रति मूर्ति बताते हुए कहा कि, ''सर्व धर्म सम्मान की भावना के तहत इस तरह के आयोजन समाज के लिए प्रेरणादाई हैं.''
यहां पढ़ें... 'देश में 30 साल बाद बनेंगे गृह युद्ध के हालात', बढ़ती आबादी पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान खटमल मच्छर का पॉलिटिकल पॉवर, कैलाश विजयवर्गीय और सज्जन वर्मा भिड़े तो इनकी निकल पड़ी |
गोगादेव जन्मोत्सव कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद व वाल्मीकि पीठ के पीठाधीश्वर उमेशनाथ महाराज, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण केसरी, अशोक चौहान चांदू, एमआईसी अश्विनी शुक्ल, बबलू वैध, संदीप पथरोड़ आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध जन सहित कई लोग उपस्थित हुए. समाज के लोगों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया. साथ ही मंत्री जी ने भी लोगों का अभार जताया.