इंदौर। इंदौर जिले व आसपास से गायों की तस्करी लगातार हो रही है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में कंटेनर को पकड़ा. इसमें गाय व बछड़े भरे थे. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कंटेनर को पुलिस को सौंपा है. पुलिस ने पूरे मामले में पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि इन गायों को हैदराबाद सहित अन्य जगहों पर ले जाया जा रहा था. कंटेनर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कंटेनर से बरामद गायों व बछड़ों को गौशाला भेजा
तेजाजी नगर पुलिस ने कंटेनर में भरी गाय व बछड़ों का रेस्क्यू कर गौशाला भेजा. कंटेनर में मौजूद अफजल शाजापुर का रहने वाला है. इसके साथ ही लखन पंडित को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है. बता दें कि आरोपी अपने कंटेनर में अवैध तरीके से एक हथियार भी लेकर चल रहे थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी गाय और बछड़ों को सही सलामत ले जाने के लिए किसी भी हरकत को अंजाम दे सकते थे. आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी है.
इंदौर से हैदराबाद हो रही है गायों की तस्करी
पता चला है कि गाय और बछड़ों को हैदराबाद सहित कई जगहों पर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. हैदराबाद सहित अन्य जगहों पर ये किन लोगों को ये गाय और बछड़े देने जा रहे थे, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही ये कहां से इतनी बड़ी तादाद में गाय ओर गाय बछड़ों को लाए थे, इसके बारे में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.