ETV Bharat / state

देश की सबसे क्लीन सिटी इंदौर के एयरपोर्ट को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय दर्जा! इसके बाद इन सुविधाओं में होगी बढ़ोत्तरी - shankar lalwani meet Ram Mohan - SHANKAR LALWANI MEET RAM MOHAN

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने सिविल एविएशन मिनिस्टर किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की. उन्होंने मंत्री से इंदौर के बारे में चर्चा की और यहां की हवाई सुविधाओं का विस्तार करने का आग्रह किया. जिस पर मंत्री ने इंदौर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने संबंधी आश्वासन दिया.

SHANKAR LALWANI MEET RAM MOHAN
शंकर लालवानी ने केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू से की मुलाकात (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 3:02 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 3:10 PM IST

इंदौर। एयर ट्रैफिक के लिहाज से प्रदेश में सबसे ज्यादा उड़ान संख्या वाले इंदौर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने की कवायद शुरू हो गई है. फिलहाल इंदौर से दुबई के लिए इंटरनेशनल कनेक्टिविटी है, लेकिन कस्टम और अन्य औपचारिकताओं के लिए इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने की मांग लगातार हो रही है.

INDORE AIRPORT INTERNATIONAL STATUS
इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने की कवायद (Etv Bharat)

नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले लालवानी

पिछले मंत्रिमंडल में इंदौर सांसद शंकर लालवानी द्वारा यही मांग तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष रखी गई थी. जिसे प्रक्रिया में लिया गया था. हालांकि अब नए मंत्रिमंडल में फिर सांसद शंकर लालवानी ने सिविल एविएशन मिनिस्टर किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर इंदौर एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाने के मामले में विस्तृत चर्चा की है. प्रमुख रूप से इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने का आग्रह किया गया है.

हवाई सुविधाओं का विस्तार करने का आग्रह

हालांकि सांसद लालवानी का दावा है कि मंत्री नायडू ने उन्हें इंदौर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने संबंधी आश्वासन दिया कि पूरी प्राथमिकता से यह कार्य किया जाएगा. लालवानी के मुताबिक, उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से नया टर्मिनल भवन बनाने के काम में तेजी लाने का आग्रह किया. साथ ही पैरेलल टैक्सी-वे जल्द बनाने की मांग की. सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि, ''उन्होंने नए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर लगातार बढ़ते हुए इंदौर के बारे में चर्चा की और यहां की हवाई सुविधाओं का विस्तार करने का आग्रह किया.''

Also Read:

भोपाल से जबलपुर पहुंचा पीएम श्री वायु सेवा एयरक्राफ्ट तो किया अनोखे ढंग से स्वागत - MP Air service big cities

अब इंदौरवासियों के लिए आसान होंगे रामलला के दर्शन, इंदौर से अयोध्या सीधी उड़ान की मांग

Indore Airport: एक दिन में 10 हजार से अधिक यात्रियों ने भरी उड़ान, बना रिकॉर्ड

समय पर पूरी होंगी मांगें

वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने कहा ''देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के लिए सभी मांगों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.'' सांसद लालवानी ने उन्हें जानकारी दी कि अपने पिछले कार्यकाल में तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर इंदौर के नए टर्मिनल भवन की प्रक्रिया को तेज किया था. वहीं पैरेलल टैक्सवे बनाने की मांग भी की थी जिसकी अभी टेंडर प्रक्रिया चल रही है. सांसद लालवानी ने मंत्री नायडू को इंदौर आने का आमंत्रण भी दिया है.

इंदौर। एयर ट्रैफिक के लिहाज से प्रदेश में सबसे ज्यादा उड़ान संख्या वाले इंदौर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने की कवायद शुरू हो गई है. फिलहाल इंदौर से दुबई के लिए इंटरनेशनल कनेक्टिविटी है, लेकिन कस्टम और अन्य औपचारिकताओं के लिए इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने की मांग लगातार हो रही है.

INDORE AIRPORT INTERNATIONAL STATUS
इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने की कवायद (Etv Bharat)

नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले लालवानी

पिछले मंत्रिमंडल में इंदौर सांसद शंकर लालवानी द्वारा यही मांग तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष रखी गई थी. जिसे प्रक्रिया में लिया गया था. हालांकि अब नए मंत्रिमंडल में फिर सांसद शंकर लालवानी ने सिविल एविएशन मिनिस्टर किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर इंदौर एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाने के मामले में विस्तृत चर्चा की है. प्रमुख रूप से इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने का आग्रह किया गया है.

हवाई सुविधाओं का विस्तार करने का आग्रह

हालांकि सांसद लालवानी का दावा है कि मंत्री नायडू ने उन्हें इंदौर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने संबंधी आश्वासन दिया कि पूरी प्राथमिकता से यह कार्य किया जाएगा. लालवानी के मुताबिक, उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से नया टर्मिनल भवन बनाने के काम में तेजी लाने का आग्रह किया. साथ ही पैरेलल टैक्सी-वे जल्द बनाने की मांग की. सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि, ''उन्होंने नए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर लगातार बढ़ते हुए इंदौर के बारे में चर्चा की और यहां की हवाई सुविधाओं का विस्तार करने का आग्रह किया.''

Also Read:

भोपाल से जबलपुर पहुंचा पीएम श्री वायु सेवा एयरक्राफ्ट तो किया अनोखे ढंग से स्वागत - MP Air service big cities

अब इंदौरवासियों के लिए आसान होंगे रामलला के दर्शन, इंदौर से अयोध्या सीधी उड़ान की मांग

Indore Airport: एक दिन में 10 हजार से अधिक यात्रियों ने भरी उड़ान, बना रिकॉर्ड

समय पर पूरी होंगी मांगें

वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने कहा ''देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के लिए सभी मांगों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.'' सांसद लालवानी ने उन्हें जानकारी दी कि अपने पिछले कार्यकाल में तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर इंदौर के नए टर्मिनल भवन की प्रक्रिया को तेज किया था. वहीं पैरेलल टैक्सवे बनाने की मांग भी की थी जिसकी अभी टेंडर प्रक्रिया चल रही है. सांसद लालवानी ने मंत्री नायडू को इंदौर आने का आमंत्रण भी दिया है.

Last Updated : Jun 28, 2024, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.